Posts

Showing posts from March 10, 2021

श्री केदारनाथ धाम के कपाट 17 मई प्रात: 5 बजे खुलेंगे

Image
उखीमठ – इस यात्रा वर्ष श्री केदारनाथ धाम के कपाट  17  मई   सोमवार को प्रात: 5 बजे खुलेंगे। जबकि 14 मई  को श्री केदार बाबा  की चल विग्रह पंचमुखी डोली  ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से केदारनाथ धाम को  प्रस्थान करेगी। आज शिवरात्रि के अवसर   पंचाग गणना पश्चात विधि-विधान पूर्वक   पंचकेदार गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर  उखीमठ में कपाट खुलने की तय की गयी

सी एम तीरथ रावत ने प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि पर्व की बधाई दी

Image
देहरादून – मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री  तीरथ सिंह रावत ने कहा कि महाशिवरात्रि का पावन पर्व शिव एवं शक्ति की आराधना का पर्व है। यह समाज को प्रेम और सद्भाव का संदेश देता है।   मुख्यमंत्री ने इस पावन पर्व पर प्रदेशवासियों की खुशहाली एवं समृद्धि की प्रार्थना की है।

सतपाल महाराज ने चौबट्टाखाल सीट छोड़ने की खबरों को खारिज किया

Image
देहरादून – चौबट्टाखाल विधायक  सतपाल महाराज ने प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री  तीरथ सिंह रावत को शुभकामनाएं देते हुए सोशल मीडिया में चल रही आधारहीन खबरों जिनमें उनके द्वारा चौबट्टाखाल विधानसभा सीट खाली करने और पौड़ी से लोकसभा चुनाव लड़ने की बात कही गई है को खारिज करते हुए स्पष्ट कहा कि फिलहाल उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है। सतपाल महाराज ने नव नियुक्त मुख्यमंत्री  तीरथ सिंह रावत को प्रदेश की कमान संभालने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके विषय में सोशल मीडिया में प्रचारित किया जा रहा है कि मैं चौबट्टाखाल विधानसभा सीट छोड़ कर पौड़ी लोकसभा से चुनाव लडूंगा, जो कि सरासर गलत और आधारहीन हैं। मैं ऐसी सभी खबरों का खण्डन करता हूँ।सतपाल महाराज ने ऐसी सभी खबरों पर विराम लगाते हुए खबरों को मनगढ़न्त और औचित्यहीन बताया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि चौबट्टाखाल की जनता का अपार स्नेह और प्यार उन्हें निरन्तर मिलता रहा है और आगे भी यूं ही मिलता रहेगा। इसलिए चौबट्टाखाल विधानसभा सीट को छोड़ने का प्रश्न ही पैदा नहीं होता यह सभी खबरें मनगढ़ंत और आधारहीन है।  

मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली

Image
  देहरादून – बुधवार को राजभवन परिसर मे आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल  बेबी रानी मौर्य ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।  कार्यक्रम का संचालन मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने किया। इस अवसर पर विधायकगण, वरिष्ठ अधिकारी और अन्य गणमान्य उपस्थित थे।