Posts

Showing posts from October 23, 2018

निर्दलीय उम्मीदवार जगमोहन मेंदीरत्ता अब जनता के द्वार

Image
देहरादून–मेयर पद के लिए नामांकन पर जाने से पूर्व कचहरी परिसर स्थित शहीद स्मारक पर उत्तराखंड के अमर शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर आशीर्वाद प्राप्त करते हुए निर्दलीय समाज सेवी जगमोहन मेंदीरत्ता व उनको समर्थन देने वाले समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधि बिना किसी दिखावे घोड़े - गाड़ी , और ढोल बाजे के अपने उम्मीदवार को सादगी से नामांकन के लिए ले जाते हुए जिस प्रकार बिना दलबल के बिना पैसे की भीड़ जुटाए शहर के सिर्फ उन जाने माने सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ जाकर मेयर पद के लिए नामांकन किया है वह पूरे शहर में  व विपक्षी दलों में भी चर्चा  का विषय बना हुआ है । ऐसे सादगी वाले मेयर प्रत्यासी को सभी समाजिक और ट्रेड संगठनों की ओर से संयुक्त कामयाबी और अपने पद पर विजय प्राप्त करने के आशीर्वाद दिया।संयुक्त रूप से समर्थित मेयर के निर्दलीय उम्मीदवार  जगमोहन मेहंदीरत्ता सुबह 11-बजे अपने समर्थकों के साथ शहीद स्मारक से शहीदों को श्रद्धांजलि देने के उपरान्त नामांकन हेतु जलूस के साथ समर्थकों द्वारा नारे लगाते हुये शहर का मेयर कैसा हो जगमोहन भाई जैसा हो के नारों के साथ नगर...