नही होगा बंद ओ एन जी सी पोलटेक्निक
देहरादून-ओ एन जी सी पोलटेक्निक बी एस पोलोटेक्निक कौलागढ़ रोड के संदर्भ में एक वार्ता ट्रेड यूनियनों सामाजिक संघटनो व राजनेतिक दलो के प्रतिनिधियो व इस संस्थान कि तथाकथित प्रभन्धन समिति के सदस्यों के बीच तेल भवन में एक बैठक हुई इस संस्थान को बंद करने के खिलाफ ये समस्त संघटन आंदोलनरत थे, बैठक में प्रबंधन समिति द्वारा ये अवगत कराया गया कि उनकी कि बैठक में पूर्वे में लिया संस्थान को बंद करने के फैसलों को वापिस लिया जाता है व जिस प्रकार पूर्व में प्रवेश के इछुक छात्रों को प्रवेश प्रपत्र दिए जाते थे उनके भी जारी करने के आदेश आज पारित कर दिए जाएंगे, वहां पर कार्यरत प्रिंसिपल के स्थान पर जल्द ही नई नियुक्ति के आदेश दे दिये गए है याद रहे पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के साथ शिक्षको व ओ एन जी सी प्रबंधन वर्ग के साथ एक बैठक हुई थीं जिसमे उन्हीने इस संस्थान को किसी भी हालात में बंद न किये जाने का आश्वासन दिया था आज यूनियन के प्रतिनिधियो को यह भी बताया गया कि इस संस्थान को किसी भी हालात में पी पी मॉड पर नही दिया जाएगा इस सस्थान जिस में हर वर्ष 400 से लेकर 600 बच्चे शिक्षा लेकर देश विदे...