Posts

Showing posts from June 10, 2018

गुच्छूपानी में जलस्तर बढ़ने से फंसे पर्यटकों को निकाला पुलिस ने

Image
देहरादून- उत्तर भारत में  बढ़ती गर्मी के चलते लोगों का रुख  उत्तराखंड की तरफ हो रहा है इसी कड़ी में रविवार को दून के गुचु पानी में दिल्ली और हरियाणा के पर्यटक का जमावड़ा लगा हुआ था लोग गुच्छूपानी में गर्मी से राहत पाने के लिए  नदी में नहा रहे थे कि एकाएक जल स्तर बढ़ता चला गया  और लोग दूसरी तरफ फंस गये, तभी स्थानीय लोगों ने तीन बजे चौकी सर्किट हाउस थाना कैंट को सूचना दी कि गुछूपानी पानी में कुछ पर्यटक के नदी के बीच, पानी के तेज बहाव में  फंसे हुए हैं इस सूचना पर तुरंत प्रभारी निरीक्षक कैंट के नेतृत्व में  थाना कैंट पुलिस की एक टीम मय जीवन रक्षक सामान के साथ में गुछूपानी पहुँची तुरंत फंसे हुए पर्यटकों का राहत एवँ बचाव  कार्य शुरू किया गया  काफी प्रयाश के बाद नदी के दूसरे किनारे पर फंसे हुए पर्यटकों को जिनमें पुरुष, महिलाएं तथा बच्चे शामिल हैं को पुलिस के द्वारा सकुशल बचाया गया है  बचाये गये पर्यटकों के नाम इस प्रकार है- अमित. नौटियाल पुत्र गुनानंद निवासी विधि विहार कारगी ग्रांट देहरादून- के. पी. राय पुत्र धनबहादुर राय निवासी कैनाल रोड़ देह...

बद्रीनाथ जा रही बस रोड किनारे पलटी

Image
टिहरी गढ़वाल-बद्रीनाथ जा रही बस रोड किनारे पलटी जिसमें एक महिला यात्री की मौके पर मौत, कई यात्री हुए घायल, बद्रीनाथ हाईवे पर रविवार सुबह लगभग 10 बजे ऋषिकेश से बद्रीनाथ जाते समय यात्रा बस सं0- UP 17 AT 3549 देवप्रयाग से 8 किमी पहले शिव मूर्ती के पास पलट गयी, बस मे सवार एक महिला यात्री की मौत हो गई, जिसकी शिनाख्त होनी अभी बाकी है।आधा दर्जन घायलों को सीएचसी देवप्रयाग और श्रीनगर मेडिकल काॅलेज रैफर किया गया है (3 बच्चे, 3 वयस्क) खोज और बचाव कार्य कर अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस, राजस्व, और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर मौजूद रही।

शहीद स्वाभिमान यात्रा देहरादून से रवाना

Image
देहरादून-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शहीद स्वाभिमान यात्रा को देहरादून से रवाना करने से पहले उन्होंने कहा कि शहीदों की स्मृति को सदैव हृदय में संजोए रखें,मातृभूमि के प्रति सम्मान की भावना सर्वोपरि होनी चाहिए और राष्ट्रहित सबसे बढ़कर होता है। मातृभूमि के प्रति सम्मान की भावना रखने वाला व्यक्ति ही देश की उन्नति में सहायक हो सकता है। रविवार को सीएम आवास में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने शहीद स्वाभिमान यात्रा को देहरादून से आगे के लिए रवाना किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय संस्कृति में जन्मभूमि को माता माना गया है। हमारा पहला दायित्व अपनी मातृभूमि के प्रति होता है। देश को स्वतंत्र कराने और उसके बाद देश की आजादी को बनाए रखने में शहीद होने वाले भारत माता के वीर सपूतों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। बड़ी खुशी की बात है कि हमारे युवाओं में शहीदों के प्रति सम्मान की भावना है। मुख्यमंत्री ने स्वाभिमान यात्रा के संयोजक सुरेंद्र सिंह बिधुड़ी व उनके साथियों को शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि स्वाभिमान यात्रा अपने उद्देश्यों में सफल होगी। गौरतलब है कि शहीद स्वाभिमान ...