Posts

Showing posts from October 6, 2018

इन्वेस्टर्स समिट की अन्तिम तैयारियों का निरीक्षण

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अन्तर्राष्टीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट की अन्तिम तैयारियों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने सम्बन्धित अधिकारियों को सभी तैयारियां ससमय व सुव्यवस्थित पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निवेशकों व प्रतिभागियों के सहयोग, सुविधा व सहायता हेतु सभी व्यवस्थाएं चाक-चैबन्द की जाए।    मीडिया से अनौपचारिक बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत  ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा उद्यमियों को उद्योगो के अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराने का परिणाम है कि बड़ी संख्या में उद्यमी राज्य में निवेश के इच्छुक है। निवेशकों द्वारा राज्य में नए उद्योगों की स्थापना व पुराने व स्थानीय उद्यमों के विस्तार से बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर खुलेंगे व पलायन पर प्रभावी अंकुश लगेगा। उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट ऐतिहासिक है। हमारे पास लगातार निवेशक आ रहे हैं। पंजीकरण निरन्तर बढ़ते जा रहे हैं। यह निवेश राज्य के विकास व प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।   इस अवसर पर मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, डीजीपी अनिल रतूड़...

इंजीनियर एम विश्वेश्वरैया टनल का लोकापर्ण

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-72 ए में मां डाट काली मंदिर के समीप 2 लेन इंजीनियर एम विश्वेश्वरैया टनल का विधिवत लोकापर्ण किया। भारत रत्न इंजीनियर एम0 विश्वेश्वरैया टनल की लम्बाई 340 मीटर (5 मीटर दोनो ओर पोर्टल सहित), ऊंचाई 5.50 मीटर, टनल के केरिज वे की चैड़ाई 7.50 मीटर, टनल का फुटपाथ दोनों ओर 1.50 मीटर चैड़े है। टनल से देहरादून की ओर पहुॅंच मार्ग 255 मीटर व सहारनपुर की ओर पहुॅंच मार्ग 205 मीटर है। टनल का निर्माण कार्य निर्धारित समय से 08 माह पूर्व पूर्ण हो गया है। टनल निर्माण लागत में 9 करोड़ रूपये की बचत हुई है। टनल निर्माण की स्वीकृत लागत 71.93 करोड़ रूपये थी तथा मूल अनुबन्ध 56.01 करोड़ रूपये का था।इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि भारत रत्न इंजीनियर एम0 विश्वेश्वरैया टनल हमारे प्रतिभावान व परिश्रमी इंजीनियरों को समर्पित हैं। टनल का निर्माण कार्य निर्धारित समय से 08 माह पूर्व पूर्ण करने व टनल निर्माण लागत में 9 करोड़ की बचत के लिए कार्यदायी संस्था बधाई व प्रंशसा की पात्र है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही टनल के प्रवेश द्वारों पर देवभ...

बिन्दाल व रिस्पना का होगा सौन्दर्यीकरण

Image
देहरादून–एनबीसीसी (इण्डिया) लिमिटेड (नेशनल बिल्डिंग कन्सट्रक्शन काॅरपोरेशन लिमिटेड) द्वारा 750 करोड़ रूपये की लागत से रिस्पना के आस-पास 1.2 किलोमीटर व बिन्दाल के 2.5 किलोमीटर क्षेत्र में रिवर फ्रन्ट डेवलपमेन्ट के तहत चैनलाइजेशन व जन सुविधाओं व सड़को का निर्माण, निर्धनो के लिए आवास निर्माण, पार्किंग व्यवस्था व रिवर फ्रन्ट एरिया के सौन्दर्यीकरण का कार्य किया जाएगा। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत की उपस्थिति में मुख्यमंत्री आवास में एनबीसीसी(इण्डिया) लिमिटेड व मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के मध्य 750 करोड़ रूपये का एमओयू किया गया। यह एमडीडीए का अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है। एनबीसीसी द्वारा बिन्दाल व रिस्पना के रिवर फ्रन्ट डेवलपमेन्ट व सौन्दर्यीकरण का कार्य पीएमसी माॅडल के आधार पर किया जाएगा। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने एनबीसीसी (इण्डिया) लिमिटेड व एमडीडीए को उक्त प्रोजेक्ट के लिए बधाई व शुुभकामनाएं दी। इस अवसर पर एमडीडीए के उपाध्यक्ष डा0 आशीष कुमार श्रीवास्तव , एनबीसीसी (इण्डिया) लिमिटेड से  पी एस रावत सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

छात्र-छात्राओं को सिखाए गए आत्मरक्षा के गुर

Image
देहरादून - महार के विद्यार्थियों के लिए अपराध नियंत्रण एवं अनुसंधान संगठन ने आयोजित किया आत्मरक्षा शिविर में  को अपराध नियंत्रण एवं अनुसंधान संगठन ने छात्र छात्राओं के लिए एक दिवसीय ‘आत्मरक्षा शिविर‘ का आयोजन किया। यह जानकारी देते हुए महार के निदेशक  ने बताया कि संगठन के कुशल प्रशिक्षिकों ने विद्यार्थियों खासतौर पर बालिकाओं को असमाजिक तत्वों से सुरक्षा के तरीके सिखाए। उन्होंने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों एवं समाजिक बदलाव के दौर में विद्यार्थियों को आत्मरक्षा के लिए शारीरिक रूप से तैयार करना बहुत आवश्यक है। संगठन के राष्ट्रीय प्रशिक्षक  फरीद अली ने छात्र छात्राओं को आपतकालीन स्थितियों में उपयोगी कई पैतरों का प्रशिक्षिण दिया। उन्होंने छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए सामन्य वस्तुओं जैसेे दुपट्टा आदि से सुरक्षा के तरीके सिखाए। फरीद ने विद्यार्थियों को शारीरिक संतुलन बनाए रखने में सहायक व्यायामों के साथ ही लाठी, नॉन चाकू एवं सुरक्षा मुद्राओं की जानकारी प्रदान की। शिविर के दुसरे सत्र में संगठन के उपाध्यक्ष ऋषि आर ढाकुल ने विद्यार्थियों को अग्नि सुरक्षा से जुड़े कई उपकरणों क...