Posts

Showing posts from November 27, 2017

किडनी रैकेट के मुख्य आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
देहरादून- थाना डोईवाला क्षेत्र में प्रकाश में आये किडनी रैकेट के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0 256/17 धारा 420/370/342/120B IPC व 18/19/20 मानव अंगों एवं उत्तकों का प्रत्यारोपण अधि0 1994 में वांछित अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी  के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने टीम गठित कर वांछित अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु बिहार, उ0प्र0, नेपाल बॉर्डर, बिहार अररिया, गाजियाबाद आदि स्थानों पर तलाश की गयी। उपरोक्त गठित टीम द्वारा कई स्थानों पर अभियुक्तगणों की तलाश हेतु दबिश दी गयी। उक्त गठित द्वारा अथक प्रयास से उच्च स्तरीय सुरागरसी / पतारसी करते हुए  26 तारीख को स्टेशन मोड़ तिराहा गाजियाबाद से अभियुक्त डॉ0 संजय दास पुत्र छोटे लाल दास निवासी वार्ड नं0 05 फोरबिसगंज, थाना फोरबिसगंज जनपद अररिया, बिहार स्थायी पता - वार्ड नं0 16 नियर कोसी प्रोजेक्ट कार्यालय अभिवादन टोल विराटनगर कस्बा विराटनगर थाना विराटनगर नेपाल, डॉ0 सुषमा कुमारी पत्नी डॉ0 संजय दास निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्तगणों उपरोक्त अभियोग में वांछित चल रहे थे तथा चर्चित किडनी प्रकरण के सम्बन्ध में गंगोत्री चेरिटेबिल अस्पता...

उत्तराखण्ड हड़ताली प्रदेशों की सूची में सबसे आगे है- मुख्यमंत्री

Image
कोटद्वार-कोटद्वार इको टूरिज्म सर्किट विकास एवं सफारी वाहनों का संचालन योजना’’ का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई इन योजनाओं से कोटद्वार के सामाजिक व आर्थिक विकास को नई दिशा मिलेगी। मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र ने कहा कि कोटद्वार को गढ़वाल का द्वार कहा जाता है, आज इन योजनाओं के शुरूआत होने से कोटद्वार को विकास का द्वार भी कहा जायेगा।  उत्तराखण्ड की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि हमारे पास सकारात्मक और रचनात्मक मानव संसाधन उपलब्ध है। मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र ने कहा कि इको टूरिज्म को राज्य के विकास और आय से जोड़ा जायेगा। इस प्रकार की योजनाएं तैयार की जा रही है, जिससे स्थानीय युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मिल सके। साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिल सके।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पं. दीन दयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के तहत 200 किसानो को 2 प्रतिशत के ऋण पर 1 लाख रुपए के चैक भी वितरित किये तथा आपदा प्रभावितों को हर संभव सहायता दिए जाने का आश्वासन दिया।उन्होंने ने कहा कि गृह मंत्रालय भारत सरकार की रिपोर्ट के अनुसार उत...

हरीश रावत ने प्रदेश में गिरती कानून व्यवस्था पर उठाया सवाल

Image
देहरादून -पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश में गिरती कानून व्यवस्था पर गहरी चिन्ता प्रकट की है। उन्होने कहा कि राजधानी में भी अपराधों की बाढ़ आ गई है नितदिन चोरी,हत्याओं व अन्य अपराधों में बढ़ोतरी  राज्य के लिए अच्छा संकेत नही है सरकार व पुलिस को अपराधों की रोकथाम के लिए तदपरतापूर्वक कठोर कार्यवाही करनी चाहिए।वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश में अब तक भी गन्ने की खरीद मूल्य की घोषणा न करने पर अपनी नाराजगी दिखाई है। उन्होने कहा कि अगेती प्रजाति का गन्ना खेतों में खड़ा है कोहलू व मिलों मे जा रहा है परन्तु खरीद मूल्य की घोषणा न होने पर किसान असंमजस में है तथा पिछला 300 करोड़ रुपये का बकाया मूल्य से अधिक का गन्ना किसानों का भुगतान भी सरकार नही कर पाई है, मुख्यमंत्री की इस पर चुप्पी भी आश्चर्यजनक है, इससे किसानों को भारी हानि उठानी पड़ रही है। कुछ चीनी मिलों द्वारा किसानों से गन्ना खरीदने को मना करने पर भी उन्होने सरकार की आलोचना की है। 

