Posts

Showing posts from August 27, 2021

सहस्त्रधारा रोड पर सड़क टूटने के कारण रात में टीयूवी नदी में गिरी दो घायल

Image
 देहरादून – ग्राम प्रधान खैरी मान सिंह द्वारा चौकी मालदेवता पर सूचना दी गई कि खैरीमान सिंह सहस्त्रधारा रोड पर सड़क टूटने के कारण रात में एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में गिर गयी है। जिसमें कुछ लोग कार के अंदर नदी में फंसे हुए हैं।इस सूचना पर तत्काल थाना चौकी मालदेवता से कांस्टेबल प्रदीप व कांस्टेबल सुरेश रमोला  मौके पर पहुंचे। मौके पर नदी में एक गाड़ी टीयूवी 300 संख्या UP14 DL5659 पानी के तेज बहाव में फंसी हुई थी। जिसके अंदर दो व्यक्ति  संजीत अग्रवाल पुत्र स्प्लेंडर अग्रवाल निवासी ट्रिपल गार्ड आईटी पार्क थाना राजपुर उम्र 45 वर्ष,और विनय गुप्ता निवासी निरवाना गुड़गांव फंसे हुए थे और वो दोनों घायल हैैं। चीता पुलिसकर्मियों द्वारा तत्परता दिखाते हुए रस्सी  के सहारे पानी के तेज बहाव में जाकर दोनों घायलों को गाड़ी से बाहर निकालकर रस्सियों में लपेटकर सुरक्षित सड़क पर पहुंचाया एवं तत्काल 108 के माध्यम से दोनों घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचा कर उनकी जान बचाई गई । मौके पर स्थानीय लोगों द्वारा भी पुलिस को इस कार्य में सहयोग किया गया तथा चीता पुलिसकर्मियों के साहस, हिम्मत, सूझ बूझ की अत्यधिक

विकासनगर में गदेरा उफनाया पर एक शव किया बरामद

Image
 देहरादून – राज्य भर में विगत दो दिनों में बारिश ने अपना भीषण रूप दिखाया है, जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है, अनेको घटनाये देखने मे आ रही है जिसमें एस डी आर एफ टीम जी जान से बचाव एवं राहत कार्यो में जुटी हुई है, ऐसी एक घटना आज शुक्रवार जिसमे आपदा कंट्रोल रूम देहरादून द्वारा सहसपुर जाखन में कुछ मकानों में पानी भरने की सूचना  एस डी आर एफ  को दी गयी। जिस पर पोस्ट ऋषिकेश से डीप डाइविंग टीम हेड कांस्टेबल सुरेश तोमर अपनी  रेस्क्यू टीम के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई। जिसके पश्चात एस एच ओ विकासनगर द्वारा अवगत कराया गया कि तोली, भूड़ विकासनगर में गदेरे में पानी बढ़ने से एक व्यक्ति मलवे में दब गया हैै। जबकि उस क्षेत्र में 3-4 परिवार रहते है। जिन्हें भी खतरा बना हुआ है। जिस पर एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम तत्काल मोके पर पहुँची तथा रेस्क्यू टीम द्वारा मलवे में सर्चिंग करते हुए एक व्यक्ति दर्शन सिंह s/o स्वर्गीय  मोहर सिंह उम्र 60 वर्ष पता -ग्राम तोली भूड़ थाना विकासनगर का शव बरामद किया।साथ ही एस डी आर एफ  जवानों द्वारा अत्यधिक साहस का परिचय देते हुए, विषम परिस्थितियों के वाबजूद उफनते गदेरे में वैकल्पिक

कालसी के हत्यारी गांव में घरों में घुसा बरसाती पानी

Image
कालसी –डी सी आर देहरादून से सूचना प्राप्त हुई की थाना क्षेत्र कालसी में ग्राम जूडो से 08 किमी पहले खड्डा कॉलोनी में घरों में पानी घुस गया है। इस सूचना पर टीम चकराता ग्राम कालसी जूडो के लिए तुरन्त रवाना हुई। परन्तु मार्ग अवरुद्ध होने के कारण जाम का सामना हुआ, यहां एस डी आर एफ टीम को देखकर हत्यारी गांव के प्रधान एवम पटवारी द्वारा गांव में गांववासियों के घरो में मलबा व बरसाती पानी घुसने पर मदद मांगी गई। एय डी आर एफ रेस्क्यू टीम द्वारा देखा गया गांव में करीब 3-4 परिवार रहते हैं जहाँ बगल में नाला बह रहा है जिससे परिवार को खतरा हो सकता है। गांव में जाने वाला मार्ग टूट गया था। टीम द्वारा मार्ग बना कर बमुश्किल ग्रामीणों तक पहुंचा गया। गांव में दो मकान मलबे में दब गए थे व अन्य घरों में बरसाती पानी घुस आया था। कोई जनहानि नही हुई थी। एस डी आर एफ द्वारा गांव में पहुचकर मानवता का परिचय देते हुए घरों में घुसे पानी को निकालते हुए दो घरो को एतिहातन खाली करवा घरवालों को मय समान सुरक्षित स्थान पर पहुचाया।