स्वच्छ पर्यावरण से ही स्वस्थ समाज का निर्माण
ऋषिकेश- केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे परमार्थ निकेतन पहुंचे। उन्होंने परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष, गंगा एक्शन परिवार के प्रणेता एवं ग्लोबल इण्टरफेथ वाश एलायंस के संस्थापक स्वामी चिदानन्द सरस्वती से भेंट कर आशीर्वाद लिया। स्वामी ने अश्विनी कुमार चौबे से स्वच्छता, स्वास्थ्य, सामाजिक एवं पर्यावरण सम्बंधी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। साथ ही उत्तराखण्ड़ के चार धाम पर्यटन के लिये उचित स्वास्थ सेवायें उपलब्ध कराना, युवाओं में बढ़ती नशे की आदतों पर रोक थाम, स्वास्थ्य सेवाओं पर सार्वभौमिक पहुंच हो, पोषक तत्व की कमी से उत्पन्न कुपोषण की दर को घटाना तथा युवाओं को योग और ध्यान के लिये प्रेरित करना जिससे उनकी चिंतन शैली को सकारात्मक दिशा मिल सके, हेतु कार्यशालाओं के आयोजन पर चर्चा की। परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा, ’स्वास्थ्य सुखद जीवन का प्रथम सोपान है। स्वच्छता और स्वच्छ पर्यावरण से ही स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है। स्वस्थ समाज के निर्माण हेतु योग को आत्मसात करना नितांत आवश्यक है। वसुधैव कुटुम्बकम‘ को साकार करने के लिये योग एक साधन है...