Posts

Showing posts from December 23, 2021

एम.बी कॉलेज में लगेगी प्रधानमंत्री की पाठशाला

Image
 हल्द्वानी – मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने आगामी 30 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित हल्द्वानी भ्रमण के मद्देनजर गुरुवार को कार्यक्रम स्थल एम.बी इन्टर कॉलेज मैदान का जनपद प्रभारी मंत्री यतीश्वरानन्द, केन्द्रीय पर्यटन रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, शहरी विकास एवं संस्कृति कार्यमंत्री बंशीधर भगत व अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं का जायजा लिया।निरीक्षण के उपरान्त मुख्यमंत्री ने संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि आयोजन से सम्बन्धित सभी व्यवस्थायें समय पर पूर्ण कर ली जाए। बैठक दौरान मुख्य विकास अधिकारी एवं लोनिवि के अधिकारियों द्वारा प्रधानमंत्री कार्यक्रम स्थल में मंच,बैठने की व्यवस्था का लेआउट प्लान के बारे मे मुख्यमंत्री को अवगत कराया साथ ही पार्किंग स्थल के बारे मे भी बताया गया।  मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यक्रम स्थल से जितना सम्भव हो सके उतने नजदीक पार्किंग स्थल चयनित किये जांए ताकि कार्यकताओं व जनता को कार्यक्रम स्थल तक आने-जाने मे परेशानियों का सामना ना करना पडे। उन्होने कहा कि प्रत्येक पार...

स्मैक की तस्करी में दो तस्कर हुए गिरफ्तार

Image
 रायवाला – रायवाला क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए थानाध्यक्ष  भुवन चन्द्र पुजारी के लिए गठित पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध संभावित स्थानों पर पुलिस टीमों को चैकिंग को भेजा गया।गठित पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत रेलवे अंडरपास रायवाला के पास मादक पदार्थों की अवैध तस्करी को सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था।   चैकिंग के दौरान गाड़ी संख्या UK07BG0069 एसेंट कार जो हरिद्वार की तरफ से देहरादून की ओर रही थी। चैकिंग में नियुक्त पुलिस कर्मचारी को चैकिंग करता हुआ देख तुरन्त वाहन को वापस मोड़ कर जाने लगे तो चैकिंग में नियुक्त पुलिस कर्मियों द्वारा उस गाड़ी को त्वरित कार्यवाही करते हुए रोक लिया गया। उपरोक्त वाहन को किनारे लगाकर वाहन में बैठे दोनों व्यक्तियों को नीचे उतारा गया । वाहन को चला रहे पहले व्यक्ति जिसने अपना नाम सचिन कुमार कश्यप S/O स्व0 धर्मपाल निवासी थाना रानीपोखरी थाना रानीपोखरी जनपद देहरादून उम्र-40 वर्ष व गाड़ी में बैठे दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम...