Posts

Showing posts from August 16, 2021

उत्तराखंड के लिए बेहद महत्वपूर्ण घोषणा करेंगे केजरीवाल

Image
 देहरादून –दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कल एक दिन के दौरे पर फिर देहरादून आ रहे हैं। जिसको लेकर आप पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूरी तैयारी कर ली है। प्रदेश की लगभग सभी विधानसभाओं से पार्टी कार्यकर्ताओं का देहरादून पहुंचने का सिलसिला शुरु हो चुका है। अरविंद केजरीवाल दिल्ली से सुबह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगें जहां से उनका काफिला देहरादून पहुंचेगा । अरविंद केजरीवाल देहरादून पहुंचते ही  बीजापुर जाएंगे वहा से ITDR ऑडिटोरियम में संवाद करेंगे जिस दौरान वो उत्तराखंड की जनता के लिए  महत्वपूर्ण घोषणा करेंगे। इसके बाद उनका काफिला सीधे घंटाघर पहुंचेगा जहां वो इंद्रमणि बडोनी के मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे और उसके बाद उनका रोड शो घंटाघर से राजपुर रोड होते हुए दिलाराम चौक तक जाएगा जहां उनके साथ सैकड़ों आप कार्यकर्ता रोड शो में मौजूद रहेंगे।आम आदमी पार्टी कल एक बेहद महत्वपूर्ण घोषणा करने जा रही है। उत्तराखंड की प्रगति और विकास के लिए ये घोषणा एक मील का पत्थर साबित होगी। अरविंद केजरीवाल ने देहरादून आने से पहले ट्वीट के जरिए इस बात को बताया कि उनकी कल की घोषणा उत्तराखंड के लिए बेहद ...

दस मोटरसाइकिल के साथ चार दो पहिया चोर गिरफ्तार

Image
देहरादून –  सचिन पुत्र मेघपाल निवासी रेशम माजरी थाना डोईवाला ने 12 अगस्त को अपनी मोटर साइकिल हीरो स्पेंडर प्लस UK07BN 4556 जो सतनाम ढाबा भनियावाला के सामने खड़ी थी, को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करने के सम्बन्ध मे थाना डोईवाला को तहरीर दी। इस सूचना पर कोतवाली डोईवाला में मुकदमा अपराध संख्या 196/2021 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया ।थाना  क्षेत्र में हुई  दो पहिया वाहन की चोरी के संबंध में प्रभारी निरीक्षक डोईवाला  राजेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में थाना स्तर पर अलग-अलग टीम गठित की गई।           पुलिस टीमों द्वारा घटना के सफल अनावरण को आने जाने वाले रूट के सीसीटीवी फुटेज एवं  घटनास्थल के आस-पास संभावित स्थानों के करीब 35 सीसीटीवी फुटेज संकलित किए गए । साथ ही साथ पूर्व में वाहन चोरी में जेल गए कई  पुराने वाहन चोरों  से पूछताछ की गई ।  मुखबिर से पुलिस टीम को सूचना मिली कि मुरादाबाद का एक वाहन चोर गिरोह देहरादून,हरिद्वार में सक्रिय है और कई वाहन चोरियों को अंजाम दे चुका है । वाहन चोरी के गिरोह के तीन सदस्य  02 मोटर सा...