Posts

Showing posts from December 14, 2019

अन्तर्राज्यीय शहजाद गैंग के दो शातिर अस्लाह के साथ गिरफ्तार

Image
देहरादून– देहरादून शहर में विगत माह में विभिन्न थाना क्षेत्र के बन्द घरो में हुयी चोरी की घटनाओं के  लिए विशेष पुलिस टीम गठित करते हुए चोरी की घटनाओं का खुलासा किये जाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया, इस अभियान में जनपद स्तर पर 06 अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। उपरोक्त टीमों को जनपद में घटित हुयी नकबजनी,चोरी की घटनाओं के तरीकों का विवरण तैयार कर अपराधियों द्वारा उपरोक्त घटनाओं में अपनायी गयी मोडस ऑपरैन्डी की समीक्षा कर अपराधियों को पकड़ने के लिये पुलिस ने एक विशेष कार्य योजना को तैयार करा तथा घटनाओं के खुलासे के लिए गठित टीमों को अलग-अलग कार्य दिये गये। इसमें एक टीम द्वारा पुराने शातिर नकबजनों का सत्यापन किया गया तो दूसरी टीम द्वारा जेल से छूटे नकबजनों की निगरानी की गयी साथ ही साथ अन्य टीमों द्वारा जिन-जिन स्थानों पर चोरी, नकबजनी की घटनायें घटित हुयी उनके आसपास कई जगहों से सीसीटीवी फुटेज को एकत्रित किया गया तथा इन फुटेजों में जितने भी संदिग्ध व्यक्ति दिखायी दिये, उनका आपस में मिलान किया गया तथा प्रत्येक संदिग्ध का सत्यापन किया गया। साथ ही साथ ऐंसे मार्गों को चिन्हित किया गया...

लोकायुक्त के लिए हस्ताक्षर अभियान

Image
 देहरादून–राज्य आन्दोलनकारी मंच द्वारा राज्य मा बढ़ते भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए सशक्त लोकायुक्त कानून लागू करने की मांग के लिए प्रातः गांधी पार्क के मुख्य द्बार पर बेनर लगाकर जन सहभागिता के साथ हस्ताक्षर अभियान चलाया। लोकायुक्त कानून के पक्ष मे जनकवि , वरिष्ठ जन , मातृ शक्ति , छात्र छात्रायें व युवाओं ने हस्ताक्षर कर इस अभियान को समर्थन दिया।  राज्य आन्दोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन नेगी व जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने कहा कि विधान सभा मे जिस प्रकार केग क़ी रिपोर्ट प्रस्तुत की गई और करोड़ों का घोटाला सामने आया उससे प्रदेश को शर्मसार होना पड़ रहा है़। इस कोढ़ से बचने का एक ही उपाय हैं लोकायुक्त कानून लागू करना। आपकों याद दिलाते चले कि प्रदेश मे लोकायुक्त कार्यालय वर्षो से खुला हुआ हैं। ओर कर्मचारियों को मुफ्त तनख्वाह बांट रहे हैं परन्तु जस्टिस घिल्डियाल के बाद आज तक कोई भी लोकायुक्त पदासीन नहीं हुए।  प्रदेश महासचिव रामलाल खंडूड़ी व हरी सिंह मेहर ने कहा कि इसी भाजपा सरकार ने लोकायुक्त कानून लागू करने की घोषणा कि थी परन्तु आज तक उस कानून का अता पता नहीं जबकि खंड...