Posts

Showing posts from January 20, 2018

अपार्टमेंटों में हो रही अवैध बोरिंग होने पर वॉटर एक्ट के तहत हो- कार्यवाही -मसूरी विधायक

Image
देहरादून -मंथन सभागार में मसूरी विधायक गणेश जोशी की अध्यक्षता में जल संस्थान एवं जल निगम के साथ समीक्षा बैठक में अपार्टमेंटों में हो रही अवैध बोरिंग होने पर वॉटर एक्ट के तहत कार्यवाही की जाऐ।दून में बढ़ती जनसंख्या के दबाव के बीच पेयजल की सुचारु आपूर्ति कराने के लिए  बैठक में मसूरी विधानसभा क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति, नयी पेयजल लाइनों की स्थापना एवं अनुरक्षण कार्य, सीवर से सम्बन्धित मसलों एवं मुख्यमंत्री घोषणाओं को तत्काल कराये जाने पर चर्चा की गयी।विधायक जोशी ने मुख्यमंत्री घोषणाओं पर विभाग से तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिये। गल्जवाड़ी, गजियावाला, गंगोल पंड़ितवाड़ी सहित मसूरी कोल्टी योजना एवं गढ़ी कैंट में नलकूप टैंक निर्माण के कार्य को तत्काल कार्य कराने को कहा। उन्होनें बताया कि 31 जनवरी को मुख्यमंत्री द्वारा सभी कार्यो का शिलान्यास किया जाऐगा। नयागांव, अनारवाला में नलकूप, पेयजल लाईन निर्माण, ओवरहेड टैंक निर्माण की कार्ययोजना बनाने के साथ विधायक जोशी ने अधिकारियों से कहा कि यदि गुच्छुपानी में नलकूप का निर्माण हो जाए तो इससे अनारवाला एवं जोहड़ी क्षेत्र में पेयजल की समस्या दूर हो...

दून का पहला मिल्क एटीएम

Image
देहरादून- विधायक रायपुर उमेश शर्मा द्वारा जनपद में प्रथम बार एक अत्याधुनिक आटोमैटिक मिल्क वैण्डिंग मशीन (मिल्क एटीएम)  के माध्यम से  उपभोक्ताओं को जब चाहे और जितनी मात्रा में चाहे दूध ,दही, मक्खन , पनीर इत्यादि एटीएम मिल्क मशीन से मिल सकेंगे। दूसरी ओर उचित गुणवत्ता का दुध व दूध उत्पाद मिलने से लोगों का स्वास्थ्य भी बना रहेगा। इसका उद्घाटन ब्लाक प्रमुख रायपुर बीना बहुगुणा की गरीमामय उपस्थिति में रायपुर ब्लाक के पास आंचल मिल्क बूथ में किया गया।डेयरी विकास विभाग देहरादून के अन्तर्गत जिला नवाचार निधि योजना वर्ष 2016-17 में प्राप्त वित्तीय सहायता से कार्यदायी संस्था दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि0 देहरादून (आंचल डेरी) द्वारा मशीनें स्थापित की गयी है। रायपुर से पूर्व आज पूर्वाहन में खुड़बुड़ा मौहल्ला स्थित कालिका मंदिर के पास आंचल मिल्क बूथ में भी  मिल्क एटीएम  मशीन का उद्घाटन स्थानीय पार्षद द्वारा किया गया । रायपुर विधायक उमेश शर्मा ने कहा कि पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर जनपद में स्थापित की गयी  उन्होने डेयरी विकास विभाग और एटीएम मिल्क संचालनकर्ता स्वयं सहायता समूह के क...

उत्तराखंड के चीफ पोस्टमास्टर जनरल - तिवारी

Image
 देहरादून -मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत से शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखंड के नवनियुक्त चीफ पोस्टमास्टर जनरल  विनय कुमार तिवारी ने शिष्टाचार भेंट की। चीफ पोस्टमास्टर जनरल विनय कुमार तिवारी ने 10 जनवरी  को कार्यभार ग्रहण किया था।

मेरा उत्तराखण्ड से अटूट नाता -कल्याण सिंह

Image
राजस्थान-उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चन्द अग्रवाल ने राजभवन जयपुर में राजस्थान के राज्यपाल  कल्याण सिंह से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर  कल्याण सिंह ने प्रेम चन्द अग्रवाल से उत्तराखण्ड  के बारे में                                            जानकारी लेते हुए कहा कि उनका उत्तराखण्ड से अटूट नाता रहा है और वे उत्तराखण्ड को अपने में महसूस कर सकते है। उन्होंने कहा कि उन्हें जब भी मौका मिलेगा वे उत्तराखण्ड जरूर आयेंगे। इस मौके पर विधान सभा अध्यक्ष ने भी राज्यपाल  को उत्तराखण्ड आने का न्यौता दिया।