स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने स्कूल इकाई का गठन किया

Image
देहरादून - स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया(SFI) जिला कमेटी देहरादून द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान ,निबन्ध व चित्र कला प्रतियोगिता के परिणाम की शुरुआत आज लक्ष्मण भारतीय इण्टर कॉलेज से हुई स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया(SFI) जिला कमेटी सदस्य हिमांशु चौहान ने लक्ष्मण भारतीय इण्टर कॉलेज चावला चौक में प्रतिभागी  छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करने का कार्यक्रम आयोजित किया कार्यक्रम का संचलन हिमांशु चौहान के द्वारा हुआ व  पुरस्कार वितरण स्कूल के प्रथानाचार्य जयवीर सिंह के द्वारा किया ,प्रथानाचार्य  ने  छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर सभी सभी छात्र-छात्राओं को उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।चित्र कला प्रतियोगिता में प्रथम -तुषार कक्षा-8,द्वितीय- किरण कक्षा-7,तृतीय-निकिता कक्षा-8,निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम -प्रिया कश्यप कक्षा 8,द्वितीय- सोनिया कक्षा 7,तृतीय-निशा वर्मा कक्षा 8,सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम -अंकित लोहिया कक्षा 10,द्वितीय- रितिक कुमार  कक्षा  7,तृतीय-चित्रा कक्षा 12,कार्यक्रम में स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया(SFI) स्कूल इकाई का गठन भी किया गया जिसमें सर्...

चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारम्भ करते - मुख्यमंत्री

Image
देहरादून -डोईवाला चीनी मिल के आगामी पेराई सत्र  का शुभारम्भ करते प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंदअग्रवाल द्वारा  परंपरागत तरीके से पूजा अर्चना करके किया गया। विधान सभा अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री  द्वारा हवन पूजन के बाद किसानों के साथ सामूहिक रूप से नारियल तोड़ कर और गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉली का भी पूजन किया गया। इसके बाद क्रेन अपलोडर ऑन करके चैन कैरियर में गन्ना डालकर विधिवत गन्ने की पेराई शुरू की गई। इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि किसानों को किसी भी तरह की परेशानी व अनियमितता नहीं होने दी जाएगी।उन्होंने कहा मिल एवं गन्ना किसान एक-दूसरे के पूरक हैं। डोईवाला चीनी मिल के आगामी पेराई सत्र 2017-18 का शुभारम्भ होने पर क्षेत्र के किसानों के चेहरे पर खुशी थी क्योंकि अब जल्द से जल्द मिल को गन्ना आपूर्ति कर खेत खाली कर गेहूं की बुवाई हो पाएगी।मिल के गन्ना मैनेजर कासिम अली के अनुसार डोईवाला चीनी मिल को गन्ना सप्लाई करने वाली गन्ना विकास समिति डोईवाला, देहरादून, रुड़की, ज्वालापुर और पांवटा साहिब को गन्ना खरीद का इंडेट दे दिया है। सेंट...

पानी के दुरूपयोग पर पूरी तरह से रोक लगानी होगी-राज्यपाल

Image
देहरादून -राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल ने कहा कि नैनी झील के संरक्षण में नैनीताल शहर के नागरिकों की सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका है।ढांसा, बड़कल व सुरजकुंड आदि झीलों का उदाहरण देते हुए कहा कि ये सभी कभी दिल्ली के पास स्थित महत्वपूर्ण झीलें थीं, परंतु अब ये सभी सूख चुकी हैं।   सामान्य बुद्धिमत्ता का प्रयोग करते हुए सामान्य नागरिक भी नैनी झील के संरक्षण में अपनी भूमिका निभा सकता है।  नैनी झील के संरक्षण के  लिए अब एक्शन मोड़ में आना होगा। वैज्ञानिकों व विशेषज्ञों के सुझावों पर शीघ्र क्रियान्वयन करना होगा। नैनीताल में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सुनिश्चित करते हुए पानी के दुरूपयोग पर पूरी तरह से रोक लगानी होगी।राज्यपाल ने कहा कि नैनीताल झील के संरक्षण के लिए समय-समय पर अनेक सेमीनार किए गए हैं जिनमें विशेषज्ञों ने अपने सुझाव दिए हैं। विभिन्न संस्थाओं व समितियों द्वारा भी व्यापक अध्ययन कर रिपोर्ट तैयार की गई हैं। अब समय आ गया है कि नैनीताल झील को बचाने के लिए इन सुझावों का ठोस क्रियान्वयन  सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसके लिए अपनी प्रतिबद्धता व...