Posts

Showing posts from October 23, 2017

60 वर्ष से उपर कामगारों को अब 1500 रूपये प्रतिमाह की पेंशन मिलेगी

Image
देहरादून--प्रदेश के श्रम, सेवायोजन, प्रशिक्षण, वन एवं वन्य जीव, पर्यावरण एवं ठोस, अपशिष्ट निवारण, आयुष एवं आयुष शिक्षा मंत्री डाॅ हरक सिंह रावत की अध्यक्षता में विधान सभा स्थित सभाकक्ष में उत्तराखण्ड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की बैठक हुई। मजदूरों के हितों के लिए अनेक कल्याणकारी योजना के सम्बन्ध में निर्णय लिये गये। 60 वर्ष के आयु  पूर्ण कर चुके कामगारों को 1000 रूपये की जगह 1500 रूपये प्रतिमाह की पेंशन दी जायेगी। कामगारों को भवन खरीद एवं निर्माण के लिए 50 हजार रूपये से बढ़कार 1 लाख रूपये के ऋण रियायती दर पर दी जायेगी। लकवा, कुष्ठ रोग, दुर्घटना के कारणों से अपंगता पर 1000 हजार रूपये की जगह 1500 रूपये की पेंशन दी जायेगी। स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण पर केन्द्रांश के अतिरिक्त जो भी राशि लाभार्थी द्वारा दी जाती थी उसे अब बोर्ड द्वारा देने का निर्णय लिया गया है। पैरामेडिकल, नर्सिंग, मेडिकल के पढ़ाई करने वाले मजदूरों के बच्चों की आधी फीस दी जायेगी। खेल में प्रोत्साहन हेतु राज्य स्तर पर चयन होने पर 1000 रूपये और राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर 5000 रूपये प्र...

उत्तराखंड में पहली बार ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट

Image
देहरादून- उत्तराखंड में पहली बार आयोजित किया जा रहा नार्थ इंडिया (जोन) ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट 23 अक्टूबर से शुरू हुऐ. जिसमे आठ राज्यों की टीमों के बीच मैच खेले गए.उट्घाटन मैच महाराणा प्रताप क्रिकेट स्टेडियम में सुबह ९ बजे से शुरू हुआ. जिसे चीफ सेक्रेटरी  स. रामास्वामी टॉस करके शुरू किया. टूर्नामनेट का फाइनल 26 अक्टूबर को खेला जायेगा.दून में खेले जा रहे नार्थ जोन ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा ने अपने मैच जीतकर अगले चरण में जगह बनाई है. उत्तराखंड समेत साथ राज्यों के ब्लाइंड क्रिकेट खिलाड़िओं की टीम टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं. महाराणा प्रताप स्टेडियम,पहले मैच में दिल्ली और पंजाब की टीम महाराणा प्रताप स्टेडियम में भिड़ी. पहले टॉस जीते हुए दिल्ली ने 2 विकेट के नुक्सान पर 40 ओवरों में  461 रन बनाये. दिल्ली के बाल मुकुंद ने 258  रन बनाकर दिल्ली को बड़ी जीत दिलवाए. जवाब में पंजाब की पूरी टीम 52 रन में सिमट गयी. दूसरा मैच जम्मू और कश्मीर और उत्तर प्रदेश के बीच खेला गया. जम्मू कश्मीर ने 7 विकेट के नुकसान पर 40 ओवर में 254 रन बनाये. जवाब में...

