मुख्यमंत्री के दखल के बाद समाप्त हुआ विधायक विवाद
देहरादून – भाजपा विधायक कुँवर प्रणव चैम्पियन व देश राज कर्णवाल के बीच पिछले कुछ दिनों से चल रहा विवाद मुख्यमंत्री के दखल के बाद समाप्त हो गया आखिर इस लड़ाई का निष्कर्ष क्या निकला और मुख्यमंत्री ने पहले ही क्यों नहीं इस मामले में दोनों विधायकों से बात की अब जबकि लोकसभा चुनाव उत्तराखंड में समाप्त हो गए हैं तो दोनों विधायकों में भी सुला हो गई है। जहाँ दोनों विधायकों को स्पष्ट रूप से हिदायत दी गई है कि वे भविष्य में पार्टी अनुशासन के विपरीत कोई कार्य नहीं करेंगे वहीं विधायकों ने परस्पर विवाद को समाप्त मानते हुए मिलकर कार्य करने का वायदा किया।मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा दोनो विधायकों कुँवर प्रणव चैम्पियन व देश राज कर्णवाल को अपने आवास पर बुलाया गया। इस अवसर पर हुई बैठक में भाजपा प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल भी उपस्थित थे। बैठक में पूरे प्रकरण पर मुख्यमंत्री ने गहरी नाराज़गी दिखाई । बैठक में दोनो विधायकों को स्पष्ट हिदायत दी गई कि वे ऐसा कोई कार्य नहीं करेंगे जो पार्टी के अनुशासन के विपरीत हो। बैठक में दोनो विधायकों ने परस्पर विवाद को समाप्त मानते सौहार्द...