Posts

Showing posts from April 30, 2021

पैसे वसूली करने के लिए वसूली एजेंटों ने व्यक्ति का अपहरण किया

Image
 देहरादून – थाना राजपुर पुलिस को सूचना मिली कि दो बदमाश मसूरी रोड पर स्थित निर्माणाधीन मेगा काउंटी सोसायटी मैं एक व्यक्ति दानिश का अपहरण करने के उद्देश्य से हथियारों के साथ आए हैं। इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर भेजी। मेगा काउंटी निर्माणाधीन सोसाइटी पर पहुंचकर देखा कि दानिश पुत्र इकराम निवासी  हुसैनपुर बुढ़ाना मुज्जफर नगर उत्तर प्रदेश हाल निवासी कुठालगेट थाना राजपुर देहरादून उम्र 19 वर्ष जो मेगा काउंटी सोसाइटी में फैब्रिकेटिंग का काम करता है। का अपहरण कर व जबरन वसूली करने के लिए दो बदमाश उससे हथियारों के बल पर जबरदस्ती उठा कर ले जा रहे है। पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों बदमाशों को मौके पर ही अवैध खुखरी और चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया। दोनो अभियुक्तों नाम पता पूछा तो अपना नाम सौरव प्रधान पुत्र स्वर्गीय अजय सिंह प्रधान निवासी ग्राम हरछावाला तपोवन उम्र 31 वर्ष बताया वह दूसरे ने अपना नाम प्रदीप नीरज पुत्र प्रभु दास नीरज मकान नंबर 21 आमवाला तरला शास्त्रीपुरम उम्र 21 वर्ष बताया पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया कि हम दोनों मियांवाला निवासी नील अरुण  के लिए काम...