न्यूटन-भाभा फंड रिसर्चर लिंक वर्कशॉप का आइआइपी में

Image
देहरादून-सीएसआइआर-भारतीय पेट्रोलियम संस्थान देहरादून ने सरे विश्वविद्यालय यूके की साझेदारी से आर्थिक विकास एवं कल्याण हेतु ऊर्जा विषय पर 23 से27अक्टूबर के मध्य एक पाँच-दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया है जो ऊर्जा से संबंधित आर्थिक विकास के मुद्दों को संबोधित करने के उपायों की दिशा में एक और योगदान है।कार्यशाला का औपचारिक उद्घाटन दीप-प्रज्वलन के साथ डॉ झुमा साधुखन,संयोजक,न्यूटन-भाभा फंड रिसर्च लिंक वर्क वर्कशॉप,यूके के द्वारा किया गया। उनके साथ मंच पर डॉ अंजना रे,निदेशक,सीएसआइआर-भापेसं देहरादून डॉ टी भास्कर प्रधान वैज्ञानिक तथा समन्वयक,न्यूटन-भाभा फंड रिसर्चर्स लिंक वर्कशॉप भारत,डॉ नीरज आत्रेय, प्रधान वैज्ञानिक एवं डॉ डी सी पांडेय,प्रमुख,तकनीकी निदेशालय थे।डॉ झुमा साधुखन,सारे विश्वविद्यालय,यूके ने कार्यशाला के उद्देष्य और लक्ष्यों पर प्रकाश डाला। स्वागत-भाषण डॉ टी भास्कर,सीएसआइआर-भापेसं ने दिया जिसमें उन्होंने ऊर्जा की खपत एवं आर्थिक विकास की संधारणीयता पर बल दिया। इसके पश्चात डॉ नीरज आत्रेय प्रधान वैज्ञानिक सीएसआइआर-भापेसं ने सीएसआइआर-भापेसं के योगदान तथा संस्थान के अधिदेश के साथ कार...

प्रबोधन कार्यक्रम में विशेषज्ञ के रूप हृदय नारायण दीक्षित अध्यक्ष उत्तर प्रदेश विधान सभा

Image
देहरादून -उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष  प्रेम चन्द अग्रवाल ने विधान सभा परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि उत्तराखण्ड की चतुर्थ विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों के लिए प्रबोधन कार्यक्रम 26 एवं 27 अक्तूबर को स्थानीय होटल, जीएमएस रोड, देहरादून में आयोजित होना है। अग्रवाल ने प्रबोधन कार्यक्रम के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि संसदीय जीवन की परम्पराओं को बनाए रखने के लिए विधान सभा सदस्यों को संसदीय शिष्टाचार के सम्यक ज्ञान के लिए संसदीय परंपराओं एवं परिपाटियों की जानकारी होना आवश्यक है।अग्रवाल ने कहा कि प्रबोधन कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न विषयों जैसे प्रश्नों के सम्बन्ध में सामन्य प्रक्रिया, कार्य स्थगन एवं अविलम्बनीय लोक महत्व की सूचना, संसदीय विशेषाधिकार, सदन की समितियों जैसे लोक लेखा समिति सार्वजनिक उपकर्म समिति प्राक्कलन समिति अनु0जा0 ज0जा0  समितिआश्वासन समिति  याचिका समिति विशेषाधिकार समिति आवास समिति नियम समिति कार्यमंत्रणा समिति तर्दथ समिति के बारे में नवनिर्वाचित विधान सभा सदस्यों को विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी जायेगी।इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने कहा ...

केदारनाथ धाम पुनर्निर्माण के सम्बंध में बैठक लेते मुख्य सचिव

Image
देहरादून -केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण के अंतर्गत सरस्वती नदी पर बाढ़ सुरक्षा और घाट का निर्माण किया जाना है। इसके अलावा तीर्थ पुरोहित के आवासीय भवनों का निर्माण कार्य, मंदिर परिसर पहुंचने के मुख्य मार्ग का चौड़ीकरण, सौन्दर्यीकरण, मंदाकिनी नदी पर बाढ़ सुरक्षा और घाट निर्माण कार्य, आदि शंकराचार्य कुटीर और संग्रहालय का कार्य किया जाना है। प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने इन परियोजनाओं का शिलान्यास 20 अक्टूबर को कर दिया है। इस सम्बंध में मुख्य सचिव  एस.रामास्वामी ने सचिवालय में बैठक की। मुख्य सचिव ने सम्बंधित विभागों को निर्देश दिए कि इस कार्य में तेजी लाने के लिए अलग से अधिकारियों की तैनाती की जाय। लगातार अनुश्रवण और समीक्षा की जाय बताया गया कि घाटों का निर्माण सिंचाई विभाग और एप्रोच रोड का निर्माण पर्यटन विकास विभाग द्वारा किया जायेगा। बिजली, पानी, सड़क आदि बुनियादी सुविधाओं  का विकास सम्बंधित विभाग द्वारा किया जायेगा। सभी निर्माण कार्य इस तरह से किये जायेंगे कि मंदिर का दृश्य दूर से दिखाई दे। रोड के दोनों तरफ बैठने और पानी की सुविधा होगी। प्रहर के अनुसार संगीत का वादन होगा...

