Posts

Showing posts from May 7, 2022

तोता घाटी के पास कार खाई में गिरी पांच की मौत

Image
टिहरी – उत्तराखंड में 3 अप्रैल से चार धाम यात्रा शुरू हो गई है और इस यात्रा में 2 साल के बाद भारी संख्या में देश के विभिन्न राज्यों से भारी श्रद्धालुओं का आवागमन हो रहा है वही ऑल वेदर रोड के बन जाने से सड़कें ज्यादा बेहतर और चौड़ी बन गई हैं। सड़क अच्छी होने की वजह से श्रद्धालु इन सड़कों पर तीव्र गति से भी वाहन चला रहे हैं।  चमोली के देवाल के लोग शादी की खरीददारी करके घर वापस आ रहे थे की तोता घाटी के पास कार खाई में गिर गई जिसमें 05 लोग सवार थे सभी की मौके पर ही मृत्यु हो गई हैं।कार के खाई में गिरने की सूचना लोगों ने पुलिस को दी और पुलिस ने एसडीआरएफ टीम को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही एस डी आर एफ टीम ब्यासी से  रेसक्यू टीम घटनास्थल पर पहुंची और तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया।एस डी आर एफ टीम इंचार्ज उप निरीक्षक नीरज चौहान ने बताया  की यह कार मारुति कंपनी की इग्निस है इसमें 5 लोग सवार थे। एस डी आर एफ टीम  एक शव को रोड हेड पर लाये है  बाकि शेष 04 शवों को भी खाई से निकालने का कार्य जारी है।

केदार बाबा के दर्शन कर वापसी में हरियाणा के भक्त की खाई में गिरने से मौत

Image
 सोनप्रयाग – थाना सोनप्रयाग से एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि गौरीकुंड से एक किलोमीटर पहले एक व्यक्ति खाई में गिरा है। जिसकी सर्चिंग को एसडीआरएफ टीम की आवश्यता है। सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट  सोनप्रयाग से उप निरीक्षक कर्ण सिंह के नेतृत्व में टीम  रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत ज्ञात हुआ कि यह व्यक्ति श्री केदारनाथ धाम में केदार बाबा के दर्शन करने के बाद वापसी में गौरीकुंड की ओर आ रहा था। गौरीकुंड से 01 किमी0 पहले पैर फिसल जाने के कारण लगभग 150 मीटर गहरी खाई में गिर गया।एसडीआरएफ टीम द्वारा अत्यंत विषम परिस्थितियों में रात्रि के अंधेरे में उक्त व्यक्ति की सर्चिंग हेतु 150 मीटर गहरी खाई में उतरकर सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। गहन सर्चिंग के उपरांत एसडीआरएफ टीम को  व्यक्ति दिखाई दिया। जो कि मृत अवस्था में था।एसडीआरएफ टीम द्वारा उक्त व्यक्ति नाम प्रवीण सैनी s/o रमेश सैनी उम्र लगभग 47 वर्ष R/o  गुड़गांव हरियाणा के शव को बरामद कर स्ट्रेचर की सहायता से मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर बॉडी बैग के...

बद्रीनाथ धाम के कपाट वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोले

Image
 बद्रीनाथ –   विश्व प्रसिद्ध बद्रीनाथ धाम के कपाट रविवार सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर वैदिक मंत्रोच्चारण एवं  विधि विधान के साथ श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ के लिए खोल दिए गए। ग्रीष्मकाल के छह माह अब श्रद्धालु भगवान बद्रीविशाल के दर्शन व पूजा अर्चना बद्रीनाथ मंदिर में कर सकेंगे। कपाटोद्घाटन के अवसर पर मंदिर को भव्य रूप से गेंदे के फूलों से सजाया गया था। सेना के बैंड की भक्तिमय धुनों एवं जय बद्रीविशाल के जयकारों के साथ देश-विदेश से आये हजारों श्रद्धालु कपाट खुलने के साक्षी बने। श्री बद्रीनाथ मंदिर के कपाट खुलते ही चारधाम की यात्रा विधिवत शुरू हो गई है। उल्लेखनीय है कि 3 मई को श्री गंगोत्री व श्री यमुनोत्री धाम औऱ 6 मई को श्री केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ के लिए खोले गए। दो साल कोविड के कारण चारधाम यात्रा प्रभावित रही। लेकिन इस बार कपाट खुलने के दौरान से ही भारी संख्या में श्रद्धालु व भक्तगण चार धामों में पहुंचे है तथा यह सिलसिला लगातार जारी है। बद्रीनाथ धाम में कपाटोद्घाटन के अवसर पर श्रद्धालु व भक्तजन देर रात से ही भगवान बद्रीविशाल के दर्शन करने हेतु कतार पर ...

