Posts

Showing posts from February 27, 2020

देश की 130 करोड़ की आबादी में मात्र 9 करोड़ लोग टेक्स देते-रविशंकर

Image
देहरादून–केन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद का एक  होटल में आयकर अपीलीय अधिकरण (आई.टी.ए.टी) की देहरादून सर्किट बैंच का मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत, केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री  गजेन्द्र सिंह शेखावत एवं आयकर अपीलीय अधिकरण के अध्यक्ष जस्टिस पी.पी. भट्ट की उपस्थिति में शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उत्तराखण्ड पोस्टल सर्किल द्वारा तैयार की गई विशेष एलबम का भी अनावरण किया गया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में केन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि उनका उत्तराखण्ड से विशेष लगाव है। देहरादून में आई.टी.ए.टी. की सर्किट बैंच की स्थापना को राज्य हित में बताते हुए इसे आयकर अपीलार्थियों एवं अधिवक्ताओं के व्यापक हित में बताया। उन्होंने इस अवसर पर जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराये जाने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि देश को आर्थिक रूप से सशक्त बाने तथा विकास की दिशा में आगे बढ़ाने के लिये जरूरी हैं। कि सभी लोग ईमानदारी से टेक्स दें। उन्होंने कहा कि देश की 130 करोड़ की आबादी में मात्र 9 करोड़ लोग ही टेक्स देते हैं। एक करोड़ की आय दिखाने वाले 2 हजार प्राफेसनल है...

पुलिस का महिलाओं सुरक्षा एंव आत्मरक्षा के लिए जागरूकता अभिनय

Image
देहरादून –जनपद में स्थापित महिला हैल्प लाइन व महिला सैल 1090 को सुदृढ किये जाने एवं इसके प्रचार-प्रसार व समन्वय स्थापित करने के लिए विभिन्न विभागों के साथ गोष्ठी व प्रशिक्षण आयोजित करवाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम  के लिए पुलिस ने अलग-अलग स्कूल,कालेजों में आयोजित कराया जा रहा हैं। जिसमें महिला सुरक्षा हैल्प लाइन 1090, महिला काउंसलिंग सैल, एण्टी हयूमन ट्रेफिकिंग यूनिट एवं समबन्धित थानों की महिला डैस्क के कर्मचारियों द्वारा सामूहिक रूप से जागरूकता के लिए योगदान दिया जाना हैं। तथा महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था एंव आत्मरक्षा के लिए अधिक जागरूक करने के लिए पुलिस अधिकारियों की अध्यक्षता में महिलाओं व पुलिस के मध्य आपसी सामंजस्य और सुदृढ करने के लिए जी0जी0आई0सी0 राजपुर रोड में समन्वय गोष्ठी आयोजित की गयी थी। जिसमें पुलिस अधीक्षक अपराध जगदीश चन्द्र के संचालन में महिला सुरक्षा सम्बन्धी गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें डायल 112 एप, 1090 महिला सुरक्षा हैल्प लाइन, महिला हैल्प लाइन, एण्टी हयूमन टैफिकिंग आदि विषयों पर जानकारी दी गयी। जिसमें क्षेत्राधिकारी नेहरू कालोनी पल्लवी जोशी, प्रभारी निरी...

राज्यपाल ने पुलवामा व कारगिल के शहीदों,परिजनों को सम्मानित किया

Image
देहरादून – राज्यपाल  बेबी रानी मौर्य ने राजभवन में पुलवामा व कारगिल के शहीदों के परिजनों तथा एस.डी.आर. एफ. के जवानों को सम्मानित किया। राज्यपाल बेबी रानी  मौर्य ने शौर्य चक्र विजेता शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की माता सरोज ढौंडियाल, शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट के पिता  सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, शहीद मेजर प्रेम बहादुर थापा की पत्नी उर्मिला, शहीद मेजर भास्कर राॅय की माता  नीता राॅय, शहीद सूबेदार राजदीप थापा की पत्नी सरस्वती देवी, शहीद हवलदार जयेन्द्र सिंह की पत्नी  मकानी देवी, शहीद नायब देवेन्द्र सिंह रावत की पत्नी शान्ति देवी, शहीद नायब कश्मीर सिंह की पत्नी सुभाषी देवी व कैप्टन देवी प्रसाद गोदियाल, ब्रिगेडियर गोविन्द सिसोदिया, कर्नल राकेश राणा तथा एस0डी0आर0आफ0 के जवानों को सम्मानित किया।    शहीदों को नमन करते हुये राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि शहीदों का सम्मान राष्ट्र का सम्मान है। यह भी सत्य है कि बड़े से बड़ा सम्मान भी शहीदों के बलिदानों का ऋण नही चुका सकता है। देवभूमि उत्तराखण्ड वीर सैनिकों के साथ ही वीर नारियों की भी भूमि है। वीर सैनिकों के...

बाइक गहरी खाई में गिरे, दो युवकों घायल

Image
 देहरादून– बुधवार देर रात्रि को शहंशाही आश्रम से शिखर फॉल की और जाने वाली सड़क पर एक मोटरसाइकिल  अनियंत्रित होकर पहाड़ की गहरी खाई में गिर गई। दोनों युवकों को काफी चोट आयी हैै। इस सूचना पर तुरंत थानाध्यक्ष राजपुर पुलिस बल के रेस्क्यू इक्विपमेंट लेकर मौके पर पहुँचे, तथा साथ ही कंट्रोल रूम के माध्यम से एस डी आर एफ की टीम व घायलों को फास्टेड के लिए 108 एम्बुलेंस को मोके पर पहुचने की सूचना दी अंधेरा होने के कारण मोके पर उपस्थित सभी पुलिस बल द्वारा टोर्च की सहायता से सड़क के किनारे गहरी खाई में घायलों की खोज प्रारम्भ की गई। करीब सड़क से करीब 100-150 मीटर गहरी खाई में दुर्घटना ग्रस्त बाइक दिखाई दी आस पास काफी झाड़िया थी। बिना समय गवाए रस्सियों की सहायता से पुलिस बल नीचे खाई में उतरे बाइक से कुछ दूरी पर दोनों व्यक्ति गंभीर घायल अवस्था में कराहते हुए मिले, इनको रस्सियो की सहायता से एक एक कर बड़ी मशक्कत से अपनी जान की परवाह किये बगैर खाई से निकालकर सड़क पर लाया गया, इनको  दोनों को  खाई से निकालने में करीब 40-45 मिनट का समय लगा, दोनों घायल अक्षय लखेड़ा पुत्र सतीश लखेड़ा नि0 पट...