पुलिस ने महिलाओं को सम्मोहित करने वाले गैंग को किया गिरफ्तार
थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में विगत माह में अकेली महिलाओं के साथ भीड़- भाड़ वाले इलाके पलटन बाजार तहसील चौक सब्जी मंडी तथा घंटाघर आदि स्थानों पर अज्ञात गिरोह द्वारा सम्मोहित कर ठगी करने की घटनाएं हो रही थी। उक्त गिरोह के द्वारा भोली-भाली महिलाओं से अकेले में जेवरात उतरवा कर या उनके पैसे ले जाकर घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था। जिससे जनता में भय का माहौल व्याप्त हो गया था। उजत ठगी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम का गठन किया गया। उक्त टीमों द्वारा अभियुक्तों की तलाश हेतु आस पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाला गया व मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। पुलिस द्वारा किये जा रहे प्रयासों के फलस्वरूप पुलिस टीम द्वारा उक्त सम्मोहित करने वाले गैंग को आईएसबीटी के पास से गिरफ्तार किया गया। जिनके द्वारा पूछताछ में बताया गया कि यह हमारा पुश्तैनी काम है। हम लोग किसी अकेली महिलाओं को बातों ही बातों में फंसा कर उसके ऊपर देवताओं की कृपा आने की बात कहकर उससे सोने के आभूषण उतरवा कर...