Posts

Showing posts from March 14, 2023

उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री बृजेश पाठक बाबा रामदेव से मिलने पंहुचे पतंजलि

Image
हरिद्वार – उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री  बृजेश पाठक मंगलवार को पतंजलि अनुसंधान संस्थान पंहुचे जहाँ स्वामी रामदेव तथा आचार्य बालकृष्ण ने उप-मुख्यमंत्री को शॉल तथा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। पतंजलि की अनुसंधानपरक गतिविधियों का अवलोकन कर  पाठक ने कहा कि पतंजलि ने अपने पूर्वज ऋषि-मुनियों की संस्कृति, परम्परा तथा अनुसंधान को संजोकर रखा है। उप-मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश ने कहा कि स्वामी रामदेव तथा आचार्य बालकृष्ण के रूप में योग और आयुर्वेद का दिव्य संगम पूरी मानव जाति को आरोग्य प्रदान कर रहा है।उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से आयुर्वेद पर उच्च स्तरीय गहन अनुसंधान का सर्वोत्कृष्ट संस्थान पतंजलि ही है।  इस अवसर पर उप-मुख्यमंत्री महोदय ने पतंजलि हर्बल गार्डन में वृक्षारोपण भी किया। स्वामी ने कहा कि पतंजलि ने अपने लगभग 3 दशक लम्बे सेवाकाल में अनेक आयाम स्थापित किए हैं। कोरोनाकाल में पतंजलि अनुसंधान संस्थान के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. अनुराग वार्ष्णेय तथा हमारी कुशल वैज्ञानिकों की टीम ने शोध आधारित कोरोनिल वटी तैयार की जिसने लोगों को नया जीवन प्रदान किया। हाल ही में हमने पीड़ानिल गोल...

बीएएमएस फर्जी चिकित्सक प्रकरण में पुलिस ने की 16 वीं गिरफ्तारी

Image
देहरादून– बीएएमएस फर्जी चिकित्सक प्रकरण में आज पुलिस ने 16 वीं गिरफ्तारी की गई है। पुलिस टीम ने फर्जी बीएएमएस चिकित्सक मौ गुरफान पुत्र मौ फार्रुख निवासी 6631-32 पहला फ्लोर चमेलियन रोड अहाता किदारा दिल्ली जीपीओ उत्तरी दिल्ली थाना सदर बाजार को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में मौ गुरफान ने कहा कि मै इमलाख के सम्पर्क से उसके भाई सद्दाम जो पीआरओ का काम देखता था के माध्यम से आया और दोनों ने बताया कि हम तुम्हे राजीव गाँधी इन्स्टीट्यूट आफ हैल्थ साइंस कर्नाटक बैंगलौर से BAMS की डिग्री दिला देंगे। क्योंकि मेरा खुद का मेडिकल कालेज है जो यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध है मै तुम्हे असली डिग्री दिलाऊंगा और तुम्हे हफ्ते मे 1 बार मेरे कालेज मे आकर हाजिरी देनी होगी जिसके लिए उसने फीस के रुप मे साढे छः लाख रुपये मुझसे मांगे क्योंकि मै अपने शैक्षिक योग्यता बढाना चाहता था और मुझे लगा कि ये मुझे असली डिग्री दिलायेगा तो मैने हाँ कह दिया। मै कुछ समय उसके कालेज मे भी गया जहाँ पर मुझे उसका भाई आसिफ भी मिला इन्होने बताया कि लास्ट मे मेरी परीक्षा होगी जिसके बाद ही मुझे डिग्री मिलेगी इस बीच यह लोग मुझसे कुछ पेपरों मे हस्त...