Posts

Showing posts from December 9, 2017

आगामी यात्राकाल में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएँ प्रदान की जाएगी-मुख्यमंत्री

Image
रूद्रप्रयाग-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत मुख्य सचिव  उत्पल कुमार सिंह के साथ श्री केदारनाथ धाम पहुँचे। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने श्री केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यो का पैदल स्थलीय निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने केदारनाथ मंदिर परिसर को 16 फीट बढ़ाने के निर्देश जिलाधिकारी को दिए। साथ ही कहा कि मंदिर से सर्किल प्वांइट तक बन रहे पैदल मार्ग पर पौराणिक शैली के पत्थर का प्रयोग किया जाएगा ताकि धाम अधिक सुशोभित होगा व पर्यटक आकर्षित होंगे। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि आगामी यात्राकाल में श्रद्धालुओं को और अधिक बेहतर सुविधाएँ प्रदान की जाएगी। गौरीकुण्ड से केदारनाथ तक घोड़े-खच्चर व पैदल यात्रियों के लिए अलग-अलग दो रास्ते बनाए जाएगे। साथ ही सरस्वती नदी पर बन रहे बाढ़ सुरक्षा कार्य व मंदाकिनी नदी का जायजा भी लिया। मुख्यमंत्री ने निम की कैंटीन व्यवस्थाओ का जायजा लेने के साथ ही धाम में कार्य कर रहे मजदूर, कर्मचारियों के हाल-चाल भी पूछे। उन्होने कहा कि पुननिर्माण कार्य में लगे मजदूरों को किसी प्रकार की कमी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए।जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग मंगेश घिल्डियाल ने ...

हिन्दुओं में कोई पतित नहीं है-सरकार्यवाह भैयाजी जोशी

Image
देहरादून -राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने आज परेड ग्राउण्ड देहरादून में आयोजित शाखा दर्शन कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए स्वयंसेवकों से बस्ती सेवा, ग्राम सेवा, धर्म जागरण, कुटुम्ब प्रबोधन, जातिवाद से ऊपर उठकर समानतायुक्त हिन्दु जागरण, आपसी सद्भाव, राष्ट्रीयता, निस्वार्थ सेवा, अच्छा हिन्दू (उत्तम सिद्धान्त से युक्त स्वयंसेवक) बनने, स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग सम्बन्धित सुन्दर विचार प्रदान किये। हम अपनी भाषा पढ़़ेंगे और अपना काम अपनी भाषा में करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अंग्रेजी पढ़ें-बोले पर आचरण, व्यवहार, खानपान से स्वेदशी रहें व स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करें। अपनी जीवन पद्धति में पश्चिमी जीवन पद्धति का प्रवेश न होने दें। पर्यावरण, सुरक्षा, नदियों की सुरक्षा एवं स्वच्छता पर भी ध्यान रखें।  उन्होंने कहा कि संघ की शाखा केवल खेलकूद का मैदान नहीं है। हमारा जीवन किसलिए है यह भी एक विचारणीय चिन्तन है। संघ की शाखा में आकर स्वयंसेवक बनेंगे एवं समाज में आकर अच्छा काम करेंगे। अपने समाज में अस्पृश्यता के भाव को समाप्त करना है। हम कहते हैं कि प्राणी मात्र में ईश्व...

अंतिम पग रखते ही भारतीय सेना में शामिल हुए युवा अफसर

Image
देहरादून-भारतीय सैन्य अकादमी की पीओ पी में शामिल हुए 487 कैडेट  भारतीय सैन्य अकादमी गीत की धुन पर जेंटलमैन कैडेटों ने किया कदमताल अंतिम पग भरते ही भारतीय सेना में शामिल हुए 409 युवा अफसर आइ एम ए से प्रशिक्षण लेकर मित्र देशों के 78 कैडेट बने अपनी-अपनी सेना का हिस्सा सैन्य अफसरों को चरित्र, सामर्थय, प्रतिबद्धता और संवेदना के सेना के मूल्यों को अपने जीवन में करना होगा आत्मसात देश के मान-सम्मान को आंच न आए ये सैन्य अफसरों की पहली जिम्मेदारी समाज के साथ ही राष्ट्र निर्माण में भी अफसरों को देना है योगदान भारतीय सैन्य अकादमी की ऐतिहासिक चैटवुड बिल्डिंग में कमांडेंट परेड का किया गया आयोजन बांग्लादेश के आर्मी चीफ जनरल अबु बिलाल मोहम्मद सैफुल हक ने रिव्यूइंग अफसर के रूप ली परेड की सलामी सिख रेजीमेंट के सेनि. ऑनरेरी कैप्टन दरबारा सिंह भी बने पीओपी के खास आकर्षण का केन्द्र आईएमए कैडेट्स को ट्रेनिंग देने वाले कई इंस्ट्रक्टर्स और अफसरों को दरबारा सिंह ने कराया है ड्रिल चीन के खिलाफ 1962, 1965 और 1971 के युद्ध में शामिल थे दरबारा सिंह विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित हैं दरबारा सिंह सोर्ड ...