अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
देहरादून-- बाहरी राज्यों से उत्तराखण्ड राज्य में लगातार हो रही अवैध शराब की तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियानों के अन्तर्गत स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तराखण्ड द्वारा मुखबिर से सूचना मिली कि चण्डीगढ़, पंजाब से अवैध शराब को वाहनों में भरकर पहाड़ी क्षेत्रों में ले जाया जा रहा है। उक्त सूचना पर एस0टी0एफ0 द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना रायपुर, देहरादून क्षेत्रान्तर्गत एक बुलेरो कार को शराब तस्करी करते हुये पकड़ा गया, जिसमें अलग-अलग ब्राण्डों की 57 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुयी। मौके पर एक अभियुक्त विनोद पुत्र विद्याला निवासी ग्राम सिरवारा बैंड, थाना धरासू, उत्तरकाशी को गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना रायपुर में उक्त अभियुक्त के विरूद्ध आबकारी अधिनियम व 207 मोटर वाहन अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कराया गया है।गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ पर उसके द्वारा बताया गया कि उक्त अवैध शराब को चण्डीगढ़ से कोटद्वार ले जा रहा था, एस0टी0एफ0 टीम में उपनिरीक्षक अमन चढढा, आरक्षी कैलाश नयाल, आरक्षी बृजेन्द्र चैहान, आरक्षी महेन्द्र नेगी, आरक्षी सुधीर केशला सम्मिलित थे।