मेरु सुमेरु पर्वत पर फंसा तीर्थयात्री को कुछ इस प्रकार से किया रेस्क्यू
रुद्रप्रयाग- जिला नियंत्रण कक्ष रुद्रप्रयाग ने एस डी आर एफ को सूचना दी कि श्रीकेदारनाथ से भैरव मंदिर की तरफ 03 से 04 किमी आगे मेरु सुमेरु पर्वत के पास एक तीर्थयात्री मौसम खराब होने व भारी बर्फबारी के बीच फंसा हुआ है जिसके लिए रेस्क्यू टीम की आवश्यकता है। इस सूचना पर एस डी आर एफ टीम मौके के लिए रवाना हुई। एस डी आर एफ के जवानों द्वारा अत्यधिक विकट परिस्थितियों, दुर्गम मार्ग व भारी बर्फबारी के बीच लगभग 04 किमी पैदल बर्फ पर चलकर श्रद्धालु सचिन गुप्ता उम्र लगभग 38 वर्ष, निवासी- वृंदावन, उत्तर प्रदेश तक पहुँच बनाई गई। तत्पश्चात वैकल्पिक साधनों का प्रयोग करते हुए पूर्ण सुरक्षा के साथ श्रद्धालु को सुरक्षित केदारनाथ लाया गया।उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल उपचार को विवेकानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया। एस डी आर एफ जवानों द्वारा मौके की संवेदनशीलता को देखकर अत्यंत दक्षता से कार्य किया गया। क्षणभर की देरी भी प्राण घातक सिद्ध हो सकती थी क्योंकि मैदानी इलाके से आकर उच्च तुंगता क्षेत्र में मार्ग से भटक कर अकेले इतने विषम मौसम में जीवित रहना अत्...