हिमालय के जलस्रोतों के लिए जियो टैगिंग--उमा भारती
देहरादून -मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत व पेयजल मंत्री प्रकाश पंत, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डाॅ.धन सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में केन्द्रीय पेयजल मंत्री साध्वी उमा भारती के साथ राज्य की पेयजल योजनाओं के सम्बन्ध में चर्चा की। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि राज्य सरकार सौंग नदी पर बांध बनाकर देहरादून व आसपास के क्षेत्र को ग्रेविटी बेस्ड पेयजल उपलब्ध कराने हेतु योजना तैयार कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की योजना वाटर काॅरपस तैयार करने की है। राज्य के प्राकृतिक जल श्रोत सूख रहे हैं। भूमिगत जल को रिचार्ज करने के लिए राज्य सरकार छोटे छोटे जलाशय बनाने की योजना पर कार्य कर रही है। नदियों के आसपास ताल बनाने की योजना पर भी कार्य चल रहा है। सरकार देहरादून में रिस्पना एवं अल्मोड़ा की कोसी नदी के पुनर्जीवीकरण पर कार्य कर रही है। देहरादून में पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा एक ताल का लोकार्पण किया गया था। हम इस ताल को पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम से ही विकसित करने जा रहे हैं। इसके साथ ही, पौड़ी, गैरसैण, पिथौरागढ़ आदि कई अन्य क्षेत्रों में ताल विकसित करने की...