Posts

Showing posts from February 21, 2018

हिमालय के जलस्रोतों के लिए जियो टैगिंग--उमा भारती

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत  व पेयजल मंत्री  प्रकाश पंत, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डाॅ.धन सिंह रावत ने  मुख्यमंत्री आवास में केन्द्रीय पेयजल मंत्री साध्वी उमा भारती के साथ राज्य की पेयजल योजनाओं के सम्बन्ध में चर्चा की। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि राज्य सरकार सौंग नदी पर बांध बनाकर देहरादून व आसपास के क्षेत्र को ग्रेविटी बेस्ड पेयजल उपलब्ध कराने हेतु योजना तैयार कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की योजना वाटर काॅरपस तैयार करने की है। राज्य के प्राकृतिक जल श्रोत सूख रहे हैं। भूमिगत जल को रिचार्ज करने के लिए राज्य सरकार छोटे छोटे जलाशय बनाने की योजना पर कार्य कर रही है। नदियों के आसपास ताल बनाने की योजना पर भी कार्य चल रहा है। सरकार देहरादून में रिस्पना एवं अल्मोड़ा की कोसी नदी के पुनर्जीवीकरण पर कार्य कर रही है। देहरादून में पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा एक ताल का लोकार्पण किया गया था। हम इस ताल को पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम से ही विकसित करने जा रहे हैं। इसके साथ ही, पौड़ी, गैरसैण, पिथौरागढ़ आदि कई अन्य क्षेत्रों में ताल विकसित करने की...

ट्रिपल इंजन की सरकार करेगी उत्तराखंड का बेड़ा पार

Image
रुद्रप्रयाग-डबल इंजन की आड़ में खड़खड़ाने वाले ‘त्रिवेंद्र’तुम्हारे पास प्रचंड बहुमत का घमंड है,इसलिए बिजनौर और सहारनपुर पर ही मत रुको,उस रामपुर तिराहे को भी उत्तराखंड में जोड़ दो ।जिस रामपुर तिराहे पर हम पहाड़ियों के स्वाभिमान पर बड़ी चोट की गई थी,जो रामपुर तिराहा गवाह है, हम पर हुए अत्याचार का, पुलिसिया दमन का, लाठी- गोली का, बलात्कार का,बना दो उस रामपुर तिराहे को भी उत्तराखंड का हिस्सा,और पर्वतीय प्रदेश की अवधारणा को खंड-खंड कर दो...तुम ऐसा करने का मंसूबा रख सकते हो,क्योंकि तुम्हारे पास प्रचंड बहुमत का घमंड है।मगर, खबरदार..!कान खोल कर सुन लो ‘त्रिवेंद्र’ हम तुम्हारी ये साजिश कभी पूरी नही होने देंगे,भले ही इस साजिश में लखनऊ और दिल्ली तुम्हारे साथ क्यों ना हो,कितने ही बड़े सत्ता के दलालों और माफिया का सर पर हाथ क्यों ना हो,हम उन दलालों और माफिया के हाथों को ही नहीं, तुम्हारी सत्ता को भी उखाड़ देंगे ।जिस प्रचंड बहुमत के मद में चूर होकर तुम ये साजिश रच रहे हो उसी प्रचंड बहुमत को तुम्हारे खिलाफ खड़ा कर देंगे..! याद रखना,यह बहुमत तुम्हें उत्तराखंड को संवारने के लिए मिला है खंड-खंड ...

बाल-बाल बचे हापुड़ विधायक विजय पाल

Image
रूड़की---रूड़की के पास हापुड़ विधायक विजय पाल की कार दिल्ली हाईवे पर ट्रक से टकरा गई। हादसे में विधायक बाल-बाल बच गए। विधायक दूसरी कार से हरिद्वार के लिए रवाना हुए। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया है।पुलिस के अनुसार हापुड़ विधायक विजय पाल मंगलवार को किसी काम से हापुड़ से हरिद्वार जा रहे थे। जैसे ही उनकी स्कार्पियो कार दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर लिब्बरहेड़ी के पास पहुंची तो लिंक रोड से एक ट्रक हाईवे की ओर आया। ट्रक ने विधायक की कार को चपेट में ले लिया। हादसे में विधायक बाल-बाल बच गए। कार क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर के बाद हाईवे पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम को खुलवाया। इसके बाद विधायक दूसरी कार से हरिद्वार के लिए रवाना हो गए। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। एसएसआई मंगलौर अजय कुमार जाटव ने बताया कि अभी मामले में किसी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं आई है।

