बिना जनसुनवाई के अतिक्रमण ध्वस्तीकरण का विरोध
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी का वरिष्ठ नेतागणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जनहित की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुलाकात कर प्रदेश में बिना जनसुनवाई के किये जा रहे अतिक्रमण के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के विरोध, सूबे में निकाय चुनाव को समय पर कराये जाने की मांग के साथ विभिन्न जनसमस्याओं पर पार्टी का पक्ष रखते हुए सकारात्मक कार्यवाही का अनुरोध किया।इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्यक्ष, पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल, विधायक मनोज रावत, पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी, राजकुमार, महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, पूर्व महानगर अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान,प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना,प्रभुलाल बहुगुणा,गोदावरी थापली,याकुब सिदकी,सुरेन्द्र रांगड,जिला अध्यक्ष टिहरी सूरज राणा ,पीसीसी सदस्य शान्ति प्रसाद भट्ट ,नरेंद्र चंद रमोला ,पूर्व जेष्ट प्रमुख साहब सिंह सजवाण ,राजेंद्र डोभाल ,महिला कांग्रेस अध्यक्ष दर्शनी रावत , आशी रावत ,राकेश राणा एवं पूर्व प्रमुख विजयलक्ष्मी थलवाल आदि मौजूद रहे ।