Posts

Showing posts from April 18, 2022

भारत में होने वाली मौत की दसवीं वजह लीवर से जुड़ी बीमारी - डॉ तंवर

Image
देहरादून – मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के डॉक्टरों ने एक 36 वर्ष के मरीज़ की ज़िंदगी को बचाने के लिए लिवर के बाएं हिस्से पर एक एडवांस्ड हेपेटेक्टोमी (लीवर के किसी हिस्से को हटाने के लिए . डॉ मयंक नौटियाल के साथ डॉ. करमजोत सिंह बेदी की देखरेख में डॉक्टरों की टीम ने मरीज़ के इलाज के लिए लिवर के बाएं हिस्से को हटाने की प्रक्रिया को अंजाम दिया, मरीज़ पिछले तीन महीने से तेज़ पेट दर्द से परेशान थीं और दवाएं लेने के बाद भी हालत में सुधार न होने की वजह से कई डॉक्टरों के पास इलाज के लिए जा चुकी थीं।  लिवर ट्रांसप्लांट एवं सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के कंसल्टेंट और हेड, डॉ. मयंक नौटियाल ने बताया सीटी स्कैन के दौरान मरीज़ के लीवर के बाएं भाग में एक जटिल सिस्टिक-सॉलिड ट्यूमर का पता लगा था। देहरादून में कई विशेषज्ञों से सलाह लेने के बाद, मरीज़ आखिरकार देहरादून के मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में आईं, जहां उन्होंने कॉउंसलिंग के बाद सर्जरी करवाने का फैसला किया। इससे पहले वो कई तरह के टेस्ट करा थीं फिर भी उनकी परेशानी का कोई हल नहीं निकला। सर्जरी सफल रही और सर्जरी के चौथे ही दिन उनको छुट्टी दे दी गई।...

सदन में प्राईवेट मेम्बर बिल प्रस्तुत करके सरकार को आईना दिखाने का काम करेगें-आर्य

Image
देहरादून – यशपाल आर्य ने आज विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का पदभार ग्रहण करने के बाद कहाकि उत्तराखण्ड की जनता और काग्रेस पार्टी विधान मण्डल दल के सदस्यों के आशीर्वाद तथा कांग्रेस के केन्द्रीय नेतृत्व के विश्वास से मै आप लोगों के सामने उत्तराखण्ड विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष के रूप में उत्तराखण्ड की जनता की सेवा के लिए प्रस्तुत हॅू। परदेस की जनता ने हमें विपक्ष की भूमिका में रखकर जनता की आवाज को बुलंद करने का जनादेश दिया है। कांग्रेस पार्टी भले ही जीत कर सरकार नही बना पाई हो लेकिन प्रदेश के कुल मतदाताओं में से 36 प्रतिशत ने काग्रेस पार्टी पर भरोसा किया है। हम जनादेश को विनम्रता पूर्वक स्वीकार करते हुए सकारात्मक और सजग विपक्ष की भूमिका में रहते हुए राज्यहित में और राज्य की जनता की बेहतरी और खुशहाली के लिए कार्य करने को तैयार है। कांग्रेस पार्टी स्वच्छ लोकतात्रिक मूल्यों पर विश्वास करती है इसलिए विधान सभा के भीतर और बाहर लोकतात्रिंक परम्पराओं के अनुसार सकारात्मक विरोध की राजनीति करेगें। 19 सदस्यों वाला कांग्रेस विधायक दल भले ही सत्तापक्ष की तुलना में सख्यांबल में छोटा हो लेकिन हमारे विधा...