Posts

Showing posts from February 27, 2023

रैपर बनने की चाह ने पहुंचाया जेल

Image
चमोली – संजय सिंह निवासी गोपेश्वर ने थाना गोपेश्वर में आकर तहरीर दी कि उनकी मन्दिर मार्ग स्थित मोबाइल एवं फोटोग्राफी की दुकान में 19 फरवरी की रात को किसी अज्ञात द्वारा ताला तोडकर दुकान से 5 मोबाइल फोन एवं एक DSLR कैमरा व एक लेंस लगभग तीन लाख पचास हजार रुपए की चोरी कर गए। तहरीर के आधार पर थाना गोपेश्वर में मु0अ0सं0 10/2023 धारा 380, 457 भादवि दर्ज किया गया।  एसओजी व थाना गोपेश्वर की संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने जांच  करते हुए  अभियुक्त को कर्णप्रयाग- गौचर के बीच काफल ढाबा के पास से गिरफ्तार करते हुए चोरी की गयी शत प्रतिशत संपत्ति बरामद की गयी। अभियुक्त से पूछताछ पर बताया गया कि वह रैपर MC STAN को आदर्श मानकर रैपर बनना चाहता था जिसके लिए वह म्यूजिक सामग्री खरीद कर अपना रैप लॉच करना चाहता था। पैसों के अभाव के कारण उसके द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। 01 DSLR कैमरा व लैन्स, 05 स्मार्ट मोबाइल फोन बरामदगी की गई है।

इको कार खाई में गिरी चालक की मौत

Image
 पौड़ी गढ़वाल- थाना सतपुली ने एस डी आर एफ को सूचित किया गया कि कलजीखाल मार्ग पर भेंटों से लगभग 3 किमी आगे मवाधार के पास एक इको कार (UK12- TA 1264)अनियंत्रित होने से लगभग 300 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है।   इस सूचना पर पोस्ट सतपुली से हेड कांस्टेबल  जितेंद्र सिंह  रेस्क्यू टीम व रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल मोके के लिए रवाना हुई। टीम ने मोके पर पहुँचकर रेस्क्यू कार्य आरम्भ किया। उक्त वाहन में एक ही व्यक्ति सवार था जिसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी। रेस्क्यू टीम द्वारा गहरी खाई में उतरकर  युवक पंकज कुमार पुत्र नागेंद्र कुमार, 28 वर्ष, निवासी- ग्राम- भंगडू, पो0 रोडखाल, कलजीखाल, पौड़ी के शव को निकाला व कड़ी मशक्कत करते हुए वैकल्पिक मार्ग से होते हुए शव को मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर राजस्व पुलिस के सुपर्द किया गया।