सहकारिता चुनाव समय पर होगा-धन सिंह रावत

Image
देहरादून  -- प्रदेश के सहकारिता, उच्च शिक्षा, दुग्ध विकास एवं प्रोटोकाॅल राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) डाॅ0 धन सिंह रावत ने विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में सहकारिता चुनाव पर बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि सहकारिता चुनाव समय पर होगा। इसके लिए सम्बन्धित अधिकारी होमवर्क कर लें।  इस सम्बन्ध में उन्होंने गठित सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण को पारदर्शी ढंग से चलाने के लिए नये अध्यक्ष की नियुक्ति पर विचार करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा दीनदयाल उपाध्याय सहकारी किसान कल्याण योजना से सम्बन्धित समस्त गतिविधियाँ 31 मार्च तक पूर्ण कर लें। गठित 759 बहुउद्देशीय सहकारिता समिति के लिए 11 निदेशक होंगे। इसके सीमांकन और आरक्षण का भी प्रावधान होगा।इस अवसर पर अध्यक्ष सहकारी समिति दान सिंह रावत, सचिव आर0 मीनाक्षी सुन्दरम, अपर सचिव तुलसी राम, रजिस्ट्रार सहकारिता विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 

मुख्यमंत्री ने किया डोईवाला में शौर्य दीवार का लोकार्पण

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,डोईवाला में शौर्य दीवार एवं ई-लाईब्रेरी का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि देश के लिए बलिदान देने वाले वीर जवानों की याद में महाविद्यालयों में शौर्य दीवारों का निर्माण किया गया है। ई-लाइब्रेरी की स्थापना प्रधानमंत्री की डिजिटल इंडिया की परिकल्पना की दिशा में प्रयास है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आवश्यकतानुसार महाविद्यालय में स्नातकोत्तर कक्षाओं में विज्ञान एवं कामर्स संकाय  की व्यवस्था की जायेगी परन्तु इसके लिए छात्र संख्या ठीक होना जरूरी है। शिक्षकों एवं छात्रों का अनुपात सही करने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था के सुधार के लिए शिक्षकों और छात्रों के बीच तालमेल जरूरी है।विधानसभा अध्यक्ष  प्रेमचन्द अग्रवाल ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड वीरों की भूमि के रूप में जाना जाता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के वीरों की स्मृति में महाविद्यालय में शौर्य दीवार का निर्माण किया गया है।उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने कहा  कि राज...

छात्राओं द्वारा लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी को देखते--मुख्यमंत्री

Image
देहरादून--मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रानीपोखरी स्थित दून भवानी इण्टरनेशनल स्कूल के वार्षिक उत्सव समारोह में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा  राज्य सरकार प्रदेश के एक हजार स्कूलों को आधुनिक तकनीकि से लैस करने पर विचार कर रही है। इन स्कूलों में स्मार्ट क्लासेज की सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगी। आज के तकनीकि और कम्यूनिकेशन के दौर में प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रतिस्पर्धा तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों में आधुनिक तरीकों से शिक्षा देने की जरूरत है। जिससे शिक्षा में शहरी एवं दूरस्थ क्षेत्रों के शिक्षा के स्तर में असमानता न हो। शिक्षा के मजबूत एवं परिस्थितियों के अनुकूल होने पर ही सब समाज में एक रूप से आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से बच्चों का गुणात्मक और संस्कारात्मक विकास जरूरी है। छात्र-छात्राओं के भविष्य की जिम्मेदारी शिक्षकों पर अधिक होती है। उन्होंने कहा कि आईआईटी मुम्बई के प्रोफेसरों द्वारा के-यान नाम से आॅल इन वन डिवाइस बनाई गई। जिसका प्रयोग स्कूलों में स्कूल के पाठ्यक्रम को पढ़ाने, स्किल डेवलपमेंट एवं अन्य गत...

यूकेडी सहारनपुर को उत्तराखण्ड में मिलाने के खिलाफ

Image
देहरादून-- उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय प्रवक्ता सुनील ध्यानी ने कहा की उत्तराखण्ड के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत का सहारनपुर एक कार्यक्रम में अपने संबोधन कहा कि सहारनपुर को उत्तराखण्ड में मिलाने का पक्षधर रहा हूँ।उत्तराखंड क्रान्ति दल मुख्यमंत्री के इस वक्तव्य की घोर निंदा करता है व उत्तराखण्ड राज्य में सहारनपुर, बिजनोर, व कालागढ़ के गावों को शामिल करने का विरोध करता है । अब यू पी के किसी भी हिस्से को मिलाने पर उत्तराखण्ड में राज्य आंदोलन की तर्ज पर नया आंदोलन किया जायेगा। बीजेपी चाल चेहरा चरित्र वाली पार्टी ने राज्य के अस्तित्व के साथ राज्य पुनर्गठन विधेयक से ही खिलवाड़ किया है ।राज्य का नाम उत्तराखंड से उत्तरांचल करके शहीदों का अपमान कर चुकी है।राजधानी तय नही,परिसम्पतिया आज भी यू पी के हवाले ये कारस्तानी कर चुके है अब कभी बिजनोर,कभी सहारनपुर,तो कभी कालागढ़ के हिस्से को शामिल करने की बात से राज्य आंदोलन की भावना जिसमे शहीदों,युवा और मात्र शक्ति का अपमान है जिसे उत्तराखंड राज्य की जनता कभी बर्दाश नही करेगा व् उत्तराखंड क्रान्ति दल इसका विरोध के साथ साथ आंदोलन करेगा।   ...

