Posts

Showing posts from February 2, 2020

हेरोइन के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

Image
विकासनगर – मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री में संलिप्त  व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए एक नशा तस्कर को आल्टो कार से अवैध मादक पदार्थ हेरोइन 15 gm  हेरोइन व हेरोइन बेच कर अर्जित किये 20,000/-  रुपयों एवम एक इलेक्ट्रॉनिक मिनी तराजू के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित क़ीमत  ₹ 80 हजार हैं। पुलिस की पूछताछ पर अभियुक्त भूरा पुत्र अख्तर निवासी ग्राम कुंजा ग्रांट थाना विकासनगर देहरादून उम्र 40 वर्ष द्वारा मादक पदार्थ स्मैक को मिर्ज़ापुर उत्तर प्रदेश से सस्ते दामों पर खरीद कर लाने तथा विकास नगर व पोंटा में मजदूरों व स्कूल/कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को छोटी छोटी मात्रा में ऊंचे दामों पर बेचकर मुनाफा कमाने की बात बताई गई। हेरोइन बरामद होने व हेरोइन को आल्टो कार नंबर HP 17 A 2702 पर परिवहन करने पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना विकासनगर पर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

ज्वैलर्स से गोल्ड चैन ठगने वाला शातिर नटवरलाल गिरफ्तार

Image
देहरादून– कावेरी ज्वैलर्स के मैनेजर  विनोद चौहान ने कण्ट्रोल रूम को सूचना दी कि एक अज्ञात व्यक्ति ने ज्वैलरी शोरूम के मोबाईल नम्बर पर फोन कर स्वयं को नाथू स्वीट शॉप का मालिक बताते हुए एक गोल्ड चैन को शादी में गिफ्ट करना बताकर चेन को नाथू स्वीफ्ट शॉप के पास मंगाकर पेमेन्ट देने की बात कही। ज्वैलरी शोरूम के मैनेजर द्वारा विश्वास में आकर अपने कर्मचारी को सोने की चैन लेकर नाथू स्वीट शॉप के बाहर भेजा जहॉ पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा कर्मचारी से चैन ठगी कर फरार हो गया । इस घटना के संबंध में तत्काल थाना बसंत विहार पर अभियोग पंजीकृत किया। शातिर नटवरलाल की धरपकड के लिए थानाध्यक्ष बसंत विहार द्वारा चौकी प्रभारी इन्दिरानगर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई । गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास के अलग-अलग स्थानो से सीसीटीवी फुटेजो का गहनता से विश्लेषण करते हुए सर्विलांस सेल की सहायता से सूचना प्राप्त की गई तथा सन्दिग्ध  की पहचान कावेरी ज्वैलरी शोरूम के कर्मचारियों से कराई गई तो एक सन्दिग्ध व्यक्ति ठगी कर कार में बैठकर जाता हुआ दिखाई दिया । इस कार को ट्रैस करते हुए कार स्वामी की जानकारी प्...