अन्तर्राज्यीय शहजाद गैंग के दो शातिर अस्लाह के साथ गिरफ्तार
देहरादून– देहरादून शहर में विगत माह में विभिन्न थाना क्षेत्र के बन्द घरो में हुयी चोरी की घटनाओं के लिए विशेष पुलिस टीम गठित करते हुए चोरी की घटनाओं का खुलासा किये जाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया, इस अभियान में जनपद स्तर पर 06 अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। उपरोक्त टीमों को जनपद में घटित हुयी नकबजनी,चोरी की घटनाओं के तरीकों का विवरण तैयार कर अपराधियों द्वारा उपरोक्त घटनाओं में अपनायी गयी मोडस ऑपरैन्डी की समीक्षा कर अपराधियों को पकड़ने के लिये पुलिस ने एक विशेष कार्य योजना को तैयार करा तथा घटनाओं के खुलासे के लिए गठित टीमों को अलग-अलग कार्य दिये गये। इसमें एक टीम द्वारा पुराने शातिर नकबजनों का सत्यापन किया गया तो दूसरी टीम द्वारा जेल से छूटे नकबजनों की निगरानी की गयी साथ ही साथ अन्य टीमों द्वारा जिन-जिन स्थानों पर चोरी, नकबजनी की घटनायें घटित हुयी उनके आसपास कई जगहों से सीसीटीवी फुटेज को एकत्रित किया गया तथा इन फुटेजों में जितने भी संदिग्ध व्यक्ति दिखायी दिये, उनका आपस में मिलान किया गया तथा प्रत्येक संदिग्ध का सत्यापन किया गया। साथ ही साथ ऐंसे मार्गों को चिन्हित किया गया...