Posts

Showing posts from December 26, 2023

18 ग्राम स्मैक के साथ महिला व पुरुष गिरफ़्तार

Image
 रायवाला– रायवाला थाने पुलिस  ने 25 दिसंबर को सप्तऋषि रोड तिराह हरिपुरकला रायवाला पर चैकिग के दौरान स्कूटी संख्या  UK08-AZ –8309  को रोककर चैक किया  उसमे बैठे एक पुरुष अभियुक्त के पास 10.55 ग्राम व महिला अभियुक्ता के पास  8.32  ग्राम स्मैक बरामद हुयी। बरामदगी के बाद दोनों अभियुक्त जितेन्द्र तोमर पुत्र कृपाल सिह निवासी बिरला फार्म हरिपुर कला थाना रायवाला जनपद देहरादून उम्र-24 वर्ष और प्रिति पत्नी जितेन्द्र तोमर पुत्र कृपाल सिह निवासी बिरला फार्म हरिपुर कला थाना रायवाला जनपद देहरादून उम्र- 23 वर्ष को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना रायवाला पर मु0अ0स0-274/23 धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया । 

अजबपुर कला में हुई लाखों रुपयों की चोरी में चोर गिरफ्तार

Image
 देहरादून – युगल किशोर उनियाल ,अकाउंटेंट, देहरादून प्रीमियर मोटर्स प्रा.लि.हरिद्वार बायपास रोड अजबपुर कला देहरादून द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी पर एक तहरीर देकर बताया कि हमारे प्रतिष्ठान महिन्द्रा शोरूम में  23-24/12/23 की  रात को अज्ञात चोरो द्वारा शोरूम का ताला तोड़कर अंदर घुसकर अकाउंटेंट कार्यालय में अलमारी में रखे लाखों रूपये की नगदी को चोरी कर लिया गया है,  थाना नेहरू कालोनी पर मु0अ0सं0: 480/23 धारा: 380/457 भादवि पंजीकृत किया गया।  पुलिस  ने 4 अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा घटनास्थल बारीकी से निरीक्षण किया गया तो पाया कि घटना स्थल महिन्द्रा शोरूम के निर्माणाधीन  भवन के ग्राउण्ड फ्लोर पर है, जहाँ सुरक्षा के दृष्टिगत कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है। शोरूम के अन्दर जाने के लिये दोनो तरफ से खुला हुआ स्थान है जिन पर कोई दरवाजा नहीं लगा है। जिस स्थान सेे नगदी चोरी की बात कही गयी है वहां पर भी सुरक्षा की दृष्टि से कोई गार्ड नियुक्त नहीं रहता है तथा जिस अलमारी से नगदी चोरी किया जाना बताया गया है वह अलमारी भी कोई सुरक्षित अलमारी न ...