प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में मेक इन इंडिया को केंद्रित किया
देहरादून–प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरे चरण के लॉक डाउन के समाप्त होने से पहले देशवासियों को संबोधित किया और कहा कि मेक इन इंडिया उदाहरण के साथ अपनी बात बताने का प्रयास करता हूं जब कोरोना संकट शुरू हुआ तब भारत में एक भी पी पी की नहीं बनती 10 मार्च का भारत में नाम मात्र उत्पादन हो आज कि भारत में ही हर रोज 2लाख पीपी किट और 2लाख एन 90 मस्क बनाए यह हम इसलिए कर पाए क्योंकि भारत ने आपदा को अवसर में बदल दिया आपदा को अवसर में बदलने की भारत की दृष्टि आत्मनिर्भर भारत के हमारे संकल्प के लिए उतनी ही प्रभावित होने वाली हैं। साथियों आज विश्व में आत्मनिर्भर शब्द के मायने पूरी तरह बदल गए ग्लोबल वर्ल्ड में आत्मनिर्भरता की डेफिनेशन बदल रही वैश्वीकरण मानव केंद्रित वैश्वीकरण की चर्चा जोरों पर है विश्व के सामने भारत का मूलभूत चिंतन आशा की किरण नजर आता है भारत की संस्कृति भारत के संस्कार आत्मनिर्भरता की बात करते हैं। वसुधैव कुटुंबकम एक परिवार भारत जब आत्मनिर्भरता की बात करता है तो आत्म केंद्रित व्यवस्था की वकालत नहीं करता भारत की आत्मनिर्भरता में संसार के सुख सहयोग और शांति की चिंता होती ...