Posts

Showing posts from August 30, 2023

जवाड़ी मार्ग पर कार खाई में गिरी एक घायल एक लापता

Image
 रुद्रप्रयाग - देर रात जिला नियंत्रण कक्ष रुद्रप्रयाग ने  एस डी आर एफ टीम को सूचित किया की एक वाहन जवाड़ी मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमे रेस्क्यू के लिए टीम की आवश्यकता है।सूचना प्राप्त होते ही एडिशनल उपनिरीक्षक मुकेश रावत  रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई।  एस डी आर एफ टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर देखा गया कि एक वाहन खाई में लगभग 150 मीटर नदी किनारे गिरा हुआ है। एस डी आर एफ टीम द्वारा रोप के माध्यम से खाई में उतरकर  वाहन तक पहुंच बनाकर वाहन में फंसे घायल व्यक्ति को वाहन से बाहर निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुँचाया व उचित उपचार हेतु एंबुलेंस द्वारा अस्पताल भिजवाया गया।घायल व्यक्ति रवि राणा ने बताया गया कि वह श्रीनगर से रुद्रप्रयाग की ओर जा रहा था व अचानक जवाड़ी मार्ग पर वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। घायल व्यक्ति रवि राणा 39 वर्ष से मालूम हुआ कि वाहन में एक और व्यक्ति सवार था जो अभी लापता है, एस डी आर एफ टीम ने लापता व्यक्ति प्रमोद जगवाण 35 वर्ष की सर्चिंग की जा रही है।यह दोनों ग्राम सुमाड़ी रुद्रप्रयाग के...