Posts

Showing posts from March 22, 2018

बम डिस्पोजल टीम ने निष्क्रिय किया बम

Image
देहरादून- अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल में बम होने की सूचना समय लगभग 11:30 बजे कंट्रोल रूम पर सूचना प्राप्त हुई कि देहरादून बस अड्डा के पास सदिंग्ध वस्तु पड़ी है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए  बम डिस्पोजल टीम (BDS) , डाग स्कवाड,  फायर सर्विस, 108 व थाना पुलिस बल मौके पर पँहुचे। थाना पुलिस टीम द्वारा तत्काल संधिक्त स्थल के आस-पास के क्षेत्र सील कर आम जनमानस की सुरक्षा के दृष्टिगत आवागमन बन्द कराया गया। उसके पश्चात बम डिस्पोजल टीम व डाग स्कवाड द्वारा सर्च आपरेशन चलाया गया। सर्च आपरेशन के दौरान बम डिस्पोजल टीम (BDS) को 3 जगह पर डमी बम मिले। जिन्हे बम डिस्पोजल टीम व डाग स्कवाड द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए सफलता पूर्वक निष्क्रिय किया गया। मॉक ड्रिल की समाप्ति पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून महोदया द्वारा उपस्थित पुलिस बल, बम डिस्पोजल टीम, डाग स्कवाड आदि की मॉक ड्रिल के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। निवेदिता कुकरेती कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, की उपस्थिति में आई.एस.बी.टी के पास बम डिस्पोजल मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक नगर, एन0एस0जी0...

लेखपाल रिश्वत लेते गिरफ्तार

Image
 देहरादून-  शिकायतकर्ता हरिद्वार निवासी द्वारा 20. मार्च को एक शिकायत पुलिस अधीक्षक, सतर्कता अधिष्ठान, सैक्टर देहरादून को मिली कि उसकी पत्नी के नाम एक प्लाट खसरा नं0 494 रकबा, 153.33 फिट स्थित शिवालिक गंगा विहार ग्राम सलेमपुर, महदूद परगना रूड़की तहसील ज्वालापुर हरिद्वार निवेदिता वर्मा से 25.जनवरी.2017 को रूपये11,51,250/- स्टाम्प शुल्क सहित क्रय किया गया, जिसकी रजिस्ट्री रजिस्ट्रार द्वितीय हरिद्वार के यहाॅ पंजीकृत करायी गयी थी। शिकायतकर्ता द्वारा उक्त प्लाट का दाखिल खारिज अपनी पत्नी के नाम कराने हेतु समस्त कागजात माह दिसम्बर 2017 में तहसीलदार हरिद्वार के यहाॅ जमा करा दिये थे, जिसके सम्बन्ध में  12.जनवरी.2018 को नायब तहसीलदार हरिद्वार के यहाॅ दाखिल खारिज की सुनवाई होनी थी, जब शिकायतकर्ता नायब तहसीलदार से दाखिल खारिज के सम्बन्ध में मिला तो उन्होंने कहा कि तुम लेखपाल पंकज कुमार चौधरी से मिल लेना। शिकायतकर्ता जब पंकज कुमार चौधरी से मिला तब उसने कहा कि दाखिल खारिज का )½% से 2% लेते है। शिकायतकर्ता ने दाखिल खारिज के सम्बन्ध में पंकज कुमार चौधरी लेखपाल से कई बार फोन पर बात की ...

वित्त मंत्री ने भराड़ीसैंण में किया पहला बजट पेश

Image
वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने 45.585 करोड़ का बजट पेश किया प्रत्येक घर में बिजली हर घर को मिलेगा गैस ईंधन राज्य के समस्त नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा एक लाख परिवारों को आवासीय सुविधा का वादा सर्वे क्षेत्र में 1 लाख बेरोजगारों को रोजगार देने की घोषणा विद्यालय में एनसीईआरटी पुस्तकों को लागू करने का फैसला इ लाइब्रेरी और मातृ वंदना योजना लागू की जाएगी स्टेट कंपोनेंट में देश में प्रथम प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत होगी स्थापना सचिवालय में ही विधानसभा की होगी स्थापना स्थापना को लेकर बजट में धनराशि का इंतजाम अंतर्राष्ट्रीय संसदीय अध्ययन शोध प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना  भराड़ीसैंण में स्थापना के लिए बजट मंजूर किया, ईवीएम वीवीपीएटी के लिए 10 करोड रुपए की व्यवस्था भोजन माताओं को वर्दी उपलब्ध कराने के लिए तीन करोड़ की धनराशिआशा कार्यकर्ताओं एएनएम वर्कर्स के लिए दुर्घटना बीमा योजना, मेट्रो रेल निर्माण के लिए 86 करोड़ की धनराशि कामकाजी महिलाओं के बच्चों की देखभाल के लिए योजना मातृ-शिशु कुपोषण रोकने के लिए 10.5 करोड़ की धनराशि  दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता...

पानी की एक एक बूंद कीमती .....

देहरादून- जब से पेयजल निगम ने नई पाइप लाइन बिछाने शुरू की थी तभी से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय से मात्र डेढ़ सौ मीटर आगे समर वैली स्कूल के पास वहां पर पानी  के कनेक्शन के लिए पाइप बाहर छोड़ रखा है  जिससे सड़क पर  पानी निकलता रहता हैहै, लेकिन आप और हमारे घरों के नल में नहीं आएगा ,सरकार का एक स्लोगन है जल संचय जीवन संचय और त्रिवेंद्र सरकार कहती है कि जल को बचाओ अपने शौचालय के सिस्टम में 1 लीटर रेत की बोतल डालो मगर पेयजल विभाग है कि बचाता पानी के नल खुला छोड़ कर बहता हैं, जल संस्थान  पानी सड़क पर तो गिरने देगा लेकिन यही पानी आपके घरों में नहीं  आएगा आप सभी को विश्व जल दिवस की बहुत-बहुत बधाई

एक घंटे के लिए लाईटें बंद............

Image
 देहरादून-राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल के निर्देश पर राजभवन  में 24 मार्च को सांय 8ः30 से 9ः30 बजे तक लाईटें बंद रखी जाएंगी। राज्यपाल ने प्रदेशवासियों से भी 24 मार्च को सांय 8ः30 से 9ः30 बजे तक, एक घंटे के लिए बिजली का उपयोग नहीं करने का संकल्प लेने का आह्वान किया है।गौरतलब है कि दिनांक 24 मार्च को सांय 8ः30 से 9ः30 बजे तक अर्थ-आवर  मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य बिजली के संरक्षण के साथ ही पर्यावरण के प्रति जन जागरूकता उत्पन्न करना भी है। वर्ष 2007 से प्रारम्भ अर्थ-आवर अभियान में प्रति वर्ष स्थानीय समय के अनुसार घरों, मोहल्लों, कस्बों, शहरों सहित सभी स्थानों पर सांय 8ः30 से 9ः30 बजे तक एक घंटे के लिए लाईटें बंद कर दी जाती हैं। राज्यपाल ने कहा है कि अर्थ-आवर एक विश्वव्यापी अभियान है जो कि सभी देशों के करोड़ों लोगों को जलवायु परिवर्तन जैसे संवेदनशील मुद्दे पर एकजुट करता है। प्राकृतिक संसाधनों के अपव्यय, ग्लोबल वार्मिंग, वनों के कटाव के कारण धरती पर मानव जीवन के समक्ष गम्भीर चुनौतियां उत्पन्न हो रही हैं। इन चुनौतियों का सामना करते हुए मानव सभ्यता के बेहतर भविष्य के लिए, ह...