निर्धारित साप्ताहिक बंदी का कड़ाई से पालन हो-डी एम
देहरादून–कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण को जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, समस्त अपर जिलाधिकारियों, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं उप जिलाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में निर्धारित साप्ताहिक बंदी का कड़ाई से पालन करवाने तथा नगर निगम देहरादून एवं ऋषिकेश सहित समस्त नगर पालिका परिषद को उनके यहां निर्धारित साप्ताहिक बंदी दिवस में व्यापक स्वच्छता अभियान के साथ ही सेनिटाइजेशन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत विभिन्न माध्यमों यथा पोस्टर, बैनर, पंपलेट, स्टिकर, मोबाइल सन्देश आदि माध्यमों से जनजागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जनपद की सीमा चेक पोस्टों पर सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए ताकि अन्य राज्यों से आने वालों में यदि कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हो तो उसे तत्काल पृथक करते हुए उपचार दिया जाए जिससे जनपद एवं राज्य में कोविड-19 संक्रमण के प्रचार को फैलने से रोका जा सके।इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविंद प...