Posts

Showing posts from June 2, 2021

कोविड-19 के कारण प्रदेश में इण्टरमीडिएट की परीक्षा की गई निरस्त

Image
देहरादून –मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की सहमति के पश्चात् शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डे ने कोविड-19 के दृष्टिगत प्रदेश में भी इण्टरमीडिएट परीक्षा निरस्त करने की घोषणा की है। इस सम्बन्ध में बुधवार को सचिवालय में शिक्षा मंत्री  अरविन्द पाण्डे की अध्यक्षता में बैठक भी आयोजित हुई। बैठक में मुख्य सचिव  ओम प्रकाश, सचिव शिक्षा  आर0मीनाक्षी सुन्दरम, महानिदेशक शिक्षा विनय शंकर पाण्डे सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।  बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रदेश में भारत सरकार एवं सीबीएसई बोर्ड द्वारा राष्ट्रहित में लिये गये निर्णय एवं दिशा निर्देशों के अनुसार प्रदेश में इण्टरमीडिएट परीक्षा को निरस्त किया जायेगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इण्टरमीडिएट में किसी भी छात्र को अनुतीर्ण नही किया जायेगा। इस सम्बन्ध में सीबीएसई बोर्ड के मानको एवं निर्णय के अनुसार प्रदेश में भी तदनुसार कार्ययोजना तैयार करने के भी उन्होंने निर्देश दिये तथा सीबीएसई द्वारा अपनायी गई प्रक्रिया का अनुपालन किये जाने की बात कही। बैठक के पश्चात् मीडिया से वार्ता करते हुए शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डे ने बताया कि...

मामा खत्री ने अस्पताल मे आए मरीजों व तीमारदारो को सेनेटाइज व मास्क बांटे

Image
देहरादून – भारतीय रेडक्रास सोसायटी के जिला सदस्य मोहन खत्री ने अपने सहयोगियो के साथ मिलकर गांधी शताब्दी अस्पताल मे आए मरीजों व तीमारदारो को सेनेटाइज व मास्क बांटते हुए दर्शनलाल चौक व बुद्धा चौक पहुंच कर राहगीरो ,दोपहिया वाहन व चौपहिया वाहनों के चालको और सवारियो को होम्योपेथिक दवाई बांटी जिससे शरीर की इम्यूनिटी बढती है। अपने साथियों को लेकर घंटाघर चौक पहुंचे।यहां पर ट्रैफिक का संचालन करने वाले पुलिस कर्मियो के साथ मीडिया के लोगों को भी होम्योपैथिक दवाई वितरित की। मोहन खत्री ने घंटाघर पर आने जाने वाले राहगीरो को कोविड के नियमों की जानकारी देते हुए बताया कि आप आते जाते समय मास्क जरुर पहने, हाथों को सेनेटाइज करे और बातचीत करते हुए और सामान खरीदते हुए दो गज की दूरी जरुर बनाएं।इनके सहयोगियो के रुप मे पंकज क्षेत्री,सौरभ दीक्षित,राहुल सोनकर,रेनू सेमवाल,ममता खत्री,विशाल कुमार,रविन्द्र,प्रणव सिह खत्री,बंटी शाही,और राहुल भंडारी शामिल थे ।