पांच सालों की अवधि में 10000 पेड़ लगाने हैं
देहरादून - एचसीएल टेक्नॉलॉजीज़ के सी एस आर आर्म , एचसीएल फाउंडेशन ने जल संसाधन , नदी विकास एवं गंगा पुनरोद्धार मंत्रालय , भारत सरकार के तहत एनएमसीजी ( नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा ) और इनटाक ( इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एण्ड कल्चरल हैरिटेज ) के साथ त्रि - पक्षीय समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए। इस समझौता पत्र का उद्देश्य देशी प्रजातियों , जैसे ओक , रुद्राक्ष आदि का पौधारोपण करना है। इस समझौता पत्र पर हस्ताक्षर राजीव रंजन मिश्रा , डायरेक्टर जनरल , एनएमसीजी, रोज़ी अग्रवाल , एक्ज़िक्यूटिव डायरेक्टर , फाईनेंस , एनएमसीजी, ...