Posts

Showing posts from September 19, 2021

आठ वर्षीय बच्ची पर गुलदार का हमला एस डी आर एफ ने शव किया बरामद

Image
 पिथौरागढ़ – कल रविवार की रात को डी सी आर  से सूचना प्राप्त हुई कि बजेठी गांव में एक बच्चे को गुलदार उठा ले गया है। इस सूचना पर पोस्ट पिथौरागढ़ से सब इंस्पेक्टर राजेश जोशी के हमराह रेस्क्यू टीम ततकाल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर स्थानीय लोगो द्वारा बताया गया कि लगभग 08 बजे गुलदार द्वारा बच्ची पर हमला किया गया और उठा कर ले गया, परिजनों संग स्थानीय लोग भी बच्ची को ढूंढ रहे है। बच्ची का नाम करिश्मा पुत्री पुष्कर विश्वकर्मा उम्र 08 वर्ष है।एस डी आर एफ टीम, फारेस्ट गॉर्ड व स्थानीय लोगो द्वारा रात भर सर्च करने के पश्चात उक्त बच्ची का शव घर से 50-60 मीटर नीचे गदेरे से बरामद कर सिविल पुलिस के सुपर्द कर दिया गया।

फिल्म अभिनेता रोहित रॉय ने की गंगा आरती

Image
ऋषिकेश – परमार्थ निकेतन में भारतीय फिल्म अभिनेता रोहित रॉय पहुंचे। उन्होंने विश्व विख्यात परमार्थ गंगा आरती में सहभाग किया। परमार्थ गुरूकुल के आचार्यो और ऋषिकुमारों ने अभिनेता रोहित राॅय को सद्साहित्य भेंट कर उनका अभिनन्दन किया। अभिनेता रोहित राॅय ने कहा कि परमार्थ गंगा तट अत्यंत शान्तिदायक है। यहाँ आकर अपार शान्ति का अनुभव हो रहा है। परमार्थ आश्रम आध्यात्मिक और नैसर्गिक सौन्दर्य से युक्त है। यह स्थान अद्भुत आकर्षण का केन्द्र है। उन्होंने कहा कि गंगा जी के दर्शन न होने के कारण मेरी यात्रा पूर्ण नहीं हुई, गंगा जी के दर्शन कर मेरी यात्रा को पूर्ण करने हेतु परमार्थ निकेतन जरूर आऊँगा।  रोहित रॉय ने फिल्म अपार्टमेंट, शूट आउट एट लोखंडवाला व धारावाहिक - पीटरसन हिल, किशोरी लाल चड्डा, हिटलर दीदी, सजदा तेरे प्यार में, स्वाभिमान आदि में अभिनय किया।