Posts

Showing posts from June 18, 2023

यात्रियों से भरी बस रास्ते में पलटी 18 घायल और सात गम्भीर घायल

Image
 चम्पावत -  रविवार देर रात पुलिस लाइन चम्पावत ने एस डी आर एफ को सूचना दी की राष्ट्रीय राजमार्ग 09 (धौन के पास) तहसील, चम्पावत में एक बस पलट गयी है, जिसमे रेस्क्यू करने के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है।इस सूचना पर एस डी आर एफ टीम के उपनिरिक्षक राम सिंह बोरा  रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुँचकर देखा की एक बस रास्ते में पलटी हुई है। एस डी आर एफ ने जनपद पुलिस, फायर यूनिट व अन्य बचाव इकाइयों के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाया गया ।घटना में घायलों को तत्काल 108 के माध्यम से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। बस में  लगभग 50  यात्री सवार थे । बस संख्या :- PB03BL6238 श्री रीठा साहेब गुरुद्वारे से पंजाब की ओर जा रही थी की अचानक धौन के पास पलट गई। निक्षतर सिंह उम्र 67 वर्ष निवासी जिला रोपड/ रूपनगर, पंजाब,सुरेन्द्र कौर, उम्र 69 वर्ष,कुलदीप कौर उम्र 70 वर्ष, हरवंश  कौर उम्र 70 वर्ष,हरमेस कौर उम्र 40 वर्ष,नवदीप उम्र 11 वर्ष,नवजोत कौर 12 वर्ष,दर्शन सिंह उम्र 60 वर्ष,दलप्रीत सिंह, उम्र 13 वर्ष,बन्ना सिंह, उम्र 65 वर्ष,विमला देवी उम्र 65 ...

सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले आठ लोगों को किया गिरफ्तार और 32 लोगों का चालान

Image
देहरादून – सार्वजनिक स्थल में हुड़दंग/शांति व्यवस्था भंग करने वाले,सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले व्यक्तियों  के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए रायपुर थाने की पुलिस ने कल रायपुर क्षेत्र अंतर्गत रिंग रोड, चुना भट्टा थाना रायपुर बाजार स्थित शराब के ठेके के आसपास सार्वजनिक खुले स्थान पर शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने को तीन टीमो  का गठन कर रवाना की गई।      गठित पुलिस टीम द्वारा रिंग रोड, चुना भट्टा व रायपुर बाजार में सार्वजनिक खुले स्थानो , दुकानों में शराब पीने व शराब पीकर उपद्रव करने वाले व्यक्तियो की विरुद्ध अभियान चलाकर चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान शराब पीकर उपद्रव करने वाले 08 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। तथा सार्वजनिक स्थानो में शराब पीने वाले 32 व्यक्तियों का पुलिस एक्ट में चालान कर 8500/- रुपये जुर्माना वसूला गया। गिरफ्तार व्यक्तियों में वीरेंद्र सिंह निवासी गुरुद्वारा रोड करणपुर,राजेश कुमार निवासी गुरुद्वारा रोड करण पर थाना डालनवाला,नंदकिशोर निवासी चुना भट्टा रायपुर रोड अधोइवाला,राजू साहनी निवासी चुना भट्टा  थाना रायपुर...