अपार्टमेंटों में हो रही अवैध बोरिंग होने पर वॉटर एक्ट के तहत हो- कार्यवाही -मसूरी विधायक
देहरादून -मंथन सभागार में मसूरी विधायक गणेश जोशी की अध्यक्षता में जल संस्थान एवं जल निगम के साथ समीक्षा बैठक में अपार्टमेंटों में हो रही अवैध बोरिंग होने पर वॉटर एक्ट के तहत कार्यवाही की जाऐ।दून में बढ़ती जनसंख्या के दबाव के बीच पेयजल की सुचारु आपूर्ति कराने के लिए बैठक में मसूरी विधानसभा क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति, नयी पेयजल लाइनों की स्थापना एवं अनुरक्षण कार्य, सीवर से सम्बन्धित मसलों एवं मुख्यमंत्री घोषणाओं को तत्काल कराये जाने पर चर्चा की गयी।विधायक जोशी ने मुख्यमंत्री घोषणाओं पर विभाग से तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिये। गल्जवाड़ी, गजियावाला, गंगोल पंड़ितवाड़ी सहित मसूरी कोल्टी योजना एवं गढ़ी कैंट में नलकूप टैंक निर्माण के कार्य को तत्काल कार्य कराने को कहा। उन्होनें बताया कि 31 जनवरी को मुख्यमंत्री द्वारा सभी कार्यो का शिलान्यास किया जाऐगा। नयागांव, अनारवाला में नलकूप, पेयजल लाईन निर्माण, ओवरहेड टैंक निर्माण की कार्ययोजना बनाने के साथ विधायक जोशी ने अधिकारियों से कहा कि यदि गुच्छुपानी में नलकूप का निर्माण हो जाए तो इससे अनारवाला एवं जोहड़ी क्षेत्र में पेयजल की समस्या दूर हो...