Posts

Showing posts from April 18, 2019

मुख्यमंत्री के दखल के बाद समाप्त हुआ विधायक विवाद

Image
देहरादून – भाजपा विधायक कुँवर प्रणव चैम्पियन व  देश राज कर्णवाल के बीच पिछले कुछ दिनों से चल रहा विवाद मुख्यमंत्री के दखल के बाद समाप्त हो गया आखिर इस लड़ाई का निष्कर्ष क्या निकला और मुख्यमंत्री ने पहले ही क्यों नहीं इस मामले में दोनों विधायकों से बात की अब जबकि लोकसभा चुनाव उत्तराखंड में समाप्त हो गए हैं तो दोनों विधायकों में भी सुला हो गई है। जहाँ दोनों विधायकों को स्पष्ट रूप से हिदायत दी गई है कि वे भविष्य में पार्टी अनुशासन के विपरीत कोई कार्य नहीं करेंगे वहीं विधायकों ने परस्पर विवाद को समाप्त मानते हुए मिलकर कार्य करने का वायदा किया।मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा दोनो विधायकों  कुँवर प्रणव चैम्पियन व देश राज कर्णवाल को अपने आवास पर बुलाया गया। इस अवसर पर हुई बैठक में भाजपा प्रदेश महामंत्री  नरेश बंसल भी उपस्थित थे।  बैठक में पूरे प्रकरण पर मुख्यमंत्री ने गहरी नाराज़गी दिखाई । बैठक में दोनो विधायकों को स्पष्ट हिदायत दी गई कि वे ऐसा कोई कार्य नहीं करेंगे जो पार्टी के अनुशासन के विपरीत हो। बैठक में दोनो विधायकों ने परस्पर विवाद को समाप्त मानते सौहार्द पूर्ण तरीक़े से का

असहाय एवं दरिद्र लोगों की सेवा ही हमें ईश्वर से मिलाती हैं-राज्यपाल

Image
हल्द्वानी–प्रदेश की राज्यपाल  बेबी रानी मौर्य ने हनुमान धाम प्रांगण अंजनीग्राम मे श्री हनुमान धाम परिवार की ओर से आयोजित हनुमान जन्मोत्सव के दो दिवसीय महाकुम्भ के अवसर पर कहाकि असहाय एवं दरिद्र लोगों की सच्ची सेवा ही हमें ईश्वर से मिलाती है। सेवा, समर्पण, दयालुता जीवन के वह तत्व हैं जो हमें श्रेष्ठता प्रदान करते है। उन्होने हनुमान धाम पहुंचकर अंजनी पुत्र हनुमान की विधिवत् पूजा अर्चना भी की। उन्होने कहा श्री हनुमान इस कल्युग के जीवित जाग्रत देवता हैं वह अजर अमर है भक्तो के कष्टों एवं संकटों का निवारण करने वाले हैं इसलिए  उन्हें संकट मोचन कहा जाता है। उन्होने कहा सेवा समर्पण भक्ति का भाव एवं गुण से दृष्टिगोचर होता है हमें चाहिए कि हम श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर उनके इन गुणोें को आत्मसात करते हुये समाज व देश के साथ ही गरीबों की भी सेवा करें। उन्होने हनुमान सेवा ट्रस्ट की ओर से हनुमान धाम परिसर में बनाये जा रहे दिव्यांग सेवा केन्द्र की प्रशंसा करते हुये कहा कि दिव्यांगों की सेवा के लिए यह पहल काफी अनुकरणीण एवं प्रशंसनीय है। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य द्वारा श्री हनुमान धाम परिसर मे