Posts

Showing posts from April 24, 2018

यूकेडी ने उच्च शिक्षा राज्य मंत्री का पुतला फूंका

Image
देहरादून-उत्तराखंड क्रांति दल की महानगर इकाई ने श्रीनगर की चोपड़ा ग्राम पंचायत के खनकिल गांव में सड़क का उद्घाटन करने पहुंचे उच्च शिक्षा राज्य मंत्री एवं स्थानीय विधायक धन सिंह रावत द्वारा ग्रामीण महिलाओं से अभद्रता करने तथा स्थानीय ग्रामीणों के सवाल का जवाब दिए बगैर पीठ दिखा कर भागने के विरोध में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत का पुतला दहन करके आक्रोश जताया। उल्लेखनीय है कि खनकिल की घटना के वायरल वीडियो में धन सिंह रावत एक बुजुर्ग महिला को धक्का मारकर मौके से भागते हुए दिख रहे हैं। उक्त घटना पर प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए महानगर अध्यक्ष संजय क्षेत्री ने कहा कि अपने चंद महीनों के कार्यकाल में भाजपा की आजीवन सहयोग निधि में 1 करोड रुपए से ऊपर की राशि जमा कराने वाले विधायक धन सिंह रावत के प्रति जनता की नाराजगी देखकर उनकी कार्यप्रणाली का अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि चाहे राजकुमार ठुकराल द्वारा सरेआम महिलाओं की पिटाई करने का मामला हो या धन सिंह रावत द्वारा महिलाओं से अभद्रता करने का मामला हो। दोनों ही घटनाओं से साफ पता चलता है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनता

लेजर सो के माध्यम से बाबा केदार के दिखेंगे रूप अनेक

Image
देहरादून -29 अप्रैल को बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने के अवसर पर देश के अनेक मुख्यमंत्रियों का बाबा केदार के दर्शनों के लिए आएंगे।  सरकार द्वारा चारधाम की तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। पिछले वर्षो की तुलना में इस वर्ष यात्रियों की संख्या में भारी बढोतरी होगी। यह बात नगर विकास मंत्री मदन कौशिक ने यमुना कालोनी स्थित लोक निर्माण विभाग भवन उद्घाटन समय पर कही। मंत्री मदन कौशिक ने कहा की वर्तमान सरकार ने विकास के सभी मानको को प्राप्त किया है। विकास का आधार रोड़ हैं देहरादून हरिद्वार रूद्वपुर काशीपुर शहर में रिंग रोड का निर्माण किया जाना है। देहरादून रिंग रोड की सैदान्तिक स्वीकृति मिल गयी है एंव इसकी प्रथम किस्त जारी की गयी है। उन्होने कहा कि सरकार का पूरा ध्यान सीवरेज विकास पर ही अगामी 5 वर्षो में सम्पूर्ण देहरादून 100 प्रतिशत सीवरेज व्यवस्था से आच्छदित होगी। मंत्री ने कहा सरकार कार्य पारदर्शिता के विश्वसनीयता परक वाली है। उन्होने कहा राज्य के विकास के लिय संसाधन एंव धन की अवश्यकता होती है लेकिन प्रधानमंत्री के संरक्षण में इस प्रदेश को धन एंव संसाधन की कमी नही आयेगी। क्षेत्रीय विधायक हरवंश

डम्फर पलट ने से आदमी की मौत

Image
देहरादून- सुबह  के समय कंट्रोल रूम से थाना सहसपुर को सूचना मिली की आसन पुल के पास  एक डम्फर के पलट जाने से उसके नीचे एक आदमी दब गया है। इस सूचना पर चौकी प्रभारी धर्मावाला मय फ़ोर्स के मौक़े पर पहुचे। मौके पर एक डम्फर 10 चक्का UKO7CA-5399 आसन्न पुल के पास बैंड पर बाँयी तरफ पलटा हुआ है और एक आदमी डम्फर की बॉडी व रेत में दबा हुआ है। डम्फर चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर जेसीबी मंगवा कर पुलिस द्वारा जनता के लोगो की मदद से उस व्यक्ति को निकाला गया। मौके पर ग्राम प्रधान प्रतीतपुर नरेन्द्र सैनी ने घायल व्यक्ति की पहचान विनोद सैनी उम्र 54 वर्ष पुत्र कबूल सैनी निवासी प्रतीतपुर थाना सहसपुर  देहरादून के रूप में की।  घायल विनोद सैनी को 108 एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी विकासनगर भेजा गया। जहां डाक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया। शव के पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया।