Posts

Showing posts from May 1, 2018

काश मुख्य सचिव केदारनाथ मार्ग का भी पैदल निरीक्षण करते...

Image
उत्तरकाशी- काश गोमुख  ट्रैक  की ही तरह  मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह केदारनाथ यात्रा मार्ग का भी पैदल स्थलीय निरीक्षण करते तो बहुत अच्छा होता और उन्हें पता चलता के मार्ग कितना ठीक और कितना खराब है यात्रियों को हो रही परेशानियों का भी उन्हें अंदाजा हो जाता की यात्रा मार्ग कितना खराब है जगह-जगह फिसलन की वजह से यात्री गिर भी जाते हैं और ऊपर से हो रही बारिश के कारण दलदली रास्ता बन चुका है उस पर खच्चरों के खुरों से जगह जगह पर मार्ग बेकार हो  गए  हैं और रास्ता बिल्कुल ही चलने लायक नहीं  हैं!   मुख्य सचिवके साथ  जिलाधिकारी, उत्तरकाशी डॉ.आशीष चौहान ने पैदल गौमुख ट्रैक का निरीक्षण करते हुए सोमवार को तपोवन पहुंचे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से क्षेत्र में पर्यटक एवं ट्रेकरों के चहल कदमी की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित वनाधिकारी को गौमुख पैदल मार्ग को सुव्यवस्थित बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। भोजवासा से तपोवन जाने वाले ट्रेकरों एवं धार्मिक पर्यटकों के लिए भोजवासा में ट्राॅली लगाने के निर्देश दिये। देर रात्रि गंगोत्री पहुंचे जहां उन्होंने ए...

स्कूल एवं मदरसों में फलदार पौधों का रोपन कर छात्रों को पर्यावरण ....

Image
ऋषिकेश- परमार्थ निकेतन में मुफ़्ती रईस अहमद कासमी, सदर जमियत उलेमा ये हिन्द (मदरसा अध्यक्ष) देहरादून, मौलाना मोहम्बद जाहिद नाजीन, मदरसा उपाध्यक्ष एवं अन्य इस्लामिक विद्वान पहुंचे उन्होने परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष, गंगा एक्शन परिवार के प्रणेता एवं ग्लोबल इण्टर फेथ वाश एलायंस के संस्थापक स्वामी चिदानन्द से विशेष मुलाकात स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने मौलाना साहब से मदरसों में विद्यार्थियों से वृक्षारोपण करावाने एंव बच्चों को पर्यावरण एवं नदियों के संरक्षण हेतु प्रेरित करने के विषयों पर चर्चा की। चर्चा के दौरान स्वामी  ने कहा अब समय आ गया है कि पर्यावरण को बचाये रखने के लिये सभी को आगे बढ़कर कार्य करना होगा क्योंकि माँ गंगा सहित भारत की अन्य सभी नदियाँ प्रदूषित हो रही है, नदियों को स्वच्छ और अविरल बनाने के लिये युवाओं को प्रेरित करने की नितांत आवश्यकता है। मुफ़्ती रईस अहमद कासमी साहब ने पर्यावरण संरक्षण, नदियों की स्वच्छता, सजलता एंव अविरलता, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं शौचालय निर्माण हेतु गंगा एक्शन परिवार-परमार्थ निकेतन द्वारा किये जा रहे कार्यो की भूरि-भूरि प्रशन्सा की। साथ ही विश्व शौचा...

शराब की दुकान के विरोध में स्कूली छात्र का.....

Image
पौड़ी-उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार  के कारनामें भी कुछ अजीब से होने लगे हैं  सरकार ने राजस्व  की प्राप्ति के लिए  शराब की दुकानों को  आवंटन प्रक्रिया शुरू करी है  उसी प्रक्रिया में  आबकारी विभाग ने  एक शराब की दुकान का आवंटन  स्कूल से कुछ दूरी पर कर दिया है  इसके विरोध में  स्कूल के छात्र छात्राओं ने  विरोध प्रदर्शन कर रैली भी निकाली वही सरकार स्कूलों को मंदिर का दर्जा देती है लेकिन राजस्व के खातिर अब स्कूल को भी नहीं बख्शारही हैं मदिरापान के लिए जनपद पौड़ी गढ़वाल के कल्जीखाल विकास खंड के घंडियाल में विद्या भारती द्वारा संचालित विद्या मंदिर स्कूल के मुख्य मार्ग पर खोली जा रही शराब की दुकान के विरोध में आज स्कूली छात्र छात्राएं सड़कों पर उतरने को मजबूर हो गये। प्रसाशन से बार बार गुहार लगाने के बावजूद जबरन इस स्थान पर शराब की दुकान खोलने से आक्रोशित छात्र छात्राओं ने हाथों में तख्तियां लेकर मौन जुलूस निकाला।