यात्रियों से भरी बस रास्ते में पलटी 18 घायल और सात गम्भीर घायल
चम्पावत - रविवार देर रात पुलिस लाइन चम्पावत ने एस डी आर एफ को सूचना दी की राष्ट्रीय राजमार्ग 09 (धौन के पास) तहसील, चम्पावत में एक बस पलट गयी है, जिसमे रेस्क्यू करने के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है।इस सूचना पर एस डी आर एफ टीम के उपनिरिक्षक राम सिंह बोरा रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुँचकर देखा की एक बस रास्ते में पलटी हुई है। एस डी आर एफ ने जनपद पुलिस, फायर यूनिट व अन्य बचाव इकाइयों के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाया गया ।घटना में घायलों को तत्काल 108 के माध्यम से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। बस में लगभग 50 यात्री सवार थे । बस संख्या :- PB03BL6238 श्री रीठा साहेब गुरुद्वारे से पंजाब की ओर जा रही थी की अचानक धौन के पास पलट गई। निक्षतर सिंह उम्र 67 वर्ष निवासी जिला रोपड/ रूपनगर, पंजाब,सुरेन्द्र कौर, उम्र 69 वर्ष,कुलदीप कौर उम्र 70 वर्ष, हरवंश कौर उम्र 70 वर्ष,हरमेस कौर उम्र 40 वर्ष,नवदीप उम्र 11 वर्ष,नवजोत कौर 12 वर्ष,दर्शन सिंह उम्र 60 वर्ष,दलप्रीत सिंह, उम्र 13 वर्ष,बन्ना सिंह, उम्र 65 वर्ष,विमला देवी उम्र 65 ...