बम डिस्पोजल टीम ने निष्क्रिय किया बम
देहरादून- अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल में बम होने की सूचना समय लगभग 11:30 बजे कंट्रोल रूम पर सूचना प्राप्त हुई कि देहरादून बस अड्डा के पास सदिंग्ध वस्तु पड़ी है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए बम डिस्पोजल टीम (BDS) , डाग स्कवाड, फायर सर्विस, 108 व थाना पुलिस बल मौके पर पँहुचे। थाना पुलिस टीम द्वारा तत्काल संधिक्त स्थल के आस-पास के क्षेत्र सील कर आम जनमानस की सुरक्षा के दृष्टिगत आवागमन बन्द कराया गया। उसके पश्चात बम डिस्पोजल टीम व डाग स्कवाड द्वारा सर्च आपरेशन चलाया गया। सर्च आपरेशन के दौरान बम डिस्पोजल टीम (BDS) को 3 जगह पर डमी बम मिले। जिन्हे बम डिस्पोजल टीम व डाग स्कवाड द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए सफलता पूर्वक निष्क्रिय किया गया। मॉक ड्रिल की समाप्ति पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून महोदया द्वारा उपस्थित पुलिस बल, बम डिस्पोजल टीम, डाग स्कवाड आदि की मॉक ड्रिल के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। निवेदिता कुकरेती कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, की उपस्थिति में आई.एस.बी.टी के पास बम डिस्पोजल मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक नगर, एन0एस0जी0...