Posts

Showing posts from March 1, 2022

जलते रोम को छोड़ चुनावी बांसुरी बजा रहे भारत के नीरो : राजीव महर्षि

Image
देहरादून – उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने यूक्रेन में रूस की गोलाबारी में भारतीय छात्र नवीन  की मौत पर गहरा दुःख जताते हुए इस घटना के लिए भारत सरकार की विफ्लता करार देते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री की प्राथमिकता उत्तर प्रदेश का चुनाव् प्रचार है जबकि यूक्रेन् में फंसे भारतीय छात्र स्वदेश् वापसी के लिए मदद की गुहार लगाते लगाते निराश हो गए हैं। उन्होंने कहा कि हालिया घटना रोम के नीरो की तरह है कि प्रधानमंत्री मोदी अपने नागरिकों को युद्ध क्षेत्र् से सुरक्षित निकालने की कोशिश के ऊपर चुनाव को महत्व दे रहे हैं।  महर्षि ने कहा कि चुनाव तो आते जाते रहेंगे लेकिन भारत के जिन नागरिकों का जीवन इस समय खतरे में है, उनकी जान बचाना इस समय सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए थी लेकिन प्रधानमंत्री को उत्तर प्रदेश की सत्ता ज्यादा जरूरी लग रही है।कांग्रेस मीडिया प्रभारी ने कहा कि अभी भी समय है, सरकार को इस समय पूरा फोकस यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों की सकुशल वापसी पर होना चाहिए, वरना लोग नीरो को वक़्त आने पर उसकी जगह दिखाने में देर नहीं करते। उन्होंने कहा कि लो...

लॉ कॉलेज का छात्र 165 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार

Image
 देहरादून – थानाध्यक्ष प्रेम नगर के नेतृत्व में कल सोमवार को सुद्दोवाला के पास अभियुक्त सौहार्द को 165 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध थाना प्रेमनगर पर मु.अ.स.70/2022 धारा 8/ 20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कराया गया है। सौहार्द  पश्चिम बर्धमान पश्चिम बंगाल हाल निवासी मकान नंबर 21 लेन नंबर 4 महिमा एनक्लेव केहरी गांव प्रेम नगर देहरादून उम्र 21 वर्ष से  165 ग्राम चरस व इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया पूछताछ करने पर अभियुक्त सौहार्द ने बताया कि वह देहरादून के लॉ कॉलेज में बीटेक सेकंड ईयर का छात्र है तथा वह बल्लूपुर पर रहने वाले रवि नाम के लड़के से चरस लेकर आता है तथा यहां पर इंस्टीट्यूट के लड़कों को महंगे दामों पर बेचकर पैसा कमाता है जिससे उसका खर्चा चलता हैैं।