Posts

Showing posts from January 31, 2020

ट्रक व मैक्स जीप की भिड़ंत में सात घायल

Image
डोईवाला–डोईवाला को सूचना मिली कि लच्छीवाला फ्लाईओवर पर एक ट्रक PB 23 M 7381 व मैक्स जीप UK11TAo569 की भिड़ंत हो गई है, जिसमें मैक्स सवार के कुछ व्यक्ति घायल हो गए हैं। इस सूचना पर थाना डोईवाला से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा तथा घायल व्यक्तियों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों वाहनों को सुरक्षा की दृष्टि से थाना डोईवाला पर लाकर खड़ा किया गया है। घटना के संबंध में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। घायलों के  नाम व पता सुरेंद्र सिंह रावत पुत्र एम0एस0 रावत नि0-  ग्राम दुगली, पोस्ट बर्नोली, जिला चमोली, उम्र 65 वर्ष।केदार सिंह रावत पुत्र आलम सिंह रावत उम्र 62 वर्ष,गब्बर सिंह पुत्र केदार सिंह निवासी उम्र 58 साल, राकेश सिंह नेगी पुत्र सोहन सिंह निवासी कर्णप्रयाग चमोली नॉटी उम्र-30 वर्ष, (चालक) जोहर सिंह पुत्र  पूर्ण सिंह, निवासी चोरसेन चमोली, उम्र 52 वर्ष, दलीप सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी पौड़ी गढ़वाल उम्र 60 वर्ष। नीता बिष्ट पुत्री जोध सिंह, नि0- जोशीमठ, चमोली, उम्र 15 वर्ष।

बलात्कार के आरोपी की गिरफ्तारी

Image
 विकासनगर–  प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकास नगर के द्वारा पुलिस टीमें गठित कर वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी, नशे की रोकथाम एवं शांति कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए क्षेत्र में रवाना की गयी थी। पुलिस टीम द्वारा थाना विकासनगर पर बलात्कार के अभियोग में वांछित चल रहे अभियुक्त कृष्ण कुमार गुप्ता को शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर हरिपुर ढकरानी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त नाम और पता कृष्ण कुमार गुप्ता पुत्र लक्ष्मी नारायण गुप्ता निवासी पार्वती भवन, नई बस्ती खड़खड़ी, जनपद हरिद्वार, उम्र लगभग 46 वर्ष। वहीं क्लेमेनटाउन थाने  ने सर्च अभियान चलाकर तीन वारंटी  गिरफ्तार को वारन्टी जुमेखान पुत्र असलम निवासी बड़ा भारूवाला थाना क्लेमेंटटाउन देहरादून  व रूक्या पत्नी जूमेखान को वाद स.- 588/18 धारा 323,506 भा द वी व अभियुक्त जाकिर हुसैन पुत्र सकूर अहमद निवासी ओगाल भट्टा, थाना क्लेक्लेमेनटउन को. वाद संख्या -73/14/ धारा 8/20 एन डी पी एस एक्ट में अभियुक्त के घर  से गिरफ्तार किया गया ।

स्कॉर्पियो खाई में गिरी दो घायल

Image
देहरादून–एसडीआरएफ पोस्ट चकराता  को  थाना चकराता से सूचना प्राप्त हुई कि  कि कोरबा मैं एक वाहन गिरने की सूचना हैं। इस सूचना पर एसडीआरएफ सब इंस्पेक्टर राजेश जोशी  तत्काल ही टीम सहित मोके को रवाना हुए । घटना स्थल में एक स्कॉर्पियो वाहन UK07 W 3314  खाई में दुर्घटना ग्रस्त  हुई जिसमें 2 सवार अफजाल हुसैन पुत्र इरशाद अहमद उम्र 36 वर्ष हरबर्टपुर, गुलनाज w/ oअफजाल हुसैन  उम्र 32,जिसमे एक पुरुष और एक महिला यात्री सवार थे  पुरुष में सामान्य एवम महिला में  गम्भीर चोटें लगी थी , एस डी आर एफ घायलों को सकुशल सड़क मार्ग में  लाया गया एवम 108 के माध्यम से प्राथमिक अस्पताल भेजा गया, एस डी आर एफ टीम के द्वारा सम्भावित क्षेत्र में  अतरिक्त सर्चिंग भी की गई ,किसी अन्य सवार के कोई संकेत प्राप्त न होने  पर सर्चिंग समाप्त की गई ।