Posts

Showing posts from December 14, 2022

रेसकोर्स क्षेत्र में हुई लूट का खुलासा, चार गिरफ्तार

Image
 देहरादून –   गुरमिन्दर सिह सरना निवासी डी-21 रेसकोर्स देहरादून ने थाना नेहरु कालोनी पर आकर लिखित तहरीर दी कि वो सुबह 0430 बजे अपने घर के बाहर सुबह की सैर को निकलने ही वाले थे कि तभी तीन अज्ञात लोगों ने उन्हें अचानक दबोच लिया और उन्हें घर के अन्दर ले जाकर बन्धक बनाकर उनके साथ आसलहों के दम पर मारपीट की गयी और हाथ पैर बाँधकर उनके घर से करीब 04 लाख रुपये नगद, इगनिस कार सं0: यूके-07-एफजी-6589 व 06 महंगी घड़ियाँ करीब 12 लाख की असलहों के दम पर लूट कर ले गये। जिसके आधार पर थाना नेहरु कालोनी पर तत्काल मु0अ0स0 442/2022 धारा 392/342/457 भादवि पंजीकृत किया गया। गठित पुलिस टीमों को उत्तराखण्ड व बाहरी राज्यों हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब व चंडीगढ़ रवाना किया गया। गठित टीमों द्वारा घटना स्थल के आस-पास तथा मार्ग के करीब 700 सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का गहनता से अवलोकन किया गया। साथ ही मुखबिर तन्त्र को सक्रिय किया गया। टीमों द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयास तथा मुखबिर की सूचना के माध्यम से पुलिस टीम द्वारा गहनता से संदिग्धों से पूछताछ व छानबीन कर सूचनाओं का संकलन करते हुए। 13 दिसम...