Posts

Showing posts from May 12, 2020

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में मेक इन इंडिया को केंद्रित किया

Image
देहरादून–प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरे चरण के लॉक डाउन के समाप्त होने से पहले देशवासियों को संबोधित किया और कहा कि मेक इन इंडिया उदाहरण के साथ अपनी बात बताने का प्रयास करता हूं जब कोरोना संकट शुरू हुआ तब भारत में एक भी पी पी की नहीं बनती 10 मार्च का भारत में नाम मात्र उत्पादन हो आज कि भारत में ही हर रोज 2लाख पीपी किट और 2लाख एन  90  मस्क बनाए यह हम इसलिए कर पाए क्योंकि भारत ने आपदा को अवसर में बदल दिया आपदा को अवसर में बदलने की भारत की दृष्टि आत्मनिर्भर भारत के हमारे संकल्प के लिए उतनी ही प्रभावित होने वाली हैं। साथियों आज विश्व में आत्मनिर्भर शब्द के मायने पूरी तरह बदल गए ग्लोबल वर्ल्ड में आत्मनिर्भरता की डेफिनेशन बदल रही वैश्वीकरण मानव केंद्रित वैश्वीकरण की चर्चा जोरों पर है विश्व के सामने भारत का मूलभूत चिंतन आशा की किरण नजर आता है भारत की संस्कृति भारत के संस्कार आत्मनिर्भरता की बात करते हैं। वसुधैव कुटुंबकम एक परिवार भारत जब आत्मनिर्भरता की बात करता है तो आत्म केंद्रित व्यवस्था की वकालत नहीं करता भारत की आत्मनिर्भरता में संसार के सुख सहयोग और शांति की चिंता होती ...

बैंगलोर से हरिद्वार स्पेशल रेल 1200 यात्रियों को लेकर पहुंची

Image
देहरादून– देश में तीसरे चरण के लॉक डाउन के बाद अन्य राज्यों से उत्तराखण्ड आने के लिए 1,98,584 प्रवासियों ने पंजीकरण करा चुके हैं।11 मई तक विभिन्न राज्यों से 51,394 लोग उत्तराखण्ड आ चुके हैं। सचिव शैलेश बगोली ने प्रेस ब्रीफिंग में यह जानकारी देते हुए बताया कि इनमें हरियाणा से 13799, उत्तर प्रदेश से 11957, दिल्ली से 9452, चंडीगढ़ से 7163, राजस्थान से 2981, पंजाब से 2438, गुजरात से 1060 और अन्य राज्यों से 1032 प्रवासी शामिल हैं।  सचिव शैलेश बगोली ने बताया कि अन्य राज्यों को जाने के लिए 29975 लोगों ने पंजीकरण कराया है, इनमें से 11 मई तक 9970 लोग जा चुके हैं। उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों से दूसरे जनपदों को आने व जाने वाले व्यक्तियों की संख्या 52621 है।उत्तराखण्ड सरकार द्वारा रेलवे को 1 करोड़ रूपए एडवांस में जमा किए जा चुके हैं। सूरत से काठगोदाम और पुणे से हरिद्वार ट्रेन आ चुकी है। इसके अलावा सूरत से हरिद्वार स्पेशल रेल आज देर रात्रि तक पहुंचने की सम्भावना है। बैंगलोर से हरिद्वार स्पेशल रेल 1200 यात्रियों को लेकर 13 मई की देर रात्रि तक पहुंचेगी। गुजरात, तेलंगाना आदि राज्यों से फंसे हुए...

चोरी के सामान के साथ तीन शातिर गिरफ्तार

Image
विकास नगर –प्रदेश में चल रहें तीसरे चरण के लॉक डाउन में जब सभी लोगों को अपने घरों पर रहें का आदेश के बावजूद भी घर में चोर घुसपैठ कर घटनाओं को अंजाम दे रहें हैं। इसी प्रकार की एक घटना की शिकायत लिख वा ने  शाम देवी पत्नी अतर सिंह चौहान निवासी विशाल कॉलोनी डाकपत्थर थाना विकासनगर में अज्ञात चोरों के द्वारा उनके घर से  एलईडी, पानी की मोटर, इनवर्टर आदि चोरी कर ले जाने संबंधी अभियोग  पंजीकृत कराया गया। चोरी की इस घटना के खुला से के लिए थाना प्रभारी विकासनगर द्वारा एक टीम गठित की गई  पुलिस टीम ने  घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर पुराने चोरों का सत्यापन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा लगातार किए गए उक्त प्रयासों से आज मंगलवार को घटना में संलिप्त तीन अभियुक्तों को चोरी किए गए सामान के साथ प्राथमिक विद्यालय जीवनगढ़ के पास से अब्दुल सत्तार पुत्र जहूर हसन निवासी जीवनगढ़ विकासनगर उम्र 22 वर्ष, नईमुद्दीन पुत्र निजामुद्दीन निवासी जीवनगढ़ थाना विकासनगर उम्र 25 वर्ष, एहसान पुत्र जहीद निवासी जीवनगढ़ विकास नगर उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं। ...

स्मैक न मिलने पर दानपात्र पर किया हाथ साफ़

Image
 देहरादून– कोरोना काल में जहां सम्पूर्ण राज्य में लॉक डाउन लागू है व लॉक डाउन की स्थिति में असामाजिक तत्वों के  पास पैसा न होने के कारण आपराधिक गतिविधियों में बढ़ोत्तरी की संभावना से इनकार नही किया जा सकता हैं।थानाध्यक्ष राजपुर द्वारा रात्रि को अनावश्यक रूप से घूमने वालो पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देशित किया गया। 11 मई की रात्रि को डाकपट्टी क्षेत्र में चीता मोबाइल गस्त पर थी। समय करीब 2 बजे एक व्यक्ति ओल्ड मंसूरी रोड पर आता दिखाई दिया। जिसको रोकने का प्रयास किया गया किन्तु यह भागने लगा जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त व्यक्ति को ओल्ड मसूरी रोड पर पकड़ लिया, इसके कब्जे से चाकू व कुछ रेजगारी नगदी कुल 184 रुपये बरामद हुुए। अभियुक्त शिवराम मौर्य उम्र 21 वर्ष पुत्र रामजस मौर्य नि0 ओल्ड मंसूरी रोड डुंगल गांव ने रात्रि मैं घूमने का कोई उचित कारण नही बता पाया, इस प्रकार अभियुक्त को अंतर्गत धारा 4/25 शस्त्र अधि0 व धारा 188, 268, 269,270 ipc व 51(b) डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट में गिरफ्तार किया गया।पुलिस की पूछताछ पर अभियुक्त शिवराम ने बताया कि यह बचपन से देहरदून में अपने माँ प...

लाॅकडाउन में फंसे यात्रियों को सूरत से विशेष ट्रेन काठगोदाम पहुंची

Image
हल्द्वानी -  कोविड-19 लाॅकडाउन के कारण फंसे 1200 यात्रियों को सूरत गुजरात से लेकर एक विशेष ट्रेन सोमवार रात्रि 11ः30 बजे काठगोदाम पहुंची। ट्रेन पहुंचने पर जिलाधिकारी सविन बसंल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा, मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारियोें ने उत्तराखण्ड प्रवासियों का स्वागत किया। अपने घर वापसी होने पर आने वाले यात्रियों के चेहरे पर आत्मसंतोष देखा गया कई यात्रियों की आंखों में खुशी भी देखी गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीणा ने यात्रियों की लाइन लगवाकर तथा सोशल डिस्टेंस मेटेंन करवाया, वांछित व्यवस्थाओें मे रेलवे अधिकारियो ने पूरा सहयोग कियां, रेल से आने वाले यात्रियों को कुमाऊ मण्डल के विभिन्न जनपदों में बसों के माध्यम से भेजे जाने के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित कि गई। सूरत से विशेष रेल द्वारा 1200 यात्रियों जिसमे से अल्मोड़ा जनपद के 123 ,बागेश्वर के 291, चम्पांवत के 06, पिथौरागढ के 254, उधमसिंह नगर के 16 व नैनीताल जनपद 510 यात्रियों को सकुशल लेकर रेलवे स्टेशन काठगोदाम पहुंची। जहां से आगन्तुक यात्रियों को बसों के म...