Posts

Showing posts from November 2, 2023

महिलाओं से आभूषणों की ठगी करने वाले दो शातिर पकड़े एक की तलाश

Image
ऋषिकेश– कोतवाली ऋषिकेश में वादिनी हेमवती पत्नी सूर्यनारायण निवासी 14 बीघा ऋषिकेश के द्वारा  लिखित तहरीर दी गई की 06 सितंबर 23 को वह त्रिवेणी घाट में किसी काम से गई थी, वहां कुछ अज्ञात लोगों द्वारा उन्हें अपनी बातों में उलझाकर उनसे ठगी करते हुए उनके गले की चेन व अंगूठी ले ली।  प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में संबंधित धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर जांच प्रारंभ की गई।    गठित पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को देखा  तथा मुखबिर तंत्र की सहायता से घटना में संलिप्त अभियुक्तो के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां एकत्रित कर लगातार उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे। पुलिस के किए गए प्रयासों के परिणाम स्वरूप पुलिस टीम को दिनांक 1 नवंबर 23 को मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल गिरोह के 02 सदस्यों मोहन पुत्र लक्ष्मण दास निवासी दयाबस्ती थाना सराय रोहिल्ला दिल्ली हाल किराएदार चंचल पार्क थाना रनोला दिल्ली उम्र 41 वर्ष तथा अजय राठौर पुत्र चेतिया राठौर निवासी सेक्टर 20 सुल्तानपुरी थाना सुल्तानपुरी दिल्ली उम्र 26 वर्ष को जयराम आश्रम मोड हरिद्वार रोड के पास ...