Posts

Showing posts from December 15, 2018

बच्चों,महिलाओं का रखें ख्याल–डी एम

Image
देहरादून– जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन द्वारा निरीक्षण की रूटीन प्रक्रिया के अन्तर्गत केदारपुरम स्थित नारी निकेतन में महिला सदन, शिशु सदन और बालक/बालिका सदन का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने इस दौरान परिसर में महिलाओं, शिशु और बालक/बालिकाओं के रहन-सहन, बच्चों के लालन-पालन, खान-पान, साफ-सफाई, देखभाल, सुरक्षा इत्यादि विभिन्न बिन्दुओं केा दृष्टिगत रखते हुए व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने किचन के निरीक्षण के दौरान परोसो जाने वाले खाना, खाना बनाने में उपयोग किये जाने वाले खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता के दौरान निर्देश दिये कि सभी को ताजा खाना खिलायें, सुबह-शाम सर्दी में गुनगुना पानी पिलायें,  पेयजल स्वच्छ आरओ वाला हो, स्कूल जाने वाले बच्चों को दिन के लंच के लिए टिफिन में खाना पैक करके दें, दूध और अन्य खाद्य उत्पाद विश्वसनीय ब्राण्ड का उपयोग करें और बच्चों से लेकर महिलाओं तक को मेन्युवार पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवायें। स्लीपिंग रूम मे निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि रूम और बिस्तरों को साफ-सूथरा रखें और आजकल बीच-बीच में धूप में भी सुखाते रहें। उन्होंने शौचालय को साफ-सुथरा रखने और एन्ट्री प्वांईट