सब को मनुष्य धर्म का पालन करते हुए मानव कल्याण के कार्य करते रहना चाहिए

Image
देहरादून -तिब्बती समुदाय द्वारा सम्यक संबुद्व डि-गुड क्योब्पा जिग-तेन सुम-गोन के महापरिनिर्वाण के 800 वर्ष पूर्ण होने की पुण्यतिथि  के उपलक्ष्य में अन्तर्राष्ट्रीय डि-गुड कर्ग्युद संस्था द्वारा सहस्त्रधारा रोड, देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष  प्रेम चन्द अग्रवाल  शामिल हुए। विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य आध्यमिकता को पर्यावरण से जोडा जाना है उन्होंने कहा कि हम सब को मनुष्य धर्म का पालन करते हुए मानव कल्याण के लिए हमेशा कार्य करते रहना चाहिए। अग्रवाल ने कहा कि तिब्बती समुदाय के लोग अपने देश से हजारों किलोमीटर दूर रहकर भी अपनी संस्कृति को नहीं भूले। उन्होंने कहा कि बौद्ध तिब्बती संस्कृति और परम्परा के प्रचार-प्रसार एवं वैज्ञानिक विकास तथा संबंधित क्षेत्रों में अनुसंधान में कार्यरत मठों सहित स्वैच्छिक बौद्ध तिब्बती संगठन द्वारा किये गये कार्य सराहनीय है।इस अवसर पर अग्रवाल ने तिब्बती धर्म गुरू दलाई लामा द्वारा कही बात का समर्थन करते हुए कहा कि भारत में तिब्बती लोगों की बौद्व परंपराए और उससे सम्बन्धित संस्कृति के संरक्षण...

प्रदेश की बेटियां भी करेंगी देश की रक्षाः कर्नल कोठियाल

Image
देहरादून-दून और श्रीनगर में तीन-तीन सौ के बैच में बालिकाओं को दिया जा रहा प्रशिक्षण भारतीय सेना की कोर आॅफ मिलिट्री पुलिस (सीएमपी) के लिए बालिकाओं का भर्ती प्रशिक्षण शुरू हो गया है। यूथ फाउंडेशन द्वारा देहरादून और श्रीनगर (चौरास) में बालिकाओं को भर्ती पूर्व प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यूथ फाउंडेशन के संस्थापक कर्नल अजय कोठियाल की प्रेरणा से संचालित भर्ती प्रशिक्षण में पहली बार बालिकाओं को भी सेना के लिए तैयार किया जा रहा है। बालिकाओं को भर्ती पूर्व प्रशिक्षण के लिए यूथ फाउंडेशन द्वारा राज्य के अलग-अलग जनपदों में सेलेक्शन कैंप आयोजित किए। जिसमें कुल 2269 बालिकाओं का रजिस्ट्रेशन किया गया। इनमें से अभी तक 607 बालिकाओं का चयन प्रशिक्षण के लिए किया गया है। देहरादून के भगवानदास इंजीनियरिंग काॅलेज बालावाला और श्रीनगर (चौरास) में करीब 300-300 के बैच में इन बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। यूथ फाउंडेशन के संस्थापक कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि अब प्रदेश की बेटियां भी देश की रक्षा करेंगी। भर्ती कैंप में पहुंच रही इन बालिकाओं में देश के प्रति अलग ही जुनून है। प्रशिक्षण केन्द्र में बालिकाओं को भा...