Posts

Showing posts from September 20, 2022

पिथौरागढ़ में आदि कैलाश के यात्री मार्ग में फंसे यात्री

Image
 पिथौरागढ़ –  एस डी आर एफ को सूचना प्राप्त हुई कि आदि कैलाश यात्रा को गए कुछ यात्री धारचूला से 03 किमी आगे पैदल मार्ग पर फंसे हुए है जिन्हें वापिस लाये जाने के लिए एस डी आर एफ की आवश्यकता है। सूचना पर एस डी आर एफ  टीम SI देवेन्द्र कुमार  तत्काल उन यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए मोके के लिए रवाना हो गयी।   यात्री विगत कुछ दिनों से यात्रा मार्ग पर बूंदी में मौसम व रास्ते खराब होने के कारण फंसे हुए थे जोकि घबराये हुए भी थे। एस डी आर एफ  टीम अत्यधिक विषम परिस्थितियों में लगभग 03 किमी पैदल मार्ग से होते हुए मोके पर पहुँची जहाँ 42 यात्री फंसे हुए थे। एस डी आर एफ  टीम द्वारा जिला पुलिस व एन डी आर एफ  की टीमों के साथ समन्वय स्थापित कर सभी यात्रियों को सांत्वना देते हुए  उत्साहित कर अपने सुरक्षा घेरे में लेकर नारायण आश्रम के रास्ते से होते हुए सकुशल धारचूला पहुँचाया गया। अत्यंत विपरीत परिस्थितियों में ससमय मिली सहायता के लिए, समस्त यात्रियों द्वारा एस डी आर एफ  का अत्यधिक आभार प्रकट किया गया।

किसाऊ बांध से 6 राज्यों की होगी बिजली और पानी की सप्लाई

Image
 देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल बुधवार को दिल्ली में जलशक्ति मंत्रालय ( श्रम शक्ति भवन) में होने वाली बैठक में भाग लेंगे। इस हाईलेवल बैठक में किसाऊ बांध पर चर्चा होगी। बैठक में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर औऱ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शिरकत करेंगे। यह बांध उत्तराखंड और हिमाचल बार्डर पर टौंस नदी पर दोनों प्रदेशों द्वारा संयुक्त रूप से बनाया जाएगा। इस बांध के बनने से उत्तराखंड और हिमाचल के अलावा दिल्ली,  हरियाणा, यूपी और राजस्थान को जलापूर्ति की जाएगी। इस बैठक में मुख्यमंत्री धामी प्रदेश में लंबित 10 अन्य जलविद्युत परियोजनाओं को भी शुरू करने का मुद्दा उठा सकते हैं। 660 मेगावाट की किसाऊ परियोजना एक राष्ट्रीय परियोजना है। ये 90 फीसदी केंद्र सरकार की सहायता से हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के संयुक्त उपक्रम की तरह बनाई जानी है। करीब 12 हज़ार करोड़ की लागत वाली इस परियोजना के डाउन स्ट्रीम की परियोजनाओं में भी विद्युत उत्पादन बढ़ने की संभावना है। बांध से 1379 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन भी होगा। इस परियोजना को लेकर इन छ

रोड़ सेफ्टी टी-20 मैच के दौरान रहेंगा यातायात डायवर्ट

Image
देहरादून – रोड़ सेफ्टी टी-20 मैच देखने के लिए दर्शक विभिन्न मार्गो से मैच देखने के लिए क्रिकेट स्टेडियम पहुंचेंगे उनके आने-जाने वाले वाहनों के लिए रुट व्यवस्था/डायवर्ट व्यवस्था मैच शुरु होने से 03 घंटे पूर्व से निम्न प्रकार रहेगी।क्रिकेट स्टेडियम जाने के लिए प्रथम मार्ग सहस्त्रधारा क्रांसिग से लाडपुर से रायपुर बाजार से शिव मन्दिर से महाराणा प्रताप चौक से गेट नं0 03 क्रिकेट स्टेडियम पार्किग। क्रिकेट स्टेडियम जाने के लिए द्वितीय मार्ग पुलिया नं0 06 से किद्दूवाला से शिवमन्दिर से महाराणा प्रताप चौक से गेट नं0 03 पार्किंग स्थल। क्रिकेट स्टेडियम जाने के लिए तृतीय मार्ग रिंग रोड से आईटी पार्क से कर्षाली चौक से काले गांव होते हुए से मालदेवता रोड से महाराणा प्रताप चौक से गेट नंबर 3 पार्किंग स्थल। थानों रोड़ से रायपुर स्टेडियम की ओर कोई वाहन नही आयेगा, मात्र टिकट दिखाये जाने पर स्टेडियम की ओर वाहन आने की अनुमति दी जायेगी, शेष सभी वाहन थानों चौक से डोईवाला की ओर डायवर्ट किये जायेगे। मालदेवता से रायपुर की ओर कोई वाहन नही आयेगा, मात्र स्टेडियम आने वाले वाहनो को आने दिया जायेगा, शेष वाहनो को काले ग