जौनसार बावर के उच्चाधिकारियों का प्रवासी सम्मेलन ओएनजीसी में
देहरादून- लोक पंचायत सामाजिक संगठन ने उत्तरांचल प्रेस क्लब में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। प्रेस वार्ता में जानकारी दी गई है कि आगामी 11 नवम्बर को देहराूदन के ओएनजीसी ए.एन.एम घोष आॅडिटोरियम में जौनसार बावर के उच्चाधिकारियों एवं प्रबुद्धजनों का प्रवासी सम्मेलन किया जायेगा। यह सम्मेलन सुबह 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक चलेगा।यह जानकारी देते हुए लोक पंचायत सामाजिक संगठन के कार्यकत्र्ता चन्द शर्मा ने कहा है कि आगामी 11 नवम्बर को ओएनजीसी के एम.एन.एम. घोष आॅडिटोरियम में जौनसार बावर के ए श्रेणी के अधिकारी जो लगभग 200 से अधिक उच्च अधिकारी संख्या में है तथा देश व प्रदेश में कार्यरत है, समय का अभाव रहते हुए भी लोक पंचायत मंच से प्रयास किया गया है कि उत्तराखण्ड एवं जौनसार बावर हित विषय चिन्तन हेतु सभी लोग एक साथ सामुहिक मंच पर एकत्रित होंगे। इसके साथ जौनसार बावर का स्थानीय नागरिक कला के क्षेत्र में सांस्कृतिक कर्मी एवं प्रखर किसान तथा सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाला व्यक्ति भी इस चिन्तन शिविर का प्रतिभागी होगा। सबको विदित है कि पहाड़ से पलायन तेज गति से हो रहा ...