काश मुख्य सचिव केदारनाथ मार्ग का भी पैदल निरीक्षण करते...
उत्तरकाशी- काश गोमुख ट्रैक की ही तरह मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह केदारनाथ यात्रा मार्ग का भी पैदल स्थलीय निरीक्षण करते तो बहुत अच्छा होता और उन्हें पता चलता के मार्ग कितना ठीक और कितना खराब है यात्रियों को हो रही परेशानियों का भी उन्हें अंदाजा हो जाता की यात्रा मार्ग कितना खराब है जगह-जगह फिसलन की वजह से यात्री गिर भी जाते हैं और ऊपर से हो रही बारिश के कारण दलदली रास्ता बन चुका है उस पर खच्चरों के खुरों से जगह जगह पर मार्ग बेकार हो गए हैं और रास्ता बिल्कुल ही चलने लायक नहीं हैं! मुख्य सचिवके साथ जिलाधिकारी, उत्तरकाशी डॉ.आशीष चौहान ने पैदल गौमुख ट्रैक का निरीक्षण करते हुए सोमवार को तपोवन पहुंचे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से क्षेत्र में पर्यटक एवं ट्रेकरों के चहल कदमी की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित वनाधिकारी को गौमुख पैदल मार्ग को सुव्यवस्थित बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। भोजवासा से तपोवन जाने वाले ट्रेकरों एवं धार्मिक पर्यटकों के लिए भोजवासा में ट्राॅली लगाने के निर्देश दिये। देर रात्रि गंगोत्री पहुंचे जहां उन्होंने ए...