Posts

Showing posts from July 22, 2022

पहले पखारे चरण अब हुई कांवड़ियों के ऊपर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा

Image
हरिद्वार – पहले पखारे चरण अब हुई श्रद्धालु कांवड़ियों के ऊपर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर स्वागत व अभिनन्दन किया गया। श्रद्धालु कावंड़ियों के ऊपर पुष्प वर्षा करने का यह क्रम बैरागी कैम्प, शंकराचार्य चौक, हरि की पैड़ी तथा अपर रोड़ तक संचालित किया गया। पुष्प वर्षा के समय का यह अलौकिक दृश्य देखने लायक था। श्रद्धालु कांवड़िये अपने ऊपर पुष्प वर्षा होते देख भाव विभोर हो रहे थे तथा सरकार द्वारा किये जा रहे स्वागत व अभिनन्दन व्यवस्थाओं की हृदय से प्रशंसा करते दिखाई दिये। हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा के समय बम-बम भोले की गूंज से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो रहा था।  इससे पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी बुधवार को हरिद्वार में डामकोठी के निकट गंगा घाट पर शिव भक्तों का स्वागत किया। उन्होंने कांवड़ यात्रा में देवभूमि उत्तराखण्ड आये शिव भक्तों के चरण धोकर एवं गंगाजली देकर स्वागत किया था। उन्होंने श्रावण मास में भगवान शंकर को जल अर्पित करना पुरातन परंपरा है। यह मास भगवान शंकर को समर्पित रहता है।हरिद्वार में प्रतिदिन लाखों शिवभक्तों का कांवड़ यात्रा में शामिल होकर मां गंगा का आशीर्वाद लेने का क्रम न...

तोताघाटी में ट्रक खाई में गिरा एक घायल एक की मौत

Image
 देवप्रयाग –  शुक्रवार सुबह लगभग 09:00 बजे एस डी आर एफ टीम को थाना देवप्रयाग द्वारा सूचना मिली कि व्यासी के करीब तोताघाटी में एक ट्रक अनियन्त्रित होने से लगभग 300 मीटर खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पोस्ट व्यासी में व्यवस्थापित एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम है0का0 सुरेश प्रसाद  तत्काल रेस्क्यू के लिए घटनास्थल के लिए रवाना हुई।   एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर रेस्क्यू कार्य आरम्भ किया गया। ट्रक में चालक सहित 02 लोग सवार थे। एक व्यक्ति को अत्यधिक घायल अवस्था में घटनास्थल से निकालकर ऋषिकेश एम्स अस्पताल भिजवाया गया जबकि दूसरे व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। मृतक का शव वाहन में फंसा हुआ था। एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम द्वारा अत्यधिक विषम परिस्थितियों में कटर की सहायता से वाहन को काटकर शव को बाहर निकाला व मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया। मृतक का नाम चंद्रमोहन सेठी उम्र 50 वर्ष ग्राम साकरी चौरास श्रीनगर।

कोटी भद्र राज मंदिर मार्ग पर ट्रैकिंग को गए 6 छात्र तेज बारिश में भटके

Image
 देहरादून – सहसपुर थाने को सूचना मिली की कोटी बदराज मंदिर मार्ग पर रात में ट्रैकिंग पर गए 6 छात्र (तीन लड़कियां तीन लड़के) काफी अंधेरा तथा काफी तेज बारिश होने के कारण मार्ग भटक गए हैं। जिनको मदद की आवश्यकता है   थानाध्यक्ष सहसपुर के नेतृत्व में  रेस्क्यू टीम गठित कर मौके पर रवाना हुआ।  गठित टीम ने 21 जुलाई 22 को मौके पर पहुंचकर कोलर द्वारा दिए गए छात्रों के नंबरों पर संपर्क कर टॉर्च की रोशनी से काफी तेज बारिश के चलते पहाड़ी मार्ग तथा घने जंगल से होते हुए फंसे हुए छात्रों को लगातार सांत्वना देते हुए जंगल तथा पहाड़ी मार्ग में करीब 6 - 7 किलोमीटर की चढ़ाई चढ़कर लगभग 3 - 4 घंटे बाद छात्रों तक पहुंचा गया जहां से सभी छात्रों को रेस्क्यू कर सही सलामत अपने साथ लाया गया रेस्क्यू किए गए छात्रों द्वारा बताया गया कि हम सभी डीबीएस कॉलेज सेलाकुई के छात्र हैं हम ट्रेकिंग के लिए कोटी से ऊपर भद्र राज मंदिर गए थे तथा मंदिर से वापस आते हुए  वहां पर भारी वर्षा में घनघोर जंगल में अंधेरा होने के कारण मार्ग भटक गए थे तथा मार्ग तंग होने के कारण वह काफी अंधेरा होने का कारण हम फस गए...