Posts

Showing posts from November 2, 2019

खड्डा खोदकर उसमें पानी भरकर सूर्य की पूजा

यही हैं आस्था से भरा देश यहां पर विभिन्न तरह के त्यौहार मनाए जाते हैं। उसी में बिहार का प्रसिद्ध त्यौहार छट मैया का पर्व हैं। जो बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता हैं। अब जबकि लोग अपने प्रदेश से दूर दूसरे प्रदेशों में रह रहे है। तो वह वहीं पर छट मना लेते हैं। जबकि कई जगहों पर तो नदी भी नहीं हैं लेकिन लोगों ने उसका भी विकल्प ढूंढ लिया और खड्डा खोद कर उसे पानी से भरकर उसी में छट का व्रत रखकर सूर्य की पूजा करते

अब्दुल शकूर हत्याकांड की कहानी आरोपी की जुबानी

Image
 देहरादून– पुलिस ने प्रेमनगर में अब्दुल शकूर हत्याकांड का खुलासा किया शकूर हत्याकांड में सम्मिलित अभियुक्त मोहम्मद यासीन ने बताया गया कि मैं मूल रूप से केरला का रहने वाला हूँ तथा देहरादून में बीएफआईटी में एम0बी0ए0 प्रथम वर्ष का छात्र था।आशिक मेरे गांव का रहने वाला था जिस कारण उससे मेरी अच्छी जान पहचान थी।  माह अगस्त में आशिक ने मुझसे संपर्क कर मुझे बताया कि वह अपने कुछ साथी तथा बिटकॉइन कंपनी चलाने वाले अब्दुल शकूर को लेकर देहरादून आ रहा हैं। और कुछ दिन यही रुकेगा।  उसके बाद आशिक अपने साथी अरशद, मुनिफ़, रिहाब के साथ अब्दुल शकूर को लेकर मांडूवाला सुद्धोवाला में मेरे कमरे पर आ गया कुछ दिनों बाद उन्होंने मांडूवाला रोड पर स्थित पंकज उनियाल का मकान किराए पर ले लिया। आशिक के कुछ अन्य साथी आफताब, फारिस, अंशीब, सुफैल व अरविंद भी दिल्ली से देहरादून आ गए। इन सभी लोगों ने अब्दुल शकूर से अपने पैसे लेने थे जिस कारण सभी लोग शकूर को प्रताड़ित करते हुए यातनाएं देने लगे। हम सभी की योजना थी कि शकूर से उसके कंपनी का पासवर्ड प्राप्त कर उसके अकाउंट में बचे बिटकॉइन लेकर आपस में बांट लेंगे, किंतु शकूर ने अ