गुच्छूपानी में जलस्तर बढ़ने से फंसे पर्यटकों को निकाला पुलिस ने
देहरादून- उत्तर भारत में बढ़ती गर्मी के चलते लोगों का रुख उत्तराखंड की तरफ हो रहा है इसी कड़ी में रविवार को दून के गुचु पानी में दिल्ली और हरियाणा के पर्यटक का जमावड़ा लगा हुआ था लोग गुच्छूपानी में गर्मी से राहत पाने के लिए नदी में नहा रहे थे कि एकाएक जल स्तर बढ़ता चला गया और लोग दूसरी तरफ फंस गये, तभी स्थानीय लोगों ने तीन बजे चौकी सर्किट हाउस थाना कैंट को सूचना दी कि गुछूपानी पानी में कुछ पर्यटक के नदी के बीच, पानी के तेज बहाव में फंसे हुए हैं इस सूचना पर तुरंत प्रभारी निरीक्षक कैंट के नेतृत्व में थाना कैंट पुलिस की एक टीम मय जीवन रक्षक सामान के साथ में गुछूपानी पहुँची तुरंत फंसे हुए पर्यटकों का राहत एवँ बचाव कार्य शुरू किया गया काफी प्रयाश के बाद नदी के दूसरे किनारे पर फंसे हुए पर्यटकों को जिनमें पुरुष, महिलाएं तथा बच्चे शामिल हैं को पुलिस के द्वारा सकुशल बचाया गया है बचाये गये पर्यटकों के नाम इस प्रकार है- अमित. नौटियाल पुत्र गुनानंद निवासी विधि विहार कारगी ग्रांट देहरादून- के. पी. राय पुत्र धनबहादुर राय निवासी कैनाल रोड़ देह...