एसएसपी ने चेन स्नेचिंग में फरार चल रहे चार अभियुक्त पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया

Image
 देहरादून –  देहरादून में 28 अप्रैल-22 के दिन विभिन्न थाना क्षेत्रों में घटित 6 घटनाओं में हुई चेन स्नेचिंग में फरार अभियुक्तों को आश्रय देने वाले दो अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार। 28 अप्रैल-22 को पहली घटना दून के डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत गीतापुरम पीलीकोठी के पास पूनम चौबे पत्नी प्रियतेश चौबे निवासी गीतापुरम हर्रावाला देहरादून के गले से 02 अज्ञात मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति सोने की चेन खींचकर भाग गये। जिसके सम्बन्ध में थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0ः 148/22 धारा: 356/379 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। इसके बाद दूसरी घटना थाना रायपुर क्षेत्रान्तर्गत मयूरविहार शिक्षा विहार के पास  सरोजनी सजवाण के गले से 02 अज्ञात मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति सोने की चेन खींचकर भाग गये। जिसके सम्बन्ध में थाना रायपुर पर मु0अ0सं0: 169/22 धारा: 356 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। अब तीसरी घटना थाना कैण्ट क्षेत्रान्तर्गत प्राइमरी स्कूल कोलागढ के पास रीना पत्नी विजय के गले से 02 अज्ञात मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति सोने की चेन खींचकर भाग गये। जिसके सम्बन्ध में थाना कैण्ट पर मु0अ0सं0: 68/22 धारा: 356 भादवि का अभिय...

जाट रेजीमेंट का जवान निकला लुटेरा

Image
 देहरादून –  राधा कृष्ण नैनवाल निवासी हरभजवाला   शिमला बायपास रोड ने थाना पटेलनगर में लिखित तहरीर दी की 5 मई 22 को भारतीय स्टेट बैंक शाखा शिमला बाईपास से मैंने चेक से रुपए दस लाख निकाले तथा धनराशि को लेकर मैं और मेरे पिताजी कार में बैठ गए, जैसे ही हम जाने वाले थे कि अचानक एक अज्ञात व्यक्ति, जिसकी उम्र लगभग 26 से 27 वर्ष थी,  जिसने लाल रंग की टीशर्ट व नीली जींस पहनी थी, अचानक मेरे पास आया और उसने मेरे व मेरे पिताजी की आंखों में लाल मिर्च पाउडर डालकर नगद पैसों का बैग लेकर भाग गया। हमारे शोर मचाने पर कई लोग उसके पीछे भागे तो उसने कुछ नगद राशि व बैग खाली स्थान पर छोड़ दिया तथा बैग में से नगद ₹300000 लाख लेकर भाग गया । वादी की तहरीर के आधार पर  05 मई 22 को थाना पटेलनगर पर  मुकदमा अपराध संख्या 298/22 दर्ज किया गया, घटना के शीघ्र  खुल्लासे के लिए पुलिस टीम की गई।  अभियुक्त की गिरफ्तारी को गठित पुलिस टीम ने अभियुक्त की तलाश में घटनास्थल व उसके आने जाने वाले मार्गो के  लगभग 225 सीसीटीवी फुटेज चेक कर अभियुक्त के हुलिये से मुखबिर तंत्र को अवगत करात...

बेरोजगार युवक लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर एटीएम से निकाला लेते थे रुपए

Image
 विकासनगर – सावित्री देवी पत्नी सुनील दत्त निवासी हरबर्टपुर बंसीपूर थाना विकास नगर देहरादून ने हाजिर थाना आकर एक लिखित तहरीर दी कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा धोखाधड़ी से वादिनी का एसबीआई का एटीएम कार्ड बदलकर  उसके खाते से 20000/- रुपये  निकाल लिए हैं।   तहरीर के आधार पर तत्काल थाना विकासनगर पर धारा 420 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।  केस के खुल्लासे को  प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा टीम गठित कर  क्षेत्र में रवाना किया गया।  इसी दौरान सूचना प्राप्त हुई की ऋषिकेश में अज्ञात अभियुक्तों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर दो व्यक्तियों का एटीएम कार्ड बदलकर उनके एटीएम कार्डों से रुपए 25- 25 हजार निकालने की घटना कारित की है। घटना में प्रयुक्त वाहन का नंबर HR 26 CF- 9993 स्विफ्ट कार है।           घटनाओं के संबंध में कोतवाली ऋषिकेश पर मुकदमा अपराध संख्या- 205/22 धारा 420 आईपीसी मुकदमा अपराध संख्या 206/22 धारा 420 आईपीसी पंजीकृत है । वाहन घटना में प्रयुक्त होने के प्रकाश में आने पर उपरोक्त वाहन एवं अभियुक्तों की गिरफ्ता...