विधायक लोकेन्द्र सिंह का रोड एक्सीडेंट में मौत

Image
उत्तर प्रदेश--बिजनौर के नूरपुर से विधायक लोकेन्द्र सिंह का कमलापुर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर सुबह करीब 4 बजे ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार की थी कि कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।साथ ही उनके दो सुरक्षाकर्मी भी हादसे का शिकार हुए हैं! विधायक लोकेंद्र चौहान बुधवार की सुबह लखनऊ घर लौट रहे थे। सीतापुर में   इनोवा कार  और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई इसमें विधायक लोकेंद्र चौहान और दो गनर कार में बुरी तरह फंस गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल शवों को कार से निकाला हादसे के बाद पुलिस के आला अधिकारी और भाजपा नेता भी मौके पर पहुंच गए हैं विधायक लोकेंद्र चौहान की मौत की सूचना परिजनों को दी गई है सूचना के बाद विधायक के घर मातम छाया है क्षेत्र में  शोक की लहर दौड़ गई है। समर्थक गमजदा हैं। बिजनौर से उनके तमाम समर्थक घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं।  हादसे में ट्रक चालक की भी मौत होने की सूचना है।

निगम चुनाव में किस्मत आजमा आएगी आम आदमी पार्टी

Image
देहरादून-- आम आदमी पार्टी द्वारा नगर निगम चुनावों के मद्देनजर एक महत्वपूर्ण प्रेस-वार्ता का आयोजन पटेल रोड स्थित प्रदेश जिला कार्यालय पर किया गया. आम आदमी पार्टी द्रारा प्रदेश में आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के दृष्टिगत अपनी राजनैतिक सक्रियता बढ़ा दी गयी है. प्रेस वार्ता को संयुक्त रूप से संबोधित करते हुये प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामबाबू पांडेय व जिलाध्यक्षा उमा सिसौदिया ने मीडिया को बताया कि पार्टी का अगला लक्ष्य नगर निकाय चुनावों में अपनी जबरदस्त उपस्थिति दर्ज करवाना है. नगर निगम चुनावों हेतु अपनी आक्रामक प्रचार रणनीति के तहत आगामी 26 फरवरी को आम आदमी पार्टी द्वारा राजधानी देहरादून में विशाल "भ्रष्टाचार मुक्ति यात्रा" (कार व दुपहिया वाहन रैली) निकाली जायेगी, जिसमें जनता के समक्ष भाजपा-काँग्रेस के भ्रष्टाचार व  कमीशनखोरी का पर्दाफ़ाश किया जायेगा.उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुये कहा कि समय कम है, सभी साथी एकजुट होकर कमर कसकर स्थानीय निकाय चुनावों की तैयारियाें में जुट जायें और निकायों से भाजपा-कॉंग्रेस के कुशासन व भ्रष्टाचार का अंत आम आदमी पार्टी की झाडू चलाकर ...

बाबा बमराड़ा ने जनसंघ के नेताओं के साथ आंदोलन में प्रमुख भूमिका निभाई

Image
 देहरादून --उत्तराँचल प्रेस क्लब में उत्तराखंड राज्य आंदोलन की नींव रखने वालों में शुमार बाबा बमराड़ा  को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इसके पश्चात अभियान के वरिष्ठ सदस्य रघुबीर बिष्ट ने बाबा बमराड़ा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बाबा मथुरा प्रसाद बमराड़ा के जीवन के उतार चढ़ाव को देखें तो अनशनों और आंदोलनों में ही बाबा का जीवन गुजर गया । उन्हाने कई राजनीतिक और सामाजिक आंदोलनों में भागीदारी की। १९७६ में दिल्ली में अलग उत्तराखण्ड राज्य की मांग के लिए दस दिनों की भूख हड़ताल हो या गढ़वाल विश्वविद्यालय आंदोलन बाबा हमेशा अग्रिम मोर्चे पर रहे। कश्मीर बचाओ के लिये तत्कालीन जनसंघ के नेता श्यामाप्रसाद मुखर्जी के साथ आंदोलन में बाबा ने प्रमुख भूमिका निभाई। इसके अलावा जेपी आंदोलन में तिहाड़ जेल की यातना भी बाबा ने भुगती । इसके बाद युवा छात्र नेता सचिन थपलियाल ने कहा कि  उत्तराखण्ड राज्य आदोलन तो बाबा बमराड़ा की भूमिका के बगैर माना ही नहीं जा सकता है। उत्तराखण्ड राज्य बनने के बाद जनता की उन उपेक्षाओं और मुद्दों को दरकिनार कर दिया गया जिनके लिए आंदोलनकारियों ने वर्षों तक सड़कों पर आंदोल...