Posts

Showing posts from July 17, 2020

कोरोना वायरस के चक्र मैं एक दिन में इक्कीस लोग

Image
ऋषिकेश–अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स  में पिछले 24 घंटे में 21 लोगों की कोविड सेंपल रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। जिनमें 12 स्थानीय लोग शामिल है। संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑ​फिसर को सूचित कर दिया गया है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन ने बताया कि संस्थान में की गई सेंपलिंग में 21 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई है। उन्होंने बताया कि श्यामपुर निवासी एक 28 वर्षीय गर्भवती महिला जो कि 15 जुलाई को ओपीडी में आई थी। जिसका कोविड सेंपल लिया गया था,जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।महिला एसिम्टमेटिक( जिसमें रोग के लक्षण नहीं दिखाई पड़ते) है। महिला को एम्स कोविड वार्ड में भर्ती कर दिया गया है। दूसरा मामला एम्स ऋषिकेश आवासीय परिसर निवासी एक 23 वर्षीय युवक जो कि बीते बुधवार को एम्स ओपीडी में आया था, जहां चिकित्सक ने इसका कोविड सेंपल लिया जो कि पॉजिटिव पाया गया है, यह युवक तीन दिन पूर्व राजस्थान से यहां आया था और 15 जुलाई से ही सीमा डेंटल कॉलेज ऋषिकेश में क्वारंटाइन था। आईडीपीएल निवासी एक 23 वर्षीय युवक जो कि एम्स में आयुष्मान भारत सेल में कार्यरत है बीते बुधवार को बु

विदेशी गाड़ी में देसी शराब

Image
 ऋषिकेश – ऋषिकेश को नशा मुक्त करने व नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार जारी अभियान व शराब तस्करों की गिरफ्तारी के  लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के थाना एवं चौकी क्षेत्र में टीम गठित की गई है। जिसमें शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश।अवैध शराब बिक्री वाले स्थान पर दबिश।शराब तस्करों के विरुद्ध वाहन चेकिंग अभियान। अभियान के अनुपालन में गठित टीम द्वारा जंगलात बैरियर ऋषिकेश के पास चेकिंग अभियान के दौरान लग्जरी वाहन टोयोटा कोरोला नं०- DL4C-AE- 3682 को चैकिंग के लिए रोका तो चालक पुलिस को देखकर जंगल में फरार हो गया। वाहन को खोल कर चेक  किया तो उसमे देसी शराब जाफरान की 05 पेटी अवैध शराब बरामद हुई।अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। वाहन को मोटर अधिनियम के अंतर्गत सीज किया गया है।