Posts

Showing posts from July 30, 2022

सेब से लदी पिकअप खाई में गिरी दो की मौत

Image
त्यूणी –सुबह के समय थाना त्यूणी को सूचना मिली की ग्राम अणु से करीब 01 किलोमीटर आगे ग्राम अटाल की तरफ बिरसाड  खड के पास एक बोलेरो पिकअप वाहन सड़क से नीचे पहाडी में गिरी है।इस सूचना पर थाना त्यूणी पुलिस तत्काल बचाव/राहत सामाग्री रस्सी आदि उपकरणों के घटनास्थल  त्यूनी से करीब 15 किलोमीटर दूर ग्राम अणु से 1 किलोमीटर आगे बिरसाड खड के पास पहुंचे तो एक बोलेरो पिकअप UK07CD-0843  जो टिकोची उत्तरकाशी से सेब लेकर जा रही थी। जो सड़क से लगभग 600-700 मीटर नीचे पहाड़ी में खाई में गिर रखी है,  मौके पर दो मृतकों के शव पड़े थे। स्थानीय लोगों की मदद से शवों को रेस्क्यू कर / निकालकर सड़क पर लाकर 108 एम्बुलेंस की मदद से मोर्चरी त्यूणी भिजवाया गया जा रहा है। मृतकों की पहचान निम्नवत गई है। किशोर सिंह चौहान पुत्र अब्बल सिंह चौहान निवासी दुचाणू पोस्ट टिकोची थाना मोरी उत्तरकाशी उम्र 25 वर्ष। पंकज कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी पुरानी कालसी थाना कालसी जनपद देहरादून उम्र 40 वर्ष।

स्कूल की बच्ची हुई गुम पुलिस को मिली

Image
 कालसी-  कालसी थाने को सूचना मिली कि कालसी स्थित एक स्कूल के आवासीय होस्टल से एक  बच्ची जिसकी  उम्र करीब 7 वर्ष जो बिना बताये  स्कूल से कहीं चली गयी हैं। चूंकि नाबालिक छोटी बच्ची का इस तरह से हॉस्टल से जाना गंभीर मामला होने के कारण  इस बच्ची की तलाश में थाना कालसी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए। आस पास के एरिया में तलाश किया गया तथा अधिक से अधिक लोगो को इसके बारे में बताया गया। सूचना मिली की  एक महिला को एक बच्ची मिली है।  इस सूचना पर स्कूल व पुलिस द्वारा सर्च करते हुए बच्ची को सकुशल कालसी से बरामद कर लिया गया अंजली द्वारा बताया गया कि उसे हॉस्टल में नहीं रहना है और अपने घर जाना है जिसके बाद बच्ची के परिजनों को सूचना दी गयी  बच्ची को स्कूल प्रशासन के सुपुर्द किया गया यहां से बच्ची को इसके परिजन अपने साथ घर ले गए है, जांच से पाया गया कि एक बच्ची हॉस्टल में एडजेस्ट  नही कर पा रही थी, पूर्व में भी उसके द्वारा इस प्रकार हॉस्टल से जाना प्रकाश में आया है। तलाश कर परिजनों के सुपुर्द किया गया ।

राह चलती युवती से छेड़खानी करने वाला मनचला गिरफ्तार

Image
 ऋषिकेश –  शिकायकर्ती के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में एक लिखित तहरीर दी गई कि जब में 28 जुलाई 22 को जिम से वर्कआउट करके आ रही थी। जैसे ही में रेलवे रोड पर आई एक व्यक्ति एक छोटी लड़की का पीछा कर रहा था तो मैंने उसको रोका विरोध किया तो उसने आज मेरे साथ शनिवार को छेड़छाड़ करने की कोशिश की और गाली गलोज कि जब मैंने उसको मना किया तो वह मेरे साथ छेड़खानी करके भाग गया।प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली  पर मुकदमा अपराध संख्या- 410/2022 धारा-354 504 आईपीसी अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।घटना की गंभीरता के दृष्टिगत  अभियुक्त की गिरफ्तारी को एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा सीसीटीवी फुटेज देखे और मुखबिर तंत्र की सहायता से घटना  से संबंधित अभियुक्त के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर आज  30 जुलाई 22 को मुखबिर की सूचना पर  घटना से संबंधित अभियुक्त सचिन कश्यप पुत्र ओमप्रकाश निवासी टनकपुर जिला चंपावत हाल निवासी ढाल वाला टिहरी गढ़वाल उम्र 28 वर्ष को पुराना रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया।