सहस्त्रधारा रोड पर सड़क टूटने के कारण रात में टीयूवी नदी में गिरी दो घायल
देहरादून – ग्राम प्रधान खैरी मान सिंह द्वारा चौकी मालदेवता पर सूचना दी गई कि खैरीमान सिंह सहस्त्रधारा रोड पर सड़क टूटने के कारण रात में एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में गिर गयी है। जिसमें कुछ लोग कार के अंदर नदी में फंसे हुए हैं।इस सूचना पर तत्काल थाना चौकी मालदेवता से कांस्टेबल प्रदीप व कांस्टेबल सुरेश रमोला मौके पर पहुंचे। मौके पर नदी में एक गाड़ी टीयूवी 300 संख्या UP14 DL5659 पानी के तेज बहाव में फंसी हुई थी। जिसके अंदर दो व्यक्ति संजीत अग्रवाल पुत्र स्प्लेंडर अग्रवाल निवासी ट्रिपल गार्ड आईटी पार्क थाना राजपुर उम्र 45 वर्ष,और विनय गुप्ता निवासी निरवाना गुड़गांव फंसे हुए थे और वो दोनों घायल हैैं। चीता पुलिसकर्मियों द्वारा तत्परता दिखाते हुए रस्सी के सहारे पानी के तेज बहाव में जाकर दोनों घायलों को गाड़ी से बाहर निकालकर रस्सियों में लपेटकर सुरक्षित सड़क पर पहुंचाया एवं तत्काल 108 के माध्यम से दोनों घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचा कर उनकी जान बचाई गई । मौके पर स्थानीय लोगों द्वारा भी पुलिस को इस कार्य में सहयोग किया गया तथा चीता पुलिसकर्मियों के साहस, हिम्मत, ...