60 वर्ष से उपर कामगारों को अब 1500 रूपये प्रतिमाह की पेंशन मिलेगी
देहरादून--प्रदेश के श्रम, सेवायोजन, प्रशिक्षण, वन एवं वन्य जीव, पर्यावरण एवं ठोस, अपशिष्ट निवारण, आयुष एवं आयुष शिक्षा मंत्री डाॅ हरक सिंह रावत की अध्यक्षता में विधान सभा स्थित सभाकक्ष में उत्तराखण्ड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की बैठक हुई। मजदूरों के हितों के लिए अनेक कल्याणकारी योजना के सम्बन्ध में निर्णय लिये गये। 60 वर्ष के आयु पूर्ण कर चुके कामगारों को 1000 रूपये की जगह 1500 रूपये प्रतिमाह की पेंशन दी जायेगी। कामगारों को भवन खरीद एवं निर्माण के लिए 50 हजार रूपये से बढ़कार 1 लाख रूपये के ऋण रियायती दर पर दी जायेगी। लकवा, कुष्ठ रोग, दुर्घटना के कारणों से अपंगता पर 1000 हजार रूपये की जगह 1500 रूपये की पेंशन दी जायेगी। स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण पर केन्द्रांश के अतिरिक्त जो भी राशि लाभार्थी द्वारा दी जाती थी उसे अब बोर्ड द्वारा देने का निर्णय लिया गया है। पैरामेडिकल, नर्सिंग, मेडिकल के पढ़ाई करने वाले मजदूरों के बच्चों की आधी फीस दी जायेगी। खेल में प्रोत्साहन हेतु राज्य स्तर पर चयन होने पर 1000 रूपये और राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर 5000 रूपये प्र...