किडनी रैकेट के मुख्य आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
देहरादून- थाना डोईवाला क्षेत्र में प्रकाश में आये किडनी रैकेट के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0 256/17 धारा 420/370/342/120B IPC व 18/19/20 मानव अंगों एवं उत्तकों का प्रत्यारोपण अधि0 1994 में वांछित अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने टीम गठित कर वांछित अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु बिहार, उ0प्र0, नेपाल बॉर्डर, बिहार अररिया, गाजियाबाद आदि स्थानों पर तलाश की गयी। उपरोक्त गठित टीम द्वारा कई स्थानों पर अभियुक्तगणों की तलाश हेतु दबिश दी गयी। उक्त गठित द्वारा अथक प्रयास से उच्च स्तरीय सुरागरसी / पतारसी करते हुए 26 तारीख को स्टेशन मोड़ तिराहा गाजियाबाद से अभियुक्त डॉ0 संजय दास पुत्र छोटे लाल दास निवासी वार्ड नं0 05 फोरबिसगंज, थाना फोरबिसगंज जनपद अररिया, बिहार स्थायी पता - वार्ड नं0 16 नियर कोसी प्रोजेक्ट कार्यालय अभिवादन टोल विराटनगर कस्बा विराटनगर थाना विराटनगर नेपाल, डॉ0 सुषमा कुमारी पत्नी डॉ0 संजय दास निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्तगणों उपरोक्त अभियोग में वांछित चल रहे थे तथा चर्चित किडनी प्रकरण के सम्बन्ध में गंगोत्री चेरिटेबिल अस्पता...