Posts

Showing posts from November 25, 2019

नशे और तेज ड्राइविंग की वजह से युवक की मौत

Image
देहरादून–  देहरादून में पुलिस के द्वारा नशे के खिलाफ चलाई चलाए जा रहे अभियान के बावजूद युवकों में नशे की लत पड़ी हुई हैं। और इसी कारण  अक्सर रईसजादा नशे की हालत में तेज ड्राइविंग करते हुए अपनी जान भी गंवा रहे हैं। सोमवार सुबह  राजपुर थाने को सूचना मिली की कैनाल रोड के  निकट मौर्य नर्सरी के पास एक स्विफ्ट कार अनियन्त्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गयी है।दुर्घटना  में कार सवार दो युवक व एक युवती गम्भीर रूप घायल हो गये हैं।इस सूचना पर  राजपुर  थाने से पुलिस बल मौके पर पहुँचा तथा तीनों घायलो को एम्बुलेंस के माध्यम से मैक्स अस्पताल भिजवाया गया । जहां डाक्टर द्वारा उनमे से एक को मृत घोषित किया गया । मृतक युवक की पहचान रोहित सैमसंग पुत्र सैमसंग विक्टर निवासी  हाउस नंबर 792, सेक्टर 6,  आर0के0 पुरम, नई दिल्ली  के रूप में हुई।  घायल युवक की पहचान अब्दुल पुत्र फरीदुल हक निवासी कुसुम विहार, सिंगल मंडी, देहरादून तथा युवती की पहचान रिया उषा खरोरा पुत्री गंभीर खरोला नि0-  उत्तरकाशी, उम्र 21 वर्ष के रूप में हुई।   घटना के सम्बन्ध में...

बेम्बू बिल्डिंग को बढ़ावा दिया जाए–औलख

Image
देहरादून–उत्तराखण्ड विकेन्द्रीकृत जलागम विकास परियोजना फेज-2 (ग्राम्या) की समीक्षा करते हुए मुख्य परियोजना निदेशक, जलागम प्रबंधन, डा.भूपिन्दर कौर औलख ने दिए निर्देश।ग्राम्या के कार्यों का आय वृद्धि पर प्रभाव का आंकलन किया जाए। प्रत्येक प्रभाग में फार्मर फील्ड स्कूल स्थापित किये जाएं। एग्रो क्लाईमेटिक जोन को ध्यान में रखते हुए लाभदायक फसलों व फलों को चिन्हित किया जाए। बेम्बू बिल्डिंग को बढ़ावा दिया जाए। उत्तराखण्ड विकेन्द्रीकृत जलागम विकास परियोजना फेज-2 (ग्राम्या) की समीक्षा करते हुए मुख्य परियोजना निदेशक, जलागम प्रबंधन, डा.भूपिन्दर कौर औलख ने निर्देश दिऐ।डा. औलख ने परियोजना द्वारा कृषकों को हो रहे लाभ में परियोजना पूर्व एवं परियोजना उपरान्त का तुलनात्मक विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। परियोजनान्तर्गत निर्बल वर्ग के लिए की जा रही आय-अर्जक गतिविधियों का विश्लेषण करें कि किस प्रभाग में किस गतिवधि के द्वारा सर्वाधिक आय प्राप्त हो रही है। ताकि उस गतिविधि को अधिक फोकस किया जाए। जिन परियोजना क्षेत्रों में लघु सिंचाई विभाग की क्षतिग्रस्त सिंचाई परिसम्पत्तियों में सुधार हेतु धनराशि